Views of MewarTimes

खबर






सोलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेन्ट आमदनी का अच्छा जरिया भी

3 दिवसीय रिसोर्स मैनेजमेन्ट पर कार्यशाला

04/11/2018 - उदयपुर। सोलिड एवं लिक्विड दोनों ही तरह के कचरे का तकनीकी प्रबन्धन हेतु कचरा एकत्रिकरण कर उसका वैज्ञानिक विधि से एकत्रिकरण कर उसे एक रिसोर्स के रूप में उपयोग करने बाबत एवं इस रिसोर्स से आय का साधन बनाने हेतु 3 दिवसीय सोलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेन्ट (एसएलआरएम) कार्यशाला मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में हुई। कार्यशाला में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर, मुख्य वन संरक्षक आईपीएस मथारू, पर्यावरण विशेषज्ञ डाॅ. सतीश शर्मा सहित वन विभाग के अधिकारी, पर्यावरणविद् आदि मौजूद थे। कार्यशाला में मुख्य वक्ता वैलोर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं कन्सलटेन्ट सोलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेन्ट (एस.एल.आर.एम.) इण्डियन ग्रीन सर्विस मुख्य रिसोर्स पर्सन सी.श्रीनिवासन ने घरों, दुकानों व अस्पतालों से निकलने वाले अवांछित पदार्थों का सदुपयोग कर उस से आमदनी प्राप्त करने एवं भविष्य में उसके बेहतर उपयोग को लेकर जानकारी दी। उन्होंने होटल, घर एवं सब्जी मण्डी आदि क्षेत्रों में अवांछित खाद्य सामग्री गौशाला में डालने से सर्वोतम खाद की प्राप्ति की जा सकती है। उन्हांेंने कचरा निस्तारण के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होने जैविक व अजैविक पदार्थों के महत्व बताया और उन्हे अलग अलग डस्टबीन में रखने की बात कही। उन्होने उचित प्रबन्धन से मच्छर मक्खियों से निजात पाने एवं स्वस्थ रहने के तरीकें भी बताए। सी. निवासन की निपुणता गारबेज से गोल्ड बनाने में है एवं पिछले 23 सालों से इस क्षेत्र में उन्होंने कई शहरों में यह कार्य सफलतापूर्वक करने में विभिन्न राज्य सरकारों को सहयोग प्रदान किया है।


By : Sameer Banerjee

विज्ञापन