Views of MewarTimes

खबर






जन आंदोलन बनेगा राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम : गुप्ता

उदयपुर इस ज़ोन में सर्वाधिक कुपोषण ग्रस्त क्षेत्र
भारत में 39 फीसदी बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार

20/09/2018 - उदयपुर। सरकार द्वारा कुपोषण के खिलाफ चलाये जा रहे जन आंदोलन में पोषण माहअपनी अहम् भूमिका निभा रहे है। यह बात प्रेसवार्ता में फाइट हंगर फाउण्डेशन की हेड मौसमी गुप्ता ने कही। वैश्विक पोषण रिपोर्ट 2016 के अनुसार भारत में लगभग 39 फीसदी बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार हैं। भारत सरकार के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार देश के 2 करोड़ 80 लाख बच्चे गंभीर कुपोषित हैं। ऐसे में कुपोषण को जन आंदोलन का रूप देने की जरूरत है जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं को भी अपनी सक्रियता दिखानी होगी।
गुप्ता ने बताया की आज देश में हर चौथा बच्चा कुपोषण ग्रस्त हे। सरकार 2022 तक अति गंभीर कुपोषण को न्यूनतम स्तर तक लाना एवं महिलाओं के पोषण स्तर को बढ़ाना है। एक्शन अगेन्स्ट हंगर राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र में काम कर रहा है। मौसमी गुप्ता ने बताया की फाउण्डेशन पिछले 40 वर्षो से दुनिया में काम कर रहा है। 2010 से यह भारत में काम कर रहा है।
फाउण्डेशन की उदयपुर प्रतिनिधि श्रृंगार बेदी ने बताया की उदयपुर इस ज़ोन में सर्वाधिक कुपोषण ग्रस्त क्षेत्र हे जो चिंता का विषय है।


By : Sameer Banerjee

विज्ञापन