Views of MewarTimes

खबर






टोयोटा की इनोवा और फॉरच्यूनर में नई खासियतें शामिल

भारतीय बाजार में फॉरच्यूनर सम्मानित एसयूवी
पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि

03/09/2018 - उदयपुर। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज इनोवा क्रिस्टा का बेहतर रूपांतर और बेहतर फॉरच्यूनर पेश किया। 2005 में पेश किए जाने के बाद से एमपीवी वर्ग में इनोवा देश में अग्रणी रही है जबकि वाहनों के भारतीय बाजार में फॉरच्यूनर सम्मानित एसयूवी है। ग्राहकों की बदलती बढ़ती आवश्यकताओं के साथ चलते हुए इनोवा क्रिस्टा और इनोवा टूरिंग स्पोर्ट में सुरक्षा के क्षेत्रों में बेहतरी की गई है। बेहतर बनाए गए उत्पादों के बारे में बताते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा, 2005 में भारत में पेश किए जाने के बाद से ही इनोवा ने अपनी अग्रणी स्थिति कायम रखी है और इसे अक्सर सेगमेंट बनाने वाला कहा जाता है क्योंकि यह देश में पसंदीदा एमपीवी है। पिछले साल की तुलना में इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हम अपने ग्राहकों को उनके मजबूत सहयोग तथा इनोवा ब्रांड में भरोसा करने के लिए धन्यवाद देते हैं। टोयोटा में हम अपने ग्राहकों की आवाज सुनते हैं और लगातार बेहतर कार बनाने की कोशिश करते हैं। कई नई खासियतें शामिल करने के बाद हमें यकीन है कि ग्राहकों को गाड़ी चलाने का हमेशा आनंददायक और सुरक्षित अनुभव होगा। एसयूवी के बाजार में फॉरच्यूनर का प्रभुत्व 2009 में पेश किए जाने के समय से ही बना। नए बेहतर उत्पाद के बारे में बताते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा, फॉरच्यूनर सबसे लोकप्रिय वाहन के रूप में उभरा है और एसयूवी वर्ग में इसका प्रभुत्व है। अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मजबूतीए सडक़ पर आराम और ऑफ रोड शक्ति के लिए इसे अच्छी तरह जाना जाता है। दूसरी पीढ़ी के फॉरच्यूनर को सभी क्षेत्रों में इसके बेहतर ड्राइविंग डायनैमिक्स के लिए अपनी श्रेणी में बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा इसकी खास स्लीक और शक्तिशाली डिजाइन है। उन्होंने आगे कहा, टोयोटा में हमलोग कस्मटर फस्र्ट यानी ग्राहक सबसे पहले के दर्शन में विश्वास करते हैं और यह हमारे ग्राहकों की नई उभरती प्राथमिकताओं के क्रम में है। हम बेहतर रूपांतर पेश करते हुए खुशी महसूस करते हैं।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन