Views of MewarTimes

खबर






उद्योग एवं शिल्प मेला 4 नवम्बर से

05/11/2017 - उदयपुर, जिला उद्योग केन्द्र की ओर से उद्योग एवं शिल्प मेला 4 नवम्बर से 12 नवम्बर तक ग्रामीण हॉट सबसिटी सेन्टर पर आयोजित होगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जानी ने बताया कि मेले में बाड़मेर प्रिन्ट बेडशीट, कुशन कवर, मांगरोल ड्रेस मेटेरियल, रेडीमेड वस्त्र, डोरिया की साडि़यां, सलवार सूट, आंवला उत्पाद, बन्धेज सहरिया, बुनकरों की बेडशीट, सोफा कवर, टीवी कवर, टेबल कवर, लकड़ी के खिलौने, आचार मुरब्बा, मसालें, ईमिटेशन ज्वैलरी, मेहन्दी तथा राजस्थान हेण्डलूम के वस्त्र, लेडिज गारमेन्ट, साडि़यां, मिट्टी के खिलौने आदि की स्टॉलांे पर शिल्पियों/दस्तकरों द्वारा निर्मित उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे। उदयपुर जिलें में निर्मित ग्रामीण हाट का मुख्य उद्देश्य दस्तकार शिल्पकार को उनके उत्पाद का विक्रय करनें हेतु स्थान उपलब्ध कराना हैं ताकि दस्तकार शिल्पकारों को उनके उत्पाद का उपयुक्त मूल्य मिल सके एवं ग्राहको से सम्पर्क कर उनकी रूचि आदि का पता कर भविष्य में उत्पाद तैयार कर सकें। ग्रामीण हाट दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक निःशुल्क खुला रहेगा।


By : pratik badala

विज्ञापन