Views of MewarTimes

खबर






उदयपुर में पंजाब केसरी का शुभारंभ: शहर को मिला नया समाचार पत्र

इंद्रप्रस्थ कॉम्प्लेक्स देहलीगेट कार्यालय से होगा संचालन

18/04/2024 - उदयपुर। उदयपुर संभाग के मीडिया परिदृश्य में राष्ट्रीय समाचार पत्र पंजाब केसरी ने उदयपुर संस्करण का चैत्र नवरात्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी के शुभ अवसर पर विधिवत शुभारंभ किया।
पंजाब केसरी समूह के वरिष्ठ सदस्यों अकु श्रीवास्तव, विक्रमजीत शर्मा, रघु आदित्य और सुभाष शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रिंटिंग प्रेस का स्विच ऑन कर प्रकाशन का शुभारंभ किया। पंडित शंभू शंकर आमेटा ने पूर्ण विधि-विधान से पूजा संपन्न करवाई।
शुभारंभ समारोह में कई वरिष्ठ जर्नलिस्ट राकेश शर्मा राजदीप, राजेश वर्मा, कौशल मूंदड़ा, गोपाल लोहार, महिपाल शर्मा, ओमपाल सीलन, दिग्विजय जैन, अर्जुन सिंह, सीटीपी इंजीनियर सौरित शर्मा, अनिल बोगा, मोनोग्राफ इंजीनियर सीडी लोहार, एनके शर्मा, मदन लाल, सुरेन्द्र पाल सिंह, सुरेश कुमार, आईटी इंजीनियर सम्मी मल्हौत्रा, रोहित कुमार, राकेश कुमार, लक्का सिंह चौहान, पीयूष यादव, छगन गमेती, नारायण बंजारा और शंभू गमेती भी उपस्थित थे।
पंजाब केसरी का उदयपुर संस्करण 76, इंद्रप्रस्थ कॉम्प्लेक्स, थर्ड फ्लोर, दिल्ली गेट-शास्त्री सर्कल मार्ग पर स्थित एक सुविधाजनक कार्यालय से संचालित होगा। प्रिंटिंग प्रेस प्लांट सुखेर औद्योगिक क्षेत्र में जगत विजय प्रिंटर्स के नाम से स्थापित किया गया है। रामनवमी के अवसर पर पंजाब केसरी उदयपुर संस्करण के पहले अंक की प्रतियां शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में प्रेषित की गईं।
यह नया संस्करण उदयपुर के मीडिया परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शहरवासियों और उनके शहर की खबरों के बीच मजबूत संबंध को बढ़ावा देगा।


By : Meena Bapna

विज्ञापन