Views of MewarTimes

खबर






छात्राध्यापकों का सामुदायिक सेवा शिविर शुरू

90 छात्राध्यापक भाग ले रहे है
सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षिक स्थिति का होगा सर्वे

15/01/2019 - उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के मातोश्री विजया मां मंगल भारती सामुदायिक केंद्र बेदला पर लोकमान्य तिलक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्राध्यापकों का तीन दिवसीय सामुदायिक सेवा शिविर का आगाज हुआ। लोक शिक्षण प्रतिष्ठान के सहायक निदेशक डॉ. धर्मेंद्र राजोरा ने उपस्थित बी एड के छात्राध्यापकों को राजस्थान के लोक शिक्षण प्रतिष्ठान की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। केंद्र के व्यवस्थापक डॉ. ओमप्रकाश पारीक ने केंद्र पर आयोजित होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया। इस शिविर में भाग ले रहे 90 छात्राध्यापकों में जनचेतना हेतु नारा लेखन के साथ स्थानीय समुदाय की सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षिक स्थिति का सर्वे किया।
इस अवसर पर मेवाड़ टाइम्स डॉट कॉम के समाचार सलाहकार समीर बैनर्जी ने छात्राध्यापकों को से उनकी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा की संघर्ष सेवा और त्याग ही सफलता का मूलमंत्र है। बैनर्जी ने ऑनलाइन चलने वाले कई लिंक के बारे में छात्राध्यापकों को बताया। शिविर प्रभारी डॉ प्रेमलता गांधी ने बताया कि इस अवसर पर अध्यापक ललित श्रीमाली एवं डॉ हिम्मत सिंह चुण्डावत एवं प्रमिला पुर्बीया के निर्देशन में सामाजिक कार्य संपन्न किए जाएंगे।


By : Sameer Banerjee

विज्ञापन