Views of MewarTimes

खबर






जीएसटी कर प्रणाली में इनपुट टैक्स क्रेडिट सबसे महत्वपूर्ण

19/09/2018 - उदयपुर। उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा फैडरेशन आॅफ इण्डियन एक्सपोर्ट आॅरगेनाईजेशन्स (फियो) एवं यस बैंक के संयुक्त तत्वावधान में यूसीसीआई में जीएसटी के तहत खातों को अंतिम रूप देना तथा करेन्सी रिस्क मैनेजमेन्ट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के आरंभ में यूसीसीआई अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने कहा कि वर्तमान में प्रत्येक व्यवसाय संगठन वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए खातों की पुस्तकों को अंतिम रूप देने और बैलेंस शीट की तैयारी में लगा हुआ है। यह वित्तीय वर्ष दो अप्रत्यक्ष कर प्रावधानों, पूर्व-जीएसटी (उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैट) और जीएसटी के बाद के समय में विभाजित है। जीएसटी कार्यान्वयन के बाद यह पहला वित्तीय वर्ष है अतः खातों की किताबों को अंतिम रूप देने और बैलेंस शीट की तैयारी करते समय जीएसटी कानून के तहत कानूनी प्रावधानों को समझना महत्वपूर्ण हो जाता है।
फैडरेशन आॅफ इण्डियन एक्सपोर्ट आॅरगेनाईजेशन्स के भूपेन्द्रसिंह ने फियो की गतिविधियों के साथ निर्यात मित्र मोबाईल एप्प के बारे में अवगत कराया। कार्यशाला में जयपुर के चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट पुलकित खण्डेलवाल ने जीएसटी कर प्रणाली के तहत निर्यात खातों को अन्तिम रूप दिये जाने के बारे में स्लाईड प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अकाउन्ट्स क्लोज करने के लिए वैधानिक आवश्यकताएं, रिटर्न और अकाउन्ट्स बुक्स में रिकन्सीलेशन, अकाउन्टिग एन्ट्रीज, अकाउन्ट्स रिकॉड्र्स, रिटर्न फाईलिंग की त्रुटियों में सुधार, वित्तीय वर्ष के अंत में रखे जाने वाले प्रोविजन्स एवं एडजेस्टमेन्ट्स आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। यस बैंक लिमिटेड के बिजनेस लीडर पंकज पोपट ने उद्यमियों एवं व्यवसायियों को यस बैंक द्वारा प्रदान की जा रही ऋण सुविधाओं के साथ ही मुद्रा जोखिम प्रबन्धन (करेन्सी रिस्क मैनेजमेन्ट) के विषय में जानकारी दी।
प्रश्नकाल के दौरान निर्यातकों द्वारा निर्यात व्यापार में जीएसटी कर प्रणाली के लागू होने से अकाउन्ट्स सम्बन्धित समस्याएं रखी गई जिनका पुलकित खण्डेलवाल के अधिकारियों ने उचित स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। अन्त में यूसीसीआई की डी.जी.एफ.टी. एवं फाॅरेन ट्रेड सब कमेटी के मुकेश मोदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशिष सिंह छाबड़ा, मानद महासचिव केजार अली एवं उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी ने भी विचार रखें।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन