Views of MewarTimes

खबर






लायंस क्लब उदयपुर द्वारा पूर्व अध्यक्षों का सम्मान

लायंस क्लब की स्थापना 1966 मे हुई
26 पूर्व अध्यक्षों को ऊँचाईयां प्रदान करने के लिए सम्मानित किया

03/02/2018 - उदयपुर। लायंस क्लब उदयपुर द्वारा सेक्टर 4 स्थित लायंस सेवा सदन मे पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान 26 पूर्व अध्यक्षों को अपने सेवा कार्यो से लायंस क्लब को ऊँचाईयां प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पास्ट मल्टीपल कॉंसिल चेयरमैन लॉ. अरविन्द शर्मा ने सभी सम्मानित अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि लायंस क्लब की स्थापना 1966 मे हुई और इन 50 सालों मे क्लब ने अपने सेवा कार्यो से विश्व पटल पर सेवा संस्थानों मे सर्वोच्च स्थान बनाया है। शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब ने सेवा कार्यो मे एक स्वर्णिम इतिहास रचा है। कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रांतपाल लॉ. अनिल नाहर ने कहा कि लायंस क्लब अपने स्थाई प्रोजेक्ट के रूप मे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण सहित कई क्षैत्रों मे कार्य कर रहा है। क्लब द्वारा संभाग के सबसे बडे महाराणा भुपाल अस्पताल मे डायलसिस मशीन भेंट, क्लब द्वारा गोद लिये गये धोल की पाटी स्कूल का स्र्वागिण विकास, रेल्वे स्टेशन पर आरओ प्लांट और ग्रेनाईट बेंचें, शहर मे जगह- जगह प्याऊ लाखों के सेवा कार्य वर्ष भर चलते रहते है। लायंस क्लब अध्यक्ष लॉ. किशोर कोठारी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्षों के सम्मान से हमे काफी ऊर्जा मिली है, साथ ही इन सभी अध्यक्षों के लायंस क्लब से जुडे सेवा कार्यो के अनुभवों से हमे आगे निरन्तर काम करने मे बेहद सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम के अंत मे क्लब की महामंत्री लॉ. किर्ति जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन