Views of MewarTimes

खबर






निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा धनसिंह रावत ने

राज्यमंत्री धनसिंह रावत का ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों को देखा
निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा धनसिंह रावत ने

01/12/2017 - बांसवाड़ा,पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने बुधवार को बांसवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों का दौराकर ग्रामीणों से मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों एवं शौचालयों को देखा। राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने बुधवार को नयागांव, गणाऊ, बहीड़ा पाड़ा सहित आधा दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरान बांसवाड़ा प्रधान दुधालाल, बांसवाड़ा विकास अधिकारी दलीप सिंह उनके साथ थे। ग्रामीणों से मिलकर गांव में हो रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों को देखा। पूर्ण हो गए आवासों पर लागों को नवीन आवास की शुभकामनाएं दी वहीं निर्माणाधीन मकानों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। निर्माण कार्य पूरा करें ताकि दूसरों को भी मिले लाभ - रावत राज्यमंत्री रावत ने गणाऊ गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुकेश, चेतना/विजय, पुष्पा/धीरेश्वर, रूपा/नारायण, नाती/जयन्ती द्वारा बनाए जा रहे मकानों को देखा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेते हुए अपने मकान व शौचालय का निर्माण शीघ्र पूरा करें। इससे योजना द्वारा दूसरे लोगों को भी लाभ पहुंचाया जा सकें। उन्होंने निर्माण कार्यों के अवलोकन के दौरान ग्रामीणों से कहा कि वे शौचालयों के निर्माण के साथ ही उसका उपयोग भी करें ताकि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का मिशन भी साकार हो। जिन निर्माण कार्यों की प्रगति धीरे थी, उन्हें कार्य में गति लाकर सरकारी सहायता की अंतिम किश्त का लाभ उठाने के लिए कहा। किसान करें गोबर खाद का उपयोग बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के अवसर पर राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने किसानों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा गोबर खाद का उपयोग करें, जिससे भूमि की ऊपजाउ क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी साथ ही अनाज भी गुणवत्ता युक्त पैदा होगा। गणाऊ क्षेत्र के प्रतिभाशाली किसान प्रभुलाल के खेत पर जाकर उसके द्वारा की जा रही उन्नत खेती को भी देखा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसान प्रभुलाल की तरह वे भी सब्जी तथा फल उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ाएं। निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करें राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने गणाऊ के ग्राम पंचायत भवन में सरपंच श्रीमती गलाब देवी व सचिव बालमुकुन्द को निर्देश दिए कि ग्रामीणों में फ्लेगशीप य


By : Suresh lakhan

विज्ञापन