Views of MewarTimes

खबर






हेड इंजरी अवेयरनेस पर हेल्थ टॉक का आयोजन

20/03/2024 - उदयपुर। पारस हेल्थ, उदयपुर ने वर्ल्ड हेड इंजरी अवेयरनेस डे पर हेड सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उदयपुर यातायात पुलिस के साथ मिलकर हेल्थ टॉक का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ. जुल्फिकार काजी, डीवाईएसपी ट्रैफिक, उदयपुर, नेत्रपाल सिंह और पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. एबेल जॉर्ज रहे। कार्यक्रम में उदयपुर यातायात पुलिस कर्मियों के साथ करीबन 20 मरीजों और उनके परिजनों ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में हेड सेफ्टी के महत्व को समझाते हुए पारस हेल्थ, उदयपुर ने डॉ. जुल्फिकार काजी, डीवाईएसपी ट्रैफिक, उदयपुर, नेत्रपाल सिंह द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों को राजस्थान पुलिस के लोगो बने हेलमेट भेंट किए और मरीजों को फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. एबेल जॉर्ज, डॉ. अजित सिंह, डॉ. तरुण माथुर, डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ द्वारा हेलमेट भेंट किए और हेड सेफ्टी का संदेश दिया। अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत पारस हेल्थ उदयपुर के न्यूरो साइंस डिपार्टमेंट डॉ. अजित सिंह, सीनियर कंसल्टेंट, न्यूरो सर्जरी, डॉ. तरुण माथुर, सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी और डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ, कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी ने मिलकर हेल्थ टॉक का संचालन किया साथ ही यातायात पुलिसकर्मियों और मरीजों को हेड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान हेड इंजरी सर्वाइवर और कुछ पेशेंट्स से हेड सेफ्टी के बारे में चर्चा की गई और उनके अनुभव साझा किए गए।


By : Meena Bapna

विज्ञापन