Views of MewarTimes

खबर






कमलेश के अद्भुत केश विन्यास ने बढ़ाया देश का मान

- एशिया पेसिफिक में पहले स्थान पर रहे
विश्व के लगभग 115 नामचीन हेयर स्टाइलिस्ट्स ने हिस्सा लिया

13/07/2018 - उदयपुर। अपनी अद्भुत केश विन्यास तकनीक से दुनियाभर के विशेषज्ञों को अचंभित करते हुए राजस्थान उदयपुर के कमलेश सेन (चेम्पियन) पेरिस में हुई ओएमसी ग्लोबल हेयर स्टाइलिस्ट, 2018 ऑनलाइन हेयर कट फोटोग्राफी प्रतियोगिता के जेंटस फेड हेयर कट वर्ग में न सिर्फ टॉप-5 में जगह बना देश का नाम रोशन किया बल्कि पूरे एशिया पेसिफिक क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया है। गुरूवार को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी यथा जमनेश सेन, शंभूलाल सेन, अशोक पालीवाल, मंजू शर्मा, आशा कालरा, नंदा भाटिया एवं दुर्गेश सेन ने एशिया पेसिफिक फेड हेयर कट विजेता कमलेश सेन का सम्मान किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता में कमलेश सेन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के कई देशों के दिग्गज हेयर स्टाइलिस्ट ने हिस्सा लिया था जिनमें से विशिष्ट प्रतिभा के धनी कमलेश सेन को ओवरऑल पांचवी पोजीशन मिली। सबसे खास बात यह रही कि भारत ही नहीं पूरे एशिया पेसिफिक में यह खास मुकाम कमलेश सेन ने ही हासिल किया। इस प्रतियोगिता में विश्व के लगभग 115 नामचीन हेयर स्टाइलिस्ट्स ने हिस्सा लिया जिनके बीच हर स्तर पर बहुत की कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अपनी सफलता से बेहद खुश कमलेश सेन ने बताया कि इस विश्व स्तरीय प्रतिष्ठित स्पर्धा में उदयपुर से उनके साथ अनिल सेन, श्वेताशा पालीवाल, पुष्कर सेन और बेंगलूरू से अली हसन आदि ने भी अलग-अलग श्रेणियों मे हिस्सा लेकर अपने हुनर का कमाल दिखाया। यह प्रतियोगिता 1 फरवरी, 2018 से प्रारंभ होकर 30 जून, 2018 को संपन्न हुई और इसका परिणाम 30 जून को घोषित किया गया। इसमें कमलेश सेन ने पूरे एशिया पेसिफिक में पहला स्थान प्राप्त कर देश को गौरवान्वित किया।


By : Vinita Talesra

विज्ञापन