Views of MewarTimes

खबर






मार्बल समेत १७७ दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी हुआ कम

व्यवसाइयों ने किया सांसद का अभिनन्दन
मार्बल समेत १७७ दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी हुआ कम

01/12/2017 - चित्तौडगढ/ केन्द्र सरकार की जीएसटी कौंसील ने आज शुक्रवार को गौवाहटी आयोजित हुयी २३वीं मीटींग में निर्णय कर मार्बल समेत आमजन की रोजमर्रा की १७७ वस्तुओं से जीएसटी को कम करते हुये राहत प्रदान की है। सांसद जोशी ने बताया की केन्द्र सरकार के द्वारा आजादी के पश्चात सबसे बडे कर सुधार के रूप में जीएसटी को १ जुलाई २०१७ से लाघु किया गया तथा उसके पश्चात सरकार लगातार लोगों ,जनप्रतिनिधियों तथा उद्यमियों से इस पर सुझाव लेती रही है तथा इसको आमआदमी का ज्यादा से ज्यादा हित हों इसके लिये निर्णय करती आयी हैं उसी क्रम में आज गोवाहटी में जीएसटी कौन्सील की २३वी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें २८ प्रतिशत की कर दर वाली १७७ वस्तुओं को १८ प्रतिशत कर की दर वाले स्लैब में शामिल किया गया है। अब केवल ५० वस्तुऐं ही २८ प्रतिशत वाले कर के स्लेब में होगी। संसदीय क्षेत्र समेत पुरे देश में मार्बल तथा ग्रेनाईट से जुडे व्यावसाइयों को भी सौगात प्रदान करते हुये वित्तमंत्री ने मार्बल की कर दर २८ प्रतिशत से १८ प्रतिशत कर दि है। सरकार द्वारा किये गये इस निर्णय से न सिर्फ आम जन को लाभ मिल पायेगा बल्कि व्यापारी भी अपना व्यावसाय और अधिक आशान्वित होकर कर पायेंगे, साथ ही सांसद ने बताया की सरकार हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है तथा उनकी हर तरह की समस्या के समाधान के लिये गम्भीर है। सांसद ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, वित्तमंत्री अरूण जेटली, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया का आभार व्यक्त किया। संसदीय क्षेत्र समेत पुरे देश में मार्बल पर २८ प्रतिशत कर दर को कम करने के लिये चित्तौडगढ सांसद ने लोकसभा के साथ साथ मंत्रालय में भी लगातार प्रयास किये तथा आज केन्द्र द्वारा मार्बल मे कर की दरों मे कमी के निर्णय पर संसदीय क्षेत्र समेंत पुरे देश के मार्बल व्यावसाइयों मं खुशी की लहर दौड गयी। जब सांसद के माध्यम से इस निर्णय की जानकारी क्षेत्रवासिंयो को मिली तो मार्बल तथा उस पर निर्भर व्यवसायों से जुडें लोग ढोल नगाडों तथा पटाखों के साथ सांसद का अभिनन्दन करने पहुचे। चित्तौडगढ की मार्बल मन्डी चन्देरिया में भी मार्बल व्यावसाय से जुडे लोगो द्वारा पुष्प वर्षा कर सांसद के प्रयासो व सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन


By : Suresh lakhan

विज्ञापन