Views of MewarTimes

खबर






व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में 20 लाख की दावा राशि आश्रित को

05/11/2017 - उदयपुर, भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से सोमवार को एक दुःखी परिवार के घर में आशा का संचार हुआ। जब भारतीय स्टेट बैंक की अनुशंगी एसबीआई जनरल इन्श्योरेंस योजना के तहत एक मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये की दावा राशि सुपुर्द की गई। रेलमगरा में रहने वाले माधव लाल जाट जो पेशे से कृषक थे तथा बैंक से कृषि ऋण लेकर अपनी खेती-बाड़ी कर रहे थे। हाल ही में उनकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस अपूरणीय क्षति से पूरे परिवार पर वज्रपात हो गया। मृतक माधव लाल जाट ने भारतीय स्टेट बैंक की अनुशंगी एसबीआई जनरल इन्श्योरेंस योजना के तहत दुर्घटना बीमा करवाया था। इस योजना में कोई भी व्यक्ति जो 18 साल से 65 साल के बीच हो एवं जिनका बैंक में खाता हो वे अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते है। श्री जाट ने 1000 रुपये देकर अपना बीमा करवाया था। अतः उनकी आसामयिक मृत्यु पर उनकी पत्नी को बैंक द्वारा 20 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक एस. विजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक बी.के.पाठक, शाखा प्रबन्धक ओम प्रकाश जाट, क्रॉस सेलिंग मैनेजर प्रकाश शर्मा, नोडल ऑफिसर विपिन कुमार एवं एसबीआई जनरल इन्शुरेंस मैनेजर महेंद्र सिंह राणा तथा रेल मगरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


By : pratik badala

विज्ञापन