Views of MewarTimes

खबर






मकर संक्रांति की पूर्व रात्रि पर व्यंजन युक्त भोजन के 1500 पेकेट वितरीत

केशवधाम सेवा संस्थान ने वृहद स्तर पर की पहल
वितरण व्यवस्था मे कई गुरु भक्तो के सानिध्य
प्रातः भी 400 से ज्यादा याचको को भोजन करवाया

14/01/2019 - उदयपुर। तप सम्राट पूज्य केशुलाल जी म. की प्रेरणा से मकर सक्रान्ति पर्व की पूर्व रात्रि में विभिन्न स्थानों पर आकर जगह रोकने वाले याचकगणो को केशवधाम सेवा संस्था द्वारा व्यंजन युक्त भोजन के 1500 पेकेट वितरीत किये गये।
संस्थान अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया रात्रि में चेतक सर्किल मस्जिद, मोहता पार्क, सुखाड़िया सर्किल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मल्लाहतलाई चौराहा एवं अन्य स्थानों पर आने वाले सभी याचको को भोजन के पेकेट सत्कारपूर्वक वितरीत किये गये।
महासचिव कमलेश बम्ब ने बताया की मकर सक्रान्ति पर्व के दिन भी प्रातः मालदास स्ट्रीट श्री महावीर अमर जैन स्थानक पर आने वाले 400 से ज्यादा याचको को खीर- पूड़ी युक्त भोजन करवाया गया।
प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की गत वर्ष हमने मकर सक्रान्ति पर्व की पूर्व रात्रि में भोजन के पेकेट वितरीत किये जिसे सभी के द्वारा सराहा गया क्योकि मकर सक्रान्ति के दिन तो कई लोग उन्हें खाना एवं विभिन्न वस्तुए दान देते हे, मगर पूर्व रात में कोई उनकी तरफ ध्यान नहीं देता था। अतः केशवधाम सेवा संस्थान ने वृहद स्तर पर यह पहल की है।
वितरण व्यवस्था मे सुनील बापना, राजेश तोषनीवाल, अशोक मादरेचा, विवेक छाजेड़, दिनेश बम्ब, ललित भंडारी, डॉ.लवीना सामर, संदीप कंठालिया, जिनेन्द्र बापना, दीपेश तलेसरा, शैलेश मारु, विनीता तलेसरा, सरोज कंठालिया, यशवंत तलेसरा, मीठालाल सिंघवी, जितेंद्र वया, कल्पेश पगारिया, भंवर सिंह, हर्ष भंडारी इत्यादि कई गुरु भक्तो के सानिध्य रहा।


By : Vinita Talesara

विज्ञापन