Views of MewarTimes

खबर






"नेता एप" से कर पाएंगे नेताओं की रेटिंग

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अगस्त में किया लांच

15/10/2018 - उदयपुर। भारतीय नागरिको को अपने विधायकों एवं सांसदों को रेटिंग देने का मौका नेता एप प्रदान करेगा, एप से देश के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी समय मतदाता अपनी संवेदनाऐ दे सकता है। चुनाव जीतने के बाद क्षेत्रवासियों की अनदेखी करने वाले नेताओं की अब जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी तरह के पहले नेता ऐप को लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से मतदाता जनप्रतिनिधियों की रेटिंग कर सकेंगे। इस एप का सबसे बड़ा फायदा यहा होगा कि इससे पता चलेगा कि मतदाता अपने प्रतिनिधि को कैसा फीडबैक कर रहे हैं। उसी के आधार पर आगे कुछ कदम उठाये जा सकेंगे।
नेता ऐप के फाउंडर प्रथम मित्तल ने कहा कि जनता अपने नेताओं के बारे में अधिक से अधिक जाने और यह संकेत भी दे कि उन्हें कैसा जन प्रतिनिधि चाहिए।


By : Pramod Kumar

विज्ञापन