Views of MewarTimes

खबर






राजस्थान में अब खनिज निर्गमन ई रवन्ना से ही मान्य

05/11/2017 - उदयपुर, राजस्थान में खनिज का निर्गमन एक नवम्बर (बुधवार) से ई-रवन्ना से ही हो सकेगा। खान एवं भू-विज्ञान विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) बालमुकुंद असावा के अनुसार पूर्व में ई रवन्ना मैन्युअल होता था। 10 अक्टूबर से खनिज निर्गमन के लिए ई-रवन्ना और मैन्युअल रवन्ना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। जिसके तहत पट्टाधारी द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से कन्फमर््ड रवन्ना जारी किए जा कर खनिज वाहन प्रस्थान कर सकता है। खनिज वाहन का वजन विभाग द्वारा एमपैनल किए गए तुला यंत्रों पर होकर कंफमर््ड रवन्ना जारी किए जाते हैं। विभाग द्वारा समय समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर खनन पट्टाधारियों व तुला यंत्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया है और उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया है। असावा ने बताया कि अभी राजस्थान में 78000 ई-रवन्ना जेनरेट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा 350 तुला यंत्रों को एमपैनल किया गया है एवं इसके लिए और भी आवेदन पत्र प्राप्त होने पर एमपैनल किए जाएंगे । बुधवार, एक नवंबर से सिर्फ ई-रवन्ना ही मान्य होंगे अर्थात एक नवम्बर से राजस्थान में ई रवन्ना द्वारा ही खनिज का निर्गमन किया जाएगा। मैन्युअल रवन्ना बुधवार से मान्य नहीं रहेगा उस पर 10 गुना रॉयल्टी चार्ज की जाएगी। ई-रवन्ना पेपरलेस है जो खनिज वाहन के ड्राइवर के मोबाइल पर भी उपलब्ध रहेगा। विभागीय अधिकारी भी मोबाइल ऐप के माध्यम से खनिज वाहन का नंबर दर्ज कर खनिज के ई-रवन्ना है या नहीं इसकी जांच कर सकेंगे। असावा ने कहा कि इस व्यवस्था से विभाग को रियल टाइम बेसिस पर निर्गमित खनिज का वजन इत्यादि अन्य जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी तथा पट्टाधारियों से सुगमता के साथ राजस्व आय में वृद्धि होगी।


By : pratik badala

विज्ञापन