Views of MewarTimes

खबर






रामपुरा संस्कृत विद्यालय को मिली आर्थिक सहायता

सफाई व रंगरोगन कर पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
विद्यालय के विकास के लिए 10 हजार रू की आर्थिक सहायता की

12/01/2019 - उदयपुर। शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय रामपुरा में स्वच्छता से जुड़े एक संगठन भारत देखो के सदस्यों ने भ्रमण किया और विद्यालय में सफाई व रंगरोगन कर विद्यार्थियों के साथ खेल खेले, संगठन ने विद्यालय को आर्थिक सहायता भी दी। स्वच्छ भारत अभियान और एक्शन उदयपुर से जुड़े इस विद्यालय को स्वच्छता और नवाचार के लिए पहले सम्मानित किया जा चुका है। संस्था प्रधान शीला शर्मा ने बताया कि भारत देखो संगठन के सदस्य देश के अलग - अलग प्रान्तों के हैं और विभिन्न विद्यालयों में जाकर स्वच्छता का संदेश देते हैं तथा स्वयं सफाई कार्य करते हैं। रामपुरा विद्यालय में भी संगठन के 170 से अधिक स्वयंसेवकों ने खेल मैदान और विद्यालय परिसर की सफाई की, रंग रोगन किया और विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करने के साथ खेल खेले। संगठन की ओर से विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के लिए विशेष सत्र रखा गया, सभी विद्यार्थियों को उपहार भी दिये गये। विद्यालय के विकास के लिए संगठन ने 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की । भारत देखो के पदाधिकारियों ने कहा शिक्षा ग्रहण करना हर विद्यार्थी का मूल कार्य है लेकिन देश के विकास को गति प्रदान करने के लिए सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक होने की जरूरत होती है । देश की भावी पीढ़ी में स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा, वृक्षारोपण एवं रक्षा, जीव रक्षा, पानी बचाओ, शिष्टाचार, व्यवहार आदि पहलुओं को नवाचार के माध्यम से विकसित करने की आवश्यकता है।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन