Views of MewarTimes

खबर






शाश्वत बालाओं ने किया पंच कल्याणक फोल्डर का विमोचन

ध्वज दण्ड शुद्धि कार्यक्रम सम्पन्न
शाश्वत बालाओं ने किया पंच कल्याणक फोल्डर का विमोचन

30/11/2017 - उदयपुर शाश्वत धाम में श्री आदिनाथ दिगम्बर जिन बिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत प्रातः ध्वज दण्ड शुद्धि कार्यक्रम अयोध्या नगरी फतह स्कूल में सम्पन्न हुआ। पंच कल्याणक महोत्सव समिति के ज्ञायक शास्त्री ने बताया कि ध्वज दण्ड शुद्धि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांति लाल वेलावत थे, अध्यक्षता महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत जैन बडौदा, विशिष्ठ अतिथि भाग चन्द कालिका, समिति के कोषाध्यक्ष आई.एस. जैन संस्थापक अध्यक्ष कन्हैया लाल दलावत, ट्रस्ट अध्यक्ष ललित किकावत लूणदा, संयोजक राजकुमार जैन दर्शनाचार्य, मंत्री डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, डॉ. महावीर प्रसाद जैन, भावेश कालिका थे। ध्वज दण्ड शुद्धि कार्यक्रम का निर्देशन पंडित रजनी भाई दोशी एवं प्रतिष्ठाचार्य ब्र. जतीश चन्द्र शास्त्री, पंडित सम्मेद जैन थे। पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव फोल्डर का विमोचन सम्पन्न पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मंत्री डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि श्री आदिनाथ दिगम्बर जिन बिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के फोल्डर का विमोचन संस्कार तीर्थ शाश्वत धाम की बालिकाओं ने किया। बालिकाओं ने विमोचन के दौरान हर्ष हर्ष जय जय, पंच कल्याणक महोत्सव की जय, आदिनाथ भगवान की जय इत्यादि नारों के साथ वातावरण गुंजायमान कर दिया। ब्रह्मचारी सुमत प्रकाश का प्रवचन सम्पन्न पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की आयोजन तिथि के पूर्व प्रातः काल ब्रह्मचारी सुमत प्रकाश जैन का प्रवचन अयोध्या नगरी (फतह स्कूल) में हुआ। सायंकाल आदिनाथ के माता पिता ललित कीकावत परिवार द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन शाश्वत धाम डबोक में आयोजित हुआ। जिसमें इन्द्र के रूप में पंडित अंकित जैन शास्त्री एवं परिवार का सम्मान समारोह व भक्ति संध्या का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महावीर युवा मंच ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की बैठक महावीर युवा मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक होटल विष्णुप्रिया में मुख्य अतिथि प्रमोद सामर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता नेमी जैन ने की। विशिष्ठ अतिथि अजित जैन बडौदा, आई.एस. जैन, कन्हैयालाल दलावत, डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, श्वेताम्बर महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर, रमेश सिंघवी ने की। सभी कार्यकर्ताओं न


By : Suresh lakhan

विज्ञापन