Views of MewarTimes

खबर






केदारेश्वर महादेव पर शिवरात्रि को होगा विशाल भंडारा

प्रतिवर्ष पांच हजार से ज्यादा शिव भक्त होते हे शरीक
ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल की निःशुल्क जांच एवं दवा भी
डॉ. प्रकाशचंद्र सहलोत एवं अन्य देंगे स्वास्थ्य सेवाएं

03/03/2019 - उदयपुर। तप सम्राट पूज्य केशुलाल जी म. के आशीर्वचन से केशवधाम सेवा संस्थान द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर सोमवार प्रातः 11:30 से केदारेश्वर महादेव छोटी ऊंदरी पर विशाल भंडारा किया जायेगा।
अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया कि गत कई वर्षो की तरह इस वर्ष भी शहर के केशव भक्त एवं ऊंदरी, अलसीगढ़, पई, कुमारिया खेड़ा, पीपलवास, पारी, पलिया खेड़ा, वीड़ा, बारांफलां, मगवास, झाड़ोल से आने वाले सभी शिव भक्त भजन, दर्शन एवं नृत्य करते है। प्रतिवर्ष इस भंडारे में लगभग पांच हजार से ज्यादा लोग प्रशादी ग्रहण करते है।
मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया कि सभी शिव भक्तों के लिए दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक डॉ. प्रकाशचंद्र सहलोत एवं अन्य अपनी सेवायें देंगे जिसमे निःशुल्क ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल इत्यादि की जांच की जायेगी, निःशुल्क परामर्श एवं दवा भी दी जायेगी।
महासचिव कमलेश बम्ब ने बताया कि इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय प्रचारक सुरेंद्र सिंह, चित्तौड़ प्रान्त संयोजक रविकांत त्रिपाठी, डॉ. लवीना सामर, डॉ. रेवंत सिंघवी और सुनील बापना, बम्ब ने बताया की आयोजन मे राजेश तोषनीवाल, अशोक मादरेचा, विवेक छाजेड़, दिनेश बम्ब, ललित भंडारी, संदीप कंठालिया, जिनेन्द्र बापना, दीपेश तलेसरा, शैलेश मारु, विनीता तलेसरा, सरोज कंठालिया, यशवंत तलेसरा, मीठालाल सिंघवी, जितेंद्र वया, कल्पेश पगारिया, भंवर सिंह, हर्ष भंडारी इत्यादि कई गुरु भक्तो का सानिध्य रहेगा।


By : Vinita Talesara

विज्ञापन