Views of MewarTimes

खबर






अमृता हाट मेला परवान पर, घरेलू उत्पादों के प्रति दिखा खासा उत्साह

उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड पर चल रहा संभाग स्तरीय मेला
विकास एवं उपलब्धिपरक साहित्य का अवलोकन
डॉ. इन्दुशेखर तत्पुरूष ने मेले का अवलोकन किया

19/12/2017 - उदयपुर, उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड पर चल रहा संभाग स्तरीय अमृता हॉट परवान पर है। मेले के चौथे दिन आमजन की खासी भीड़ देखी गई। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों के प्रति खासा रुझान देखा गया। राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. इन्दुशेखर तत्पुरूष (राज्यमंत्री दर्जा) ने मेले का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से समूह द्वारा बनाए गये उत्पादों के बारे में जानकरी ली और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मेले के दौरान समूह द्वारा की जा रही बिक्री का भी जायजा लिया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक गौरीकान्त शर्मा भी उनके साथ थे। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रश्मि कौशिश ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस प्रकार के आयोजन किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि अमृता हाट के माध्यम से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के विपणन के साथ ही हस्तशिल्प के विकास एवं विस्तार के लिए विभिन्न ऋण एवं कौशल विकास योजनाओं से जोड़कर सशक्त बनाना है। विकास एवं उपलब्धिपरक साहित्य का अवलोकन.... इस अवसर पर डॉ. तत्पुरुष ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से प्रकाशित विकास एवं उपलब्धिपरक प्रचार साहित्य का अवलोकन किया एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ् आमजन तक इसे पहुंचाने की बात कही। साथ ही आमजन को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन