Views of MewarTimes

खबर






केदारेश्वर महादेव पर विशाल भंडारा व चिकित्सा शिविर

5000 से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
ग्रामीण बच्चों की कविता, कहानी व डांस ने मन मोहा

04/03/2019 - उदयपुर। शिवरात्रि पर तप सम्राट पूज्य केशुलाल म. सा. की प्रेरणा से केशव धाम सेवा संस्थान द्वारा केदारेश्वर महादेव छोटी ऊंदरी में विशाल भंडारा किया गया, जिसमें लगभग 5000 से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर में कई व्यक्तियों की जांच करते हुए निःशुल्क दवा वितरित की गयी, परामर्श एवं जांच डॉ. प्रकाशचंद्र सहलोत, मीना राठौड़ इत्यादि के द्वारा की गयी । इस आयोजन में केशव भक्त एवं नाई, उंदरी, नंदेश्वर जी एवं आसपास के कई गाँवों से हजारों भक्त पद यात्रा कर सम्मिलित हुए। मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच क्षेत्रीय प्रचारक सुरेंद्र सिंह ने लघु एवं सीमान्त प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना जिसमें किसानों को छः हजार रुपये तीन किश्तों में प्रतिवर्ष दिए जायेंगे इस योजना के बारे में आने वाले सभी किसान भाइयों को अवगत कराया । महासचिव कमलेश बम्ब ने बताया कि अति. रजिस्ट्रार बीकानेर दिनेश कुमार बम्ब, हिन्दूजागरण मंचचित्तौड़ प्रान्त संयोजक रविकांत त्रिपाठी, शैलेश मारू, अनिल पोरवाल, एडवोकेट भुवनेश जोशी, हेमेंद्र मेहता, ललित भंडारी, राजकुमार अग्रवाल, प्रवीण बंब, नंदलाल बापना, संदीप कंठालिया, जिनेंद्र बापना, दीपेश तलेसरा, रवि सोनी, ओम चोरड़िया, मिठालाल सिंघवी, भंवर सिंह, हिंगड़, जितेंद्र वया , अशोक मादरेचा, विवेक छाजेड़, सरोज कंठालिया, लाडजी बापना, मीना बापना, विनीता तलेसरा, धनलक्ष्मी सोनी, वंदना चोरड़िया, कमलेश सोनी एवं भूपेश इत्यादि ने सेवाएं दी। शिव के भजनों पर ग्रामीण बच्चों ने उत्साह के साथ कविता, कहानी, डांस प्रस्तुत किया जिनका हौसला बढ़ाने करने के लिए केशव धाम सेवा संस्थान के भक्त गण एवं बापना परिवार की तरफ से लगभग सभी बच्चों कों गिफ्ट देकर उत्साहवर्धन किया गया ।


By : Vinita Talesara

विज्ञापन