Views of MewarTimes

खबर






नि:शुल्क दिव्यांग चिकित्सा शिविर आयोजित

101 पोलियोग्रस्त बच्चों का नि:शुल्क चिकित्सा

16/03/2019 - उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के चैनराज सावंतराज पोलियो हॉस्पीटल में शुक्रवार को बड़ी स्थित लियों के गुड़ा में सुप्रसिद्ध भजन गायिका किरण डांगी एण्ड पार्टी ने 101 जन्मजात पोलियोग्रस्त बच्चों के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया तथा पूर्व पोलियोग्रस्त दिव्यांग जो नि:शुल्क ऑपरेशन से स्वस्थ हुए बच्चों, किशोर-किशोरियों से कुशलक्षेम पूछी। नि:शुल्क दिव्यांग चिकित्सा, मूक-बधिर व विमंदित बच्चों द्वारा तैयार शिल्प एवं दिव्यांगों के निशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण आदि कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा दिव्यांगजन की नि:शुल्क चिकित्सा के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किए जाने चाहिए। सेवा और परोपकार तभी हो सकते है जब व्यक्ति में संवेदना और भावना हो। जीवन का हर क्षण आनन्द और उत्साह से भरपूर रहना चाहिए और इसके लिए दूसरों की सेवा और प्रभु का स्मरण ही एकमात्र उपाय है। संस्थान अध्यक्ष प्रंशात अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष चिकित्सा शिविर में उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखण्ड, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों के बच्चों के ऑपरेशन डॉ. ए. एस. चूण्डावत व डॉ. ओ. डी. माथुर की टीम ने किए। संचालन आदित्य चौबीसा ने किया।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन