Views of MewarTimes

खबर






उद्यमियों को 3.12 करोड रूपये केे ऋण स्वीेकृत

संभाग स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन
20 महिलाओं को आर्टीजन कार्ड वितरित

02/03/2019 - उदयपुर। जिला उद्योग केन्द्र उदयपुर की मेजबानी में शिविर में आयुक्त उद्योग राजस्थान की ओर से उदयपुर संभाग स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन यूसीसीआई सभागार में किया गया। उदयपुर संभाग के प्रमुख औद्योगिक संगठनों एवं प्रबुद्ध उद्यमियों ने राज्य की प्रस्तावित औद्योगिक नीति हेतु कई उपयोगी सुझाव दिए जिसमे विद्युत अनुदान, विशेष भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप परिवहन अनुदान, ब्याज अनुदान, रीको द्वारा आवंटित औद्योगिक भूमि रियायती दरों पर उपलब्ध करवाने, उद्यमों की मांग के अनुरूप श्रमिकों के तकनीकी प्रशिक्षण, रीको द्वारा भूखण्ड आवंटित होते ही सभी सुविधाएं एक खिडकी अवधारणा के आधार पर मौके पर ही उपलब्ध करवाने जैसे कई उपयोगी एवं व्यावहारिक सुझाव प्राप्त हुए।
जिला उद्योग केन्द्र, उदयपुर के संयुक्त निदेशक विपुल जानी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति में नवीन स्थापित उद्यमों के अलावा कार्यरत उद्यमों के सफलतापूर्वक संचालन एवं प्रोत्साहन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है एवं उद्यमियों से व्यवहारिक सुझाव प्राप्त कर व्यवहारिक उद्योग नीति का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। जिसमें इन सुझावों का समावेश करने हेतु प्रयास किये जायेंगे।
यूसीसीआई के अध्यक्ष हंसराज चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केजार अली कुराबड़ वाला एवं उपाध्यक्ष अंशु कोठारी द्वारा भावी उद्यमियों को संबोधित किया। जिला उद्योग केन्द्र प्रतापगढ के महाप्रबंधक द्वारा उद्योग आधार मेमोरेण्डम, जिला उद्योग केन्द्र राजसमंद के महाप्रबंधक द्वारा आरआईपीएस-2014 स्कीम एव जिला उद्योग केन्द्र चित्तौडगढ के जिला उद्योग अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की जानकारी दी गई। मंच संचालन जिला उद्योग अधिकारी जे.पी.गुप्ता ने किया।
शिविर के दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा 19 उद्यमियों को 1.22 करोड व राजस्थान वित्त निगम द्वारा 3 उद्यमियों को 1.90 करोड रूपये केे ऋण स्वीेकृत किये गये। साथ ही राजस्थान वित्त निगम द्वारा 39.44 लाख ऋण भी वितरण किया गया। शिविर में 20 महिलाओं को आर्टीजन कार्ड वितरित किये गये।
इस शिविर में मार्गदर्शी बैंक अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, आरएफसी के उपमहाप्रबंधक, फैक्ट्री एवं बाॅयलर के उपमुख्यनिरीक्षक, स्टेट जीएसटी के राज्य कर अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी एवं रूडसेटी के अधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया। आभार जिला उद्योग केन्द्र की सहायक निदेशक मंजू माली ने व्यक्त किया।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन