Views of MewarTimes

खबर






जिंक-यशद सुमेधा स्काॅलरशिप में 111 विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता

अजमेर, भीलवाडा़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद एवं उदयपुर जिलों के विद्यार्थियों का चयन

11/01/2019 - उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक अपने स्थापना दिवस के अवसर पर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जिंक-यशद सुमेधा स्काॅलरशिप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमिताभ गुप्ता एवं पंकज कुमार, बरून गोरेन एवं सीएसआर हेड-नीलिमा खेतान ने 111 विद्यार्थियों को यशद सुमेधा स्काॅलरशिप प्रदान किया। कार्यक्रम सचिव रश्मि जैन ने सुमेधा स्काॅलरशिप के बारे में बताया कि सुमेधा संस्था का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। ज़िंक के अमिताभ गुप्ता ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक नोबेल काॅज के लिए सदैव कटिबद्ध है हिन्दुस्तान जिंक के स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि कंपनी हजारों विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहयोग देकर प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। योजना के तहत परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम तथा उच्च शिक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन किया जाता है। राजस्थान के अजमेर, भीलवाडा़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद एवं उदयपुर जिलों के छात्र-छात्राओं का सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का चयन किया गया है।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन