Views of MewarTimes

खबर






राजस्थान बाल कल्याण समिति के संस्थापक की जयन्मी मनाई

राजस्थान बाल कल्याण समिति की स्थापना 1981 में की
संस्था को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त

02/02/2018 - उदयपुर। राजस्थान बाल कल्याण समिति झाड़ोल मुख्यालय पर संस्था के संस्थापक युग पुरूष एवं जन-जन के प्रेरणा स्त्रोत पं. जीवतराम शर्मा की जयन्ती को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक ए.के.सिंह ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि राजस्थान बाल कल्याण समिति को नाबार्ड द्वारा राजस्थान राज्य अन्तर्गत सबसे अधिक अनुदान अब तक दिया गया है तथा पार्टनरशीप उत्तरोत्तर आगे बढऩे हेतु शुभकामनाऐं दी साथ ही बाबुजी के प्रयासो एवं योगदान को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के मुख्य संरक्षक स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती एवं हिम्मतदेवी शर्मा ने बताया कि बाबुजी का जन्म 2 फरवरी 1931 को झाड़ोल तहसील के मगवास गॉव में हुआ और कठिन परिश्रम एवं लम्बी यात्रा के पश्चात् जुलाई 1981 में राजस्थान बाल कल्याण समिति की स्थापना की। संस्था की वर्तमान में 7 विद्यालय, 11 महाविद्यालय, 13 छात्रावास, 4 कौशल विकास केन्द्र एवं 641 गॉवों में भारत सरकार, राजस्थान सरकार, नाबार्ड आदि संस्थाओं के माध्यम से राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं गुजरात के 23 जिलो में कार्यरत है। संस्था को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त हुए है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा संचालित इकाईयों का अवलोकन किया, साथ ही शैक्षणिक परिसर आवासीय विद्यालय बीड़ा में एस.यू.पी.डब्ल्यू शिविर, राजस्थान बाल विद्या मंदिर उमावि., राजस्थान पब्लिक स्कूल द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान नाबार्ड के सहयोग से छाली कलस्टर के 500 किसानों हेतु 4 करोड़ की वाड़ी परियोजना का शुभारम्भ, हिंदुजा फाउण्डेशन छात्रवृत्ति योजना, रविनगु्रप द्वारा जे.आर. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज लाईब्रेरी, जे.आर. फाउण्ड़ेशन का शुभारम्भ किया गया। साथ ही पं. जीवतराम शर्मा की स्मृति मे केलेण्डऱ, नाबार्ड वाड़ी परियोजना मोरवल कलस्टर एवं सुरजगढ़ का केलेण्डऱ विमोचन किया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्र जो कि सेवारत है और जो उच्च अध्ययन की तैयारी में है, ऐसे 58 प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया, साथ ही नाबार्ड द्वारा वित्त पोशित मोरवलवाड़ी परियो


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन