Views of MewarTimes

खबर






लर्निंग सिटी अनकॉन्फ्रेंस सीखने-सिखाने का मेला

हर व्यक्ति गुरु और हर व्यक्ति शिष्य होता है
बेहतर समाज का निर्माण दिल, दिमाग और श्रम से संभव
भीतर छिपी प्रतिभा को साझा करने का मौका

23/09/2018 - उदयपुर। सीखने सिखाने एवं अपने भीतर छिपी प्रतिभा को खोजते हुए खूबसूरत दुनिया के लिए उन्हें साझा करने का मौका आज विद्या भवन पब्लिक स्कुल, देवाली में शहरवासियो को मिला। आयोजक हर्ष मित्तल ने बताया की हर कोई गुरु है और हर कोई शिष्य होता है हमने उन्हें एक मंच देने का प्रयत्न किया जो सफल रहा।
मुख्य सहयोगी शिक्षान्तर संस्थान के मनीष जैन ने अहम् भूमिका निभाई। साथ ही सुकून के सम्पत बापना ने नया पुराना उपयोगी सामान गिफ्ट करने की बात कही, मिलेट्स ऑफ मेवाड़ ने ऑर्गेनिक खाना खिलाया, स्वराज यूनिवर्सिटी के खौजियो ने अपना हुनर दिखाते हुए जादू दिखाया किसी ने परंपरागत खाना बनाया, संकल्प ने विशेष क्षमता के बच्चों के केयर पर बात कही, इको हट में जीरो वेस्ट पर उदयपुर कैसे हो की बात कही, बेनियन रूट्स ने ऑर्गेनिक खाद्य वस्तु उपयोग करने की बात कही, पुकार ने पेड़ लगाकर बड़े करने की बात कही, प्रणव आयुर्वेदा ने स्वास्थ एवं स्वस्थ जीवन शैली की बात कही, सुराणा जी ने मार्बल स्लरी से ईंट इत्यादि बनाकर पर्यावरण बचाने की बात कही, आस्था संस्थान के कन्हैया लाल ने वर्मी कम्पोस्ट के फायदे बताये, नाटयांश सोसाइटी, फ्लाइंग फोक्सेस, बिंदास कम्यूनिटी मीडिया एवं वर्व स्कुल इत्यादि की साझीदारी भी रही।
हर्ष मित्तल ने बताया की पूरा दिन एक ऐसा समुदाय जो निरंतर सीखने की इच्छा रखता है, से सीखने की प्रक्रिया में दिल, दिमाग और श्रम का संगम होने से एक बेहतर समाज के निर्माण हो सकता है। इसके लिए योंजनाए, प्रक्रियाएँ, कौशल, उपहारों, विचारों का संगम होता है। लगभग 600 स्थानीय, बाहर एवं विदेशी लोगो ने इस आयोजन में भाग लिया। सभी जो सीखना, मस्ती करना, हँसना, आनंदित होना चाहते थे वे इस अनकॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।
राहुल जैन ने बताया की स्टोरी टेलिंग, पॉटरी, कॉमिक बुक मेकिंग, पेरेंटिंग पर धीरज अरोड़ा की कार्यशाला भी हुई।
इस आयोजन में विशाल धाबाई, गुड्डी प्रजापत, रितेश शेखावत, लक्ष्या, पूनम अय्यर, सेजल छापरवाल, गौतम कुमार, अब्दुल इत्यादि का सहयोग रहा।


By : Sameer Banerjee

विज्ञापन