Views of MewarTimes

खबर






जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

कलक्टर ने ऋण पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए
विभागीय अधिकारियों के साथ उद्योग संघ ने भाग लिया

06/12/2017 - बांसवाड़ा, जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में कलक्टर ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को अधिकाधिक ऋण पत्र तैयार कर बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिला उद्योग अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि बैठक में जिला मुख्यालय पर स्थित अब्दुल्ला पीर दरगाह से लेकर औद्योगिक क्षेत्र ठीकरिया को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। सड़क निर्माण का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने माह जनवरी 2018 में जयपुर में आयोजित होने वाले इण्डिया इण्डस्ट्रीयल फेयर में जिले से अधिकाधिक उद्यमियों को भाग लेने का आह्वान किया। जिले के उद्योगों की बिजली, पानी, रिको, कर्मचारी भविष्य निधि और बैंक संबंधित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के 14, केवीआईबी के 37 और केवीआईसी के एक आवेदन पत्र को बैंक शाखाओं मंे प्रेषित करने के लिए चयन किया गया। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ उद्योग संघों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन