Views of MewarTimes

खबर






राजस्थान सरकार ने भारती फाउंडेशन को शिक्षा विभूषण पुरस्कार से सम्मानित

देहात में 22,000 से अधिक ग्रामीण बच्चें और 700 शिक्षक लाभान्वित
पुरस्कार हमारे कर्मचारियों की मेहनत का साक्ष्य: विजय चड्डा

29/06/2018 - उदयपुर। आज भारती फाउंडेशन को, जो भारती एंटरप्राइजिस की लोकोपकारी संस्था है, प्राथमिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिष्ठित शिक्षा विभूषण से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार, फाउंडेशन को 134 सरकारी स्कूलों में सुधार लाने के लिए प्रदान किया गया है, जिससे राजस्थान देहात में 22,000 से अधिक ग्रामीण बच्चें और 700 शिक्षक लाभान्वित हुए हैं। इसके अतिरिक्त, फाउंडेशन ने 20,000 से अधिक स्कूल-से-बाहर बच्चों को निवारक पाठ्यक्रम पढ़ाने के बाद उन्हें आयु-उपयुक्त ग्रेडों में लाकर मुख्यधारा में भी शामिल किया है। हाल ही में, राजस्थान सरकार ने बाड़मेर जिले (छोहतन, सिंधारी और रामसर) और सवाई माधोपुर जिले (चौथ का बरवारे, बोनली और सवाई माधोपुर) में 6 ब्लाकों को स्कूल-से-बाहर बच्चों से मुक्त घोषित किया है। इस अवसर पर विजय चड्डा, सीईओ भारती फाउंडेशन का कहना था यह *प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करके हम सम्मानित हुए हैं और राजस्थान सरकार के आभारी हैं जिनकी सहायता से इस प्रोग्राम ने एक शानदार सफलता प्राप्त किया है। यह पुरस्कार हमारे कर्मचारियों की मेहनत का साक्ष्य है और अल्पसुविधा-प्राप्त बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए फाउंडेशन के मिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दुबारा से पुष्ट करता है। उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराकर, यह फाउंडेशन राजस्थान राज्य में संचयी रूप से 60,000 से अधिक अल्पसुविधा-प्राप्त ग्रामीण विद्यार्थियों पर गहरा प्रभाव डाल रही है। फाउंडेशन की शैक्षणिक पहलों से 34 ब्लॉकों में 1326 स्कूलों / केन्द्रों में 1200 से अधिक शिक्षकों को भी लाभान्वित किया हैं, जिससे उन्हें उत्कृष्टता हासिल करने में सहायता मिली है।


By : Sourabh Ojha

विज्ञापन