Views of MewarTimes

खबर






सड़कों का हुआ विकास, आवागमन सुविधाओं ने पाया विस्तार

सड़कों का हुआ विकास, आवागमन सुविधाओं ने पाया विस्तार

01/12/2017 - भीलवाड़ा,नए और सुनहरे राजस्थान के निर्माण और चौतरफा विकास की दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की बदौलत आज राजस्थान देश के तीव्र प्रगतिकारी राज्यों में खास पहचान बना चुका है।नित नई योजनाओं, उपलब्धियों के बढ़ते जा रहे ग्राफ और हर क्षेत्र में तरक्की के प्रवाह ने आज प्रदेश में बहुआयामी और लोक मंगलकारी विकास का इतिहास कायम किया है।बुनियादी विकास को और अधिक मजबूती मिल रही है वहीं दीर्घकालीन विकास की दूरदृष्टि सोच का ही परिणाम है कि आज राजस्थान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच और सपनों के अनुरूप इन्द्रधनुषी विकास को साकार कर रहा है। प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं और सेवाओं से जुड़े महकमों में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर और व्यापक क्रियान्वयन ने राजस्थान को चौतरफा विकास के मामले में देश भर में अग्रणी पहचान दी है।चौतरफा विकास का सुकूनप्रदेश के सर्वांगीण विकास को मूर्त रूप प्रदान करने में सार्वजनिक निर्माण विभाग की भूमिका अहम है और विभाग द्वारा हाल के चार वर्ष में प्रदेश के हर जिले में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं जिनका जन-जन को लाभ प्राप्त हो रहा है। प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में भी सार्वजनिक निर्माण विभाग ने पिछले 4 वर्ष में सड़क सुविधाओं के विस्तार एवं विकास, हाईवे, भवन निर्माण, लोकोपयोगी विभिन्न संरचनाओं को बनाने आदि के खूब सारे कार्य किए हैं।जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी गौरवपथ, नोन पेचेबल, मिसिंग लिंक बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुलिया, माईनिंग सड़क कार्य, आर.आर.एस.एम.जी., पी.एम.जी.एस.जी.वाई, भवन कार्यएम.जे.एस.ए.आर.ए.एस. आर.डी.सी. एयर स्ट्रीप हमीरगढ़, आर.ओ.बी आदि 743 कार्यों पर 653.70 लाख रुपए व्यय किए गए। इनमें 1201.93 किलोमीटर लम्बी सड़कों के निर्माण सहित का निर्माण शामिल है।


By : Suresh lakhan

विज्ञापन