Views of MewarTimes

खबर






रोबोटिक ईएनटी एवं हैड एण्ड नैक सर्जरी है चिकित्सा का भविष्य

रेाबोट मुश्किल और पारम्परिक सर्जरी केे लिए बेहतरीन विकल्प

14/09/2018 - उदयपुर। आधुनिक तकनीकों के विकास के साथ चिकित्सा एवं हेल्थकेयर क्षेत्र में बड़े बदलाव आ रहे हैं। आज जटिल बीमारियों के इलाज का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। इसी तरह का एक उदाहरण है सर्जन के द्वारा मुश्किल सर्जरी के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल। रोबोट्स की मदद से सर्जन बेहद सटीकता, निपुणता के साथ सर्जरी को सफलतापूर्वक कर पाते हैं। सीनियर कन्सलटेन्ट एवं रोबोटिक सर्जन, डिपार्टमेन्ट ऑफ ईएनटी एवं हैड एण्ड नैक सर्जरी, इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पीटल डॉ. कल्पना नागपाल ने रोबोटिक ईएनटी सर्जरी के बारे में बताते हुए कहा, रोबोट्स चिकित्सा जगत और सर्जरी का भविष्य हैं। आज रोबोट्स की मदद से हमें सर्जरी में बहुत अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। ये सर्जन की मदद करते हैं और मुश्किल सर्जरी को भी आसानी और सुरक्षा के साथ करने में मदद करते हैं। आमतौर पर हैड एवं नैक सर्जरी में बड़ी चीरे लगाने पड़ते हैं लेकिन रोबोटिक सर्जरी में इसकी ज़रूरत नहीं होती। मेडिकल रेाबोट मुश्किल और पारम्परिक सर्जरी केे लिए बेहतरीन विकल्प है।


By : Pramod Shrivastav

विज्ञापन