Views of MewarTimes

खबर






एसआरजी को दूसरे क्वाटर मुनाफे में 116.84 प्रतिशत की ग्रोथ

कुल आय 90.99 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14.17 करोड़

16/11/2018 - उदयपुर। एसआरजी हाऊसिंग फाईनेंस लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में उत्कृष्ट वृद्धि दर्ज की है। सितम्बर 2018 तक के जो फाईनेंशियल परिणाम आये है उसमें शानदार रिकाॅर्ड सामने आया है। एसआरजी का प्रधान कार्यालय राजस्थान के उदयपुर में और काॅर्पोरेट आॅफीस मुम्बई में है। कम्पनी ने पिछले साल के दूसरे क्वाटर के परिणाम की तुलना में प्रोफिट आफ्टर टेक्स में 116.84 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज करते हुए 4.12 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है जो पिछले वर्ष 1.90 करोड़ था वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम दूसरी तिमाही में 7.51 करोड़ हो गयी हैं । कम्पनी के एमडी विनोद कुमार जैन ने बताया कि लोन पोर्टफोलियो पिछले वर्ष के दूसरे क्वाटर की तुलना में 98.30 प्रतिशत बढ़ गया है, पिछले वर्ष 125.04 करोड़ था जो 30 सितम्बर 2018 तक 247.96 करोड़ हो गया है। कम्पनी का इपीएस 117.12 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 3.17 हो गया है जो पिछले वर्ष सितम्बर अंत तक 1.46 था। कम्पनी की कुल आय 90.99 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14.17 करोड़ हुई है जो पिछले वर्ष में दूसरी तिमाही में 7.42 करोड़ थी। एसआरजी के कार्यक्षेत्र का लगातार विस्तार किया जा रहा है अभी राजस्थान गुजरात,मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में 32 शाखाएं संचालित की जा रही हैं और 5 शाखाओं का जल्दी ही शुभारंभ किया जायेगा।


By : Sameer Banerjee

विज्ञापन