Views of MewarTimes

खबर






उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल ने किया मंत्रमुग्ध

20 से ज्यादा देशों के 150 से अधिक वैश्विक कलाकारों की प्रस्तुति

18/01/2019 - उदयपुर। भारत में विश्व संगीत के सबसे बड़े समारोह, उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल ने किया मंत्रमुग्ध किया। फेस्टिवल में इजरायल एवं यमन के बेहतरीन कलाकार गुलाजा ने सीक्रेट वीमेन सॉन्ग्स गाकर माहौल बना दिया है। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में स्पेन, इटली, फ्रांस, क्यूबा, ब्राजील और भारत जैसे देशों के संगीतकार संगीत की विभिन्न विधाओं से दर्शकों को रूबरू करवाया। फेस्टिवल में हर साल 40 - 50,000 से ज्यादा लोगों की उपस्तिथि से यह फेस्टिवल समूचे विश्व के संगीत को खूबसूरती से बांधने में सफल रहा है। उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के चौथे संस्करण की परिकल्पना एवं निर्माण सहर द्वारा किया गया है। इसे हिंदुस्तान जिंक, वंडर सीमेंट और राजस्थान टूरिज्म द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। गुलाजा के बाद कार्श काले (भारत) की परफॉर्मेंस देखने को मिली जिन्होंने रॉक, फोक एवं भारतीय शास्त्रीय संगीत के शानदार संगम का प्रदर्शन किया। एल्स कैटरेस (स्पेन) ने सभी को आनंददायक मेडेटरेरियन पॉप से दीवाना बनाया। इस फेस्टिवल का आयोजन तीन खूबसूरत स्थानों (आमेटी हवेली, अंबराई घाट के आम्बेर, फतहसागर पाल और गांधी ग्राउंड) पर किया गया। सहर इंडिया के संस्थापक निदेशक संजीव भार्गव ने कहा कि हमें उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन पर गर्व हो रहा है। यह देश में अकेला ऐसा मंच है जहां एक ही स्थान पर संगीत के अलग-अलग जोनर्स की पेशकश की जाती है। इसकी शुरूआत तीन साल पहले हुई थी, यह हर गुजरते साल के साथ और बड़ा एवं भव्य हुआ है। मुझे भरोसा है कि संगीतपे्रमी फेस्टिवल की जादुई यादों को अपने साथ लेकर जाएंगे।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन