Views of MewarTimes

खबर






पर्यावरण के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

बेदला में सड़क सुरक्षा पर निकाली रैली

16/01/2019 - उदयपुर! जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय के बेदला स्थित कूल माताश्री विजया मां मंगल भारती सामुदायिक केंद्र पर लोकमान्य तिलक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक के B.Ed प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापकों के तीन दिवसीय सामुदायिक सेवा शिविर के द्वितीय दिवस पर छात्र अध्यापकों ने बेदला में सड़क सुरक्षा पर रैली निकाली वह ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बेदला चौराहे पर नुक्कड़ नाटक किया इससे पूर्व केंद्र पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसएस सारंगदेवोत थे विशिष्ट अतिथि लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शौर्य चित्तौड़ा एवं B.Ed प्रभारी डॉ रचना राठौड़ थी, स्वागत उद्बोधन लोक शिक्षण प्रतिष्ठान के सहायक निर्देशक धर्मेंद्र राजोरा ने दिया इस अवसर पर छात्र अध्यापकों द्वारा पर्यावरण चेतना व स्वच्छता का संदेश देने वाले भित्ति पत्रिका का विमोचन प्रोफेसर एसएस सारंगदेवोत ने किया व छात्र अध्यापकों में पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया इसके बाद उन्होंने सड़क सुरक्षा पर आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में छात्र अध्यापक सड़क सुरक्षा संबंधी नारे की तख्तियां हाथों में लेकर नारे लगा रहे थे शिविर प्रभारी डॉ प्रेमलता गांधी ने बताया कि केंद्र पर छात्र अध्यापक डॉ ललित कुमार श्रीमाली डॉ. हिम्मत सिंह चुंडावत एवं प्रमिला पुरबिया के निर्देशन में कार्य कर रहे हैं महाविद्यालय के शोधार्थी महेंद्र नागदा ने शिक्षा और भारतीय संस्कृति पर विचारों से अवगत कराया.


By : Sameer Banerjee

विज्ञापन