Views of MewarTimes

खबर






उदयपुर से लगभग 10 हजार लाभार्थी जाएंगे जयपुर

फ्लेगशिप योजनाओँ से लाभ प्राप्त करने वाले भाग लेगे

29/06/2018 - उदयपुर। प्रधानमंत्री मोदी के 7 जुलाई को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जिले से लगभग 10 हजार लाभार्थी जयपुर जाएंगे। विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के इन लाभार्थियों का चिन्हीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द लाभार्थियों की सूची बनाएं।
जिला कलक्टर ने बताया कि ऐसा संभवतः पहली बार है कि विभिन्न राजकीय योजनाओं के लाभार्थियों की राज्य स्तरीय सभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे और योजनाओं से मिले फायदों के बारे में उनसे सीधा संवाद करेंगे। फ्लेगशिप योजनाओँ से लाभ प्राप्त करने वाले जिले के चुनिंदा निवासियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी बात प्रधानमंत्री के समक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि जिला परिषद सीईओ कमर चौधरी को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन छोगाराम देवासी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत इस कार्य में उनका सहयोग करेंगे। जिसमे उज्ज्वला योजना के 1500, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 2000 व शहरी के 300, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के 500, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना, स्कूटी वितरण योजना केे 200, पालनहार योजना के 1000, तीर्थयात्रा योजना के 100, श्रमिक कार्ड योजना के 1500, स्किल इंडिया के 300, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ग्रामीण के 300, मुद्रा योजना के 2000 एवं कृषि ऋण माफी योजना के 100 लाभार्थियों को जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। लाभान्वितों की संख्या काफी बड़ी है जिनमें से लगभग 10 हजार लाभार्थियों का कार्यक्रम हेतु चिन्हीकरण किया है।


By : Sourabh Ojha

विज्ञापन