Views of MewarTimes

खबर






18 जनवरी तक चलेगा निःशुल्क संगीत साधना शिविर

1 से 3 बजे तक देहलीगेट रामकुटिया परिसर में
संगीत प्रेमियो को अधिक से अधिक संगीत से जोड़ना

15/01/2018 - उदयपुर। अर्बुदा कला मन्दिर संगीत एवं योग प्रशिक्षण संस्थान की ओर से मकर संक्रान्ति के पावन दिवस पर पाॅंच दिवसीय निःशुल्क संगीत साधना शिविर का आयोजन 18 जनवरी तक दिन में 1 से 3 बजे तक देहलीगेट चैराहा स्थित रामकुटिया परिसर में चल रहा है। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि शिविर के दौरान संगीत साधकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत गायन, गीत, तबला, ढोलक, हारमोनियम, बांसुरी, माउथ आॅॅर्गन, वायलिन, आॅर्गन, कोंगो, स्पेनिश गिटार, बाॅलीवुड सॉन्ग आदि से संबंधित विषयों की निःशुल्क जानकारी, कैरियर को लेकर आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होनें बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य संगीत प्रेमियो को अधिक से अधिक संगीत से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित करना और युवाओं में धैर्य का विकास करना है। साथ ही शिविर में संगीत द्वारा तनाव मुक्ति एवं एवं विभिन्न रागों द्वारा रोगोउपचार की जानकारी प्रदान की जा रही है।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन