Views of MewarTimes

खबर






अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हेल्थ टॉक का आयोजन

150 महिला कांस्टेबलों रही उपस्थित

08/03/2024 - उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन विश्व भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे महिलाओं को तमाम तरह की होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं, जीवन में आने वाले चैलेंज और महिलाओं के लिए प्रगति के मार्ग, इन तमाम सारे बिंदुओं पर विश्व भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी के मद्देनजर पारस हेल्थ, उदयपुर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीबन 150 महिला कांस्टेबल उपस्थिति रही और साथ ही सहायक अधीक्षक अधिकारी, गोपाल स्वरूप मेवाड़ इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम पारस हेल्थ, उदयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें महिला कांस्टेबलों को फिजिकल एक्टिविटी के साथ स्वास्थ्य से संबंधित तमाम तरह की जानकारियां दी गई और साथ ही करीबन 150 महिला कांस्टेबलों के नि:शुल्क स्क्रीनिंग टेस्ट भी किए गए। उन्हें पीसीओडी, पीसीओएस, ब्रेस्ट कैंसर, मेंटल हेल्थ वह अनेक प्रकार की होने वाली समस्याओं को लेकर जागरूक किया गया। जिससे इस प्रकार की समस्याओं का जल्द से जल्द इलाज किया जा सके।
पारस हेल्थ, उदयपुर द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में आईं महिला कांस्टेबलों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित कई प्रकार की जानकारियां मिली, खासकर ऐसी बीमारियां जिनके प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है।


By : Sameer Banerjee

विज्ञापन