Views of MewarTimes

खबर






कैट रजिस्ट्रेशन 19 सितंबर तक किये जायेंगे

फाइनल ईयर कैंडिडेट्स भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
अभ्यर्थी के पास 50 फीसदी नंबर के साथ बैचलर्स डिग्री जरुरी

13/08/2018 - उदयपुर। प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्‍थान आईआईएम में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (कैट-2018) के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। स्टूडेंट्स 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस साल आईआईएम कोलकाता कैट एग्जाम कंडक्ट कर रहा है। यह परीक्षा 25 नवंबर पूरे देश में 147 सेंटरों पर होगी। फाइनल ईयर में शामिल या रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। महिला कैंडिडेट्स अपने शहर को भी सेंटर के रूप में चुन सकती हैं। बाकी कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर के रूप में 4 ऑप्शन चुन सकते हैं। इसमें परसेंटाइल परफॉर्मेंस के आधार पर स्टूडेंट्स आईआईएम अहमदाबाद, उदयपुर, अमृतसर, बेंगलुरू, कोलकाता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, सिरमौर, तिरुचिरापल्ली, विशाखापट्नम में प्रवेश ले सकते हैं। कैट एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास 50 फीसदी नंबरों के साथ या उसके समकक्ष सीजीपीए, एससी-एसटी, दिव्यांग के लिए 45 फीसदी के साथ बैचलर्स डिग्री होनी जरुरी है।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन