Views of MewarTimes

खबर






बिल गेट्स की संस्था रोटरी को 2600 करोड़ रूपए देंगी: पटेल

रोटरी अब निरक्षरता पर काम कर रही है
76 प्रतिशत एडल्ट साक्षर, जबकि 24 प्रतिशत अभी भी निरक्षर

22/02/2018 - उदयपुर। रोटरी प्रान्तपाल मौलीन पटेल ने कहा कि रोटरी ने भारत को पोलियों को मुक्त करानें में सबसे बड़ा योगदान दिया है विश्व भी पोलियों मुक्त होने की ओर अग्रसर है। मौलीन पटेल ने कहा कि पांच वर्षो के भीतर बिल गेट्स की संस्था रोटरी को 2600 करोड़ रूपए देंगी। रोटरी पोलियो के अलावा अब निरक्षरता पर काम कर रही है जिससे टीच नाम दिया गया है। एडल्ट साक्षरता के आंकड़ों के अनुसार 76 प्रतिशत एडल्ट साक्षर हैं जबकि 24 प्रतिशत अभी भी निरक्षर हैं। रोटरी एडल्ट शिक्षा पर खासा जोर दे रही है, जिसमें सामान्य श्रेणी का साक्षर बना कर बाकायदा उनका एक्जाम भी लिया जाएगा। उन्होेंने बताया कि रोटरी ने पिछले साल 558 स्कूलों में टॉयलेट, बाथरूम और हैण्डवॉश स्टेशन बनाने, स्वच्छ पेयजल के लिए राजस्थान सरकार के साथ एमओयू साईन किया था जिनमें से अभी तक लगभग 125 स्कूलों में कार्य पूर्ण हो चुका है और बाकी का कार्य भी समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा। क्लब अध्यक्ष डाॅ.एन के. धींग ने बताया कि क्लब इस कम्प्यूटर युग में प्रौढ़ लोगो को कम्प्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण के अलावा इसी सत्र में निकटवर्ती नाई गांव स्थित राजकीय चिकित्सालय में 35 लाख की लागत से रोटरी इन्टरनेशनल की मेचिंग ग्रान्ट के सहयोग से एनआईसीयू एवं ओटी बनाया जायेगा। इस अवसर पर रोटरी मीरा क्लब अध्यक्षा डाॅ.ममता धूपिया ने अब तक किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी, जिसे प्रान्तपाल ने मुक्तकंठ से सराहा। समारोह में पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, डाॅ.सीमासिंह, ब्रजराज राठौड़, पुष्पा कोठारी, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, मोनिका सिंघटवाड़िया सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन