Views of MewarTimes

खबर






रिद्धि सिद्धि ट्रस्ट उदयपुर ने मुम्बई में दिए 15-15 हजार के ऋण

महिला सशक्तिकरण हेतु लोन मेले का आयोजन

04/09/2018 - उदयपुर। रिद्धि सिद्धि वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर और कल्याण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा महाराष्ट्र के कल्याण ईस्ट के मलंग रोड स्थित साईं मैरिज होल में महिला सशक्तिकरण हेतु भव्य लोन मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 20 महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 15- 15 हजार के ऋण दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन ललित तिवारी ने बताया की जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं से उन्हें सशक्त बना रहे हैं, इसी कड़ी में ट्रस्ट ने अपना एक योगदान देते हुए महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई है। कल्याण ट्रस्ट के चैयरमेन लेनिन मुरली ने बताया की कार्यक्रम के दौरान वृद्ध आश्रम के वृद्ध लोगों सहित 250 गरीब परिवारों को राशन सामग्री भी वहां प्रदान की गई ओर 500 निर्धन लोगो को भोजन करवाया गया। इसके साथ ही सरकार द्वारा मुख्य रूप से महिलाओ के लिए चलाई जा रही योजनाओं की पूर्ण जानकारी देकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज पूरे करने के लिए ट्रस्ट द्वारा सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में ट्रस्ट के ट्रस्टी ईशान पण्ड्या, हेमेंद्र सिंह रावल, ट्रस्ट के सदस्य मोहम्मद अब्बास नीलगर, अय्यूब मिरासी, सुहेल खान, मनीष चौरसिया, प्रवीण बैरवा, राम शर्मा आदि मौजूद थे।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन