Views of MewarTimes

खबर






इंटरनेट सेवाएं 14 और 15 जुलाई को उदयपुर में बंद रहेगी

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को देखते हुए सेवाएंं बंद
उदयपुर में 24 परीक्षा सेंटर्स पर एग्जाम होगा

13/07/2018 - उदयपुर। पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को देखते हुए 14 और 15 जुलाई को इंटरनेट सेवाएंं बंद रहेंंगी। उदयपुर शहर, देबारी, डबोक, उमरडा में सुबह 8 से 5 बजे तक नेट बंद रहेगा । परीक्षा में नक़ल रोकने को लेकर ये कदम उठाया गया है। संभागीय आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। वहींं ,पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैंं। उदयपुर में 24 परीक्षा सेंटर्स पर एग्जाम होगा जहां पर 14 और 15 जुलाई को चार पारियों में 56 हजार 928 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। नकल रोकने के लिए सुरक्षा ऐसी की गई है कि परीक्षा सेंटर पर परिंदा भी पर नही मार पाएगा। सुबह पेपर शुरू होने से आधा घंटे पहले सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया जाएगा उसके बाद सेंटर लॉक कर दिया जाएगा जो एग्जाम खत्म होने पर ही खुलेगा। परीक्षा को लेकर एग्जाम सेंटर पर जेमर लगाए गए हैंं । सेंटर पर बिना कार्ड धारी पुलिसकर्मी तक प्रवेश नही कर पाएगा। एग्जाम शुरू होने से पहले सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। किसी भी केन्द्राधीक्षक,स्टाफ कर्मचारी या फ्लाइंग स्क्वायड के पास मोबाइल नही रहेगा। इस परीक्षा को निपटाने के लिए 500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किए गए है। एएसपी मुख्यालय ब्रृजेश सोनी ने पुलिस लाइन कॉफ्रेंस हॉल में बैठक लेकर तमाम एएसपी,डिप्टी,सीआई,एएसआई लेवल के अधिकारियों को सुरक्षा बंदोबस्त संबंधित निर्देश दिए।


By : Sourabh Ojha

विज्ञापन