Views of MewarTimes

खबर






उदयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 2 वर्ष में होंगे करीब 500 करोड़ के कार्य

विविध कार्य वॉल सिटी एरिया में कराए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग की मॉनिटरिंग में
480 करोड़ के टेन्डर्स किए जा चुके हैं।

07/12/2017 - (Courtesy: Mewar Express) उदयपुर, उदयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से उदयपुर शहर की तस्वीर बदल जायेगी, आगामी दो वर्ष की अवधि में करीब पांच सौ करोड़ के विविध कार्य वॉल सिटी एरिया में कराए जाएंगे। उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड अध्यक्ष एवं स्वायत शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीत सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जाने वाले कार्य गुणवत्ता, उच्च तकनीक एवं कम लागत के साथ बेहतरीन ढंग से सम्पादित हों। इसके लिए उन्होंने जयपुर, कोटा एवं उच्च तकनीकी संस्थानों के मॉडल्स एवं विषय विशेषज्ञों के अनुभव साझा किए जाने की सलाह दी। डॉ. सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग हो। इसके लिए पर्याप्त स्टाफ लगाया जाए जहां रिक्त पद हैं वहां संविदा आधारित सेवाएं ली जाए ताकि कार्यों की गुणवत्ता में कहीं कमी न आने पाए। बैठक में कम्पनी सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि वॉल सिटी एरिया के लिए 480 करोड़ के टेन्डर्स किए जा चुके हैं। स्मार्ट सिटी उदयपुर के तहत वॉल सिटी में दो वर्षों में होने वाले कार्यों में चौबीस घंटे जल वितरण, सीवरेज नेटवर्क सुधार, इलेक्ट्रिकल एवं ऊर्जा सुधार, नए सड़क कार्य, केबल्स की सेफ्टी के लिए यूटीलिटी डक्ट्स एवं पेयजल लाइन लीकेज की मॉनिटरिंग के लिए स्काडा इंस्टालेशन आदि कार्य प्रमुख हैं। बैठक में नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, शहरी विकास मंत्रालय के निदेशक प्रमोद कुमार, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त भोज कुमार, उप निदेशक (स्थानीय निकाय) प्रभा गौतम, गिर्वा के उपखण्ड अधिकारी कमर चौधरी, वित्तीय सलाहकार आबिद खान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (नगर निगम) अरुण व्यास सहित अन्य कार्यकारी एजेन्सियों के पदाधिकारी मौजूद थे।


By : Samir Benarji

विज्ञापन