Views of MewarTimes

खबर






हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से वन विभाग करेगा 20,000 पौधों का वितरण

शहर को हरा-भरा बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु
हिन्दुस्तान जिंक की अनुकरणीय पहल

26/08/2018 - उदयपुर। उदयपुर शहर को हरा-भरा बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वर्षा ऋतु में हिन्दुस्तान जिंक व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिन्दुस्तान ज़िंक के सहयोग से 20,000 हजार पौधों का वितरण होगा। ज्ञातव्य रहे कि इस कार्यक्रम के तहत राजकीय एवं सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण हेतु अनेक संस्थाओं को 6000 से अधिक फलों एवं अन्य पौधे वितरण किये गये है। उदयपुर वन विभाग की शिल्पग्राम नर्सरी में पौधे वितरण के दौरान उदयपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सीसीएफ आई.पी.एस. मथारू, डीएफओ आर.के जैन, डीसीएफ नार्थ, ओ.पी. शर्मा एवं हिंदुस्तान जिंक के वी.पी. जोशी, सुनील वशिष्ठ, हंसा व्यास एवं निधि श्रीवास्तव उपस्थित रहे। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक की यह अनुकरणीय पहल उदयपुर को हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण संरक्षण एवं शहर की सुदरता को बढ़ाने और वृक्षारोपण के लिए समुदाय में जागरूकता लाने की दिशा में सराहनीय प्रयास है।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन