Views of MewarTimes

खबर






पैसिफिक के छात्रों के परिधान पहन रैंप पर उतरे देश के जाने माने मॉडल्स

एल्युमिनेटी-2018 में ट्रेंडीडिजाइनर परिधानों से रूबरू हुए उदयपुराईट्स
गगन कुमार थे शो के कोरियोग्राफर एवं डिजाइनर
लॉ रोजा-मीलिट्री प्रिंट, राजस्थानी और क्लासी मैसी थीम पर फैशन शो

16/07/2018 - उदयपुर। पैसिफिक विश्ववविद्यालय के पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मॉस कम्युनिकेशन की ओर से रविवार को सुखाडिय़ा रंगमंच टाउन हॉल में वार्षिक समारोह एल्युमिनेटी-2018 फैशन शो आयोजित किया गया। शो के दौरान देश के ख्यातनाम मॉडलों ने पीआईएफटी के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गये लॉरोजा, हिलटॉप, राजस्थान रॉयल्स और क्लासी मैसी थीम पर परिधान पहन कैटवॉक किया। फैशन शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री राइमा सेन, फिल्म निदेशक आर्यमन रामसे, लीला देवी अग्रवाल, पाहेर के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर शीतल अग्रवाल ने किया। प्रारंभ में पेसिफिक के विद्यार्थीयों ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। शो के कोरियोग्राफर एवं डिजाइनर गगन कुमार थे।
स्वागत करते हुए पेसिफिक विश्ववविद्यालय के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल ने कहा कि उदयपुर में फैशन को लेकर खासा टेलेंट है। जरूरत है तो सिर्फ उसे तराशने की। संस्थान के विद्यार्थीयों ने इस समारोह को लेकर एक माह पूर्व ही तैयारी शुरू कर दी थी जो आज रंग लाई है। पीआईएफटी की हमेशा यह कोशिश रहेगी कि वे विद्यार्थीयों को बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध कराएं। समारोह में सबसे पहले गुलाब और गुलकंद से प्रेरित थीम ला रोजा पर आधारित परिधानों का प्रदर्शन किया गया जिसमें छात्रों ने गुलाब की पंखुडिय़ों के आकार और टीन और टोन को इस्तेमाल करते हुए आकषक डिजायनर वस्त्र पहने जब मॉडल्स रैंप पर उतरी तो सभी ने उनका स्वागत तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ किया। इसके बाद हिलटॉप राउण्ड में मिलिट्री प्रिन्ट और रंगों का प्रयोग किये हुए परिधानों बारी थी जिन्हें विद्यार्थियों ने गतिशील और प्रभावशाली बनाने के लिए फूलों और रफल्स जैसे तत्वों का प्रयोग कर कमाल के संयोजन से तैयार किया, इन परिधानों को प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। रणबंका और हंसमत पगली फिल्म के बाल कलाकार अव्य अग्रवाल ने शो में एबीसीडी फिल्म के गीत बेजुबां पर डांस की धमाकेदार प्रस्तुति दी और रैम्प पर वॉक कर सभी की तालियां बटोरी।
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स राउण्ड में राजस्थान की विभिन्न शहरों और संस्कृतियों से प्रेरित परिधानों को प्रस्तुत किया गया। इसमें कपड़ों पर कांच एवं गोटा पत्ति का उपयोग किया गया। मॉडल्स ने पारंपरिक प्रिंट लहेरिया और बंधेज का उपयोग कर राजस्थान की संस्कृति को प्रस्तुत किया जिसे सभी की सराहना मिली।
सभी राउंड में ज्वेलरी सेटअप और मैकअप को लेकर खासी मेहनत दिखाई दी जिसने दर्शकों को ज्वेलरी में ताजापन का अहसास करवाया। शो के कोरियोग्राफ्रर डिजाइनर गगन कुमार थे। उन्होंने थीम बेस्ड और परंपरागत कोरियोग्राफी के साथ ड्रामा, इमोशन को जीवंत करते हुए लाइट और म्युजिक का शानदार इस्तेमाल किया। डिजाइनर गगन कुमार के निर्देशन में पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मॉस कम्युनिकेशन के विद्यार्थीयों ने लेटेस्ट और ट्रेंडी परिधानों से रू-ब-रू करा फैशन को जीवंत कर दिया। इस दौरान विद्यार्थीयों की एक के बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दशकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
समारोह में बेस्ट स्टूडेंट्स का अवार्ड हीना लोढ़ा, गिरीजाती राजू, हर्ष तेवानी, वसंत माली, शगून माहेश्वरी, अशिया खान, आंचल चुघ, सृष्टि पुरोहित, मोहम्मद आसेफ को दिया गया। संचालन पीआईएफटी के आंचल चुघ एंव अलीशिया मैसी ने किया। एल्युमिनेटी-2018 फैशन शो में इंस्टीट्यूट के छात्रों ने शीतल अग्रवाल के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों में अपनी छाप छोड़ी।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल, शीतल अग्रवाल एवं अतिथियों ने फैशन शो के दौरान बेस्ट डिजाइनर फिमेल राउंड में प्रथम आंचल चुघ एवं देशना पीतलिया को, द्वितीय शगून माहेश्वरी एवं तृतीय अमिशा पारदिया रही। बेस्ट डिजाइनर मेल राउंड में तृप्ति व्यास प्रथम एवं नेहा कुमारी को दिया गया। बेस्ट थीम अवार्ड में रॉयल राजस्थान व द्वितीय हिलटॉप को दिया गया। बेस्ट डिजाइनर किड्स राउंड में प्रथम दिव्य महात्मा व द्वितीय रश्मी बजाज को दिया गया। शो में पीआईएफटी फेकल्टी पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एण्ड मास कम्युनिकेशन की एडमिन हेड फातिमा ना$ज, फेकल्टी डिजायनर यशवंत कुमार जैन, मुकेशकुमार औदिच्य, आर्किटेक्ट हितेष मिस्त्री, प्रकृति दीक्षित पोरवाल, संगीता सिंघवी, राजेश्वरी लोढ़ा, सोनू सेठिया, राजेश शर्मा और प्रकाश शर्मा, कोमल सुखवानी, नाजनीन खान का विशेष योगदान रहा।


By : Sameer Banerjee

विज्ञापन