Views of MewarTimes

खबर






अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्टोमिन - 2017 का हुआ आगाज

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्टोमिन - 2017 का हुआ आगाज

01/12/2017 - राजसमन्द/ विश्व के मार्बल बाजार की सबसे बड़ी मार्बल मंडी कहे जाने वाले राजसमन्द जिले में स्टोन, मार्बल , ग्रैनाइट प्रोसेसिंग की नई तकनीकों के समावेश को लेकर दो दिवसीय स्टोमिन - 2017 एग्जीबिशन का शुभारम्भ शनिवार को हुआ। राजसमन्द के दी मेवाड़ क्लब में स्टोन हेल्प लाईन कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित 2 दिवसीय स्टोमिन - 2017 प्रदर्शनी का शुभारंभ राजसमन्द सांसद हरि ओम सिंह राठौड़ ने प्रदर्शनी का फिता काट कर किया। इस दौरान आयोजित समारोह में सांसद राठौड़ ने कहा कि स्टोन, मार्बल, माईनिंग एवं ग्रेनाईट इण्डस्ट्री के व्यापारी समय की बाध्यतता और भारी भरकम मशीनरीज को लाने ले जाने की समस्या के चलते जयपुर और बैंग्लोर मे हाने वाले स्टोन एक्जीबिशन के बडे आयोजनों मे शायद हिस्सा लेने मे समर्थ नही हो पाते, लेकिन स्टोन इण्डस्ट्रीज मे उपयोग आने वाली नई तकनीकों के साथ राजसमंद मे स्टोमिन - 2017 का आयोजन कुछ ऐसा है जैसे नवीन तकनीक खुद व्यापारियों के द्वार पर चल कर आई है। व्यापारियों को इस मौके का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेना चाहिये। इस प्रदर्शनी मे प्रदर्शित नई तकनीकों को अपने व्यवसाय मे उपयोग कर व्यवसाय हको हाईटेक रूप देना चाहिये जिससे कम समय मे ज्यादा उत्पादन और अधिक मुनाफा हो। स्टोमिन के संयोजक मोहन बोहरा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर मार्बल, माईनिंग और गे्रनाईट उद्योगों के विस्तार के लिए प्रदर्शनी आयोजित होती है, लेकिन भारत मे यह पहली बार है जब क्षैत्रीय स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी मे 100 से ज्यादा कम्पनीज ने हिस्सा लिया है। इस प्रदर्शनी मे उदयपुर, अहमदाबाद, मुम्बई, चेन्नई, बैंग्लोर ओर दिल्ली के उद्योगपतियो ने स्टोन इंडस्ट्री, मार्बल, माइनिंग व ग्रेनाइट प्रोसेसिंग में उपयोग आने वाले नवीन तकनीकों से युक्त टूल्स की प्रदर्शनी लगाई है साथ ही कई विदेशी डिलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी इसमे हिस्स लिया है। उन्होने कहा कि राजसमंद मे लबातार मार्बल एवं ग्रेनाईट इण्डस्ट्रीज बढ रही है लेकिन नई तकनीकों के अभाव के कारण हम गुणवत्ता और अधिक मात्रा के उत्पादन मे पीठे है और राजसमंद मार्बल के इसी अभाव को खत्म करने के लिए नई तकनीकों से लैस स्टोमिन प्रदर्शनी का आयोजन यहां किया गया है।


By : Pratik badala

विज्ञापन