Views of MewarTimes

खबर






पक्षी उत्सव की रहेगी धूम, प्रदेश के ख्यातनाम बर्ड वाॅचर्स करेंगें शिरकत

हजारों पक्षियों की पनाहगाह हैं उदपुर के वेटलेंडस
22 से 25 तक रहेगी बर्ड फेस्टीवल की धूम

21/12/2017 - उदयपुर। उदयपुर में पक्षि उत्सव की तैयारियां परवान पर हैं । बच्चों से लेकर सभी को है उदयपुर बर्ड फेस्टीवल का इंतज़ार । अनिल रोजर्स ने बताया कि खासतौर पर बर्ड वाॅचर्स एवं वाइल्ड लाइफ फाॅटोग्राफर्स ने इसके लिए खासी तैयारीयां की है क्यिोंकी इस बार इस पक्षी उत्सव में बर्ड रेस को सम्मिलित किया गया है जिसमें शहर की 40 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र से अलग-अलग टीमें ज्यादा से ज्यादा पक्षी प्रजातियों की एनलिस्टींग करेंगें। इस बार उदयपुर बर्ड फेस्टीवल में कोटा, भिलवाड़ा, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर एवं कई अन्य जिलों से ख्यातनाम बर्ड वाॅचर्स के आने की संभावना है जोे इस बर्ड फेस्टीवल को एक आकर्षक रूप प्रदान करेगी। 22 से 25 तक रहेगी बर्ड फेस्टीवल की धूम: कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 21 को बर्ड रेस के सभी टीम लीडर्स को वन विभाग के अधिकारी प्रतियोगिता से संबंधित नियमावली, लाॅग बुक, वाहन एवं आवश्यक सामग्री सुपर्द कर देंगें । दिनांक 22 को सभी टीमें प्रातःकाल से शाम 06ः00 बजे तक वाहनों से फील्ड में प्रस्थान करेंगी एवं भ्रमण कर देखी गईं अधिक से अधिक पक्षी प्रजातियों को बर्ड लाॅग बुक में रेजिस्टर करेंगीं एवं निर्णायकगण को सुपुर्द करेंगीं जहां मुल्याकंन के आधार पर विजेताओं की घोषणा की जाएगी। इसके बाद 23 को प्रातः 09 बजे से कालका माता जंगल सफारी पार्क, सिसारमा पर पक्षी पर्व का उद्घाटन समारोह, पक्षी पहचान, आॅन द स्पाॅट बर्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता (महिला एवं आमजन दो वर्गों में) स्कूली विद्यार्थीयों के बीच स्पाॅट पेंटिंग एवं लिखित क्विज प्रतियोगिता करवाई जाएगी । इसके बाद 11 बजे से 02:30 बजे तक अरण्य कुटिर में रेजिस्ट्रेशन के आधार पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी वर्कशाॅप होगा । 23 को ही प्रातः 11ः30 बजे से सूचना केंदª पर फोटोग्राफी प्रर्दशनी एंव डाक टिकट प्रर्दशनी का उद्धाटन होगा एवं इसी दिन सांय 3 से 6 बजे तक कांर्फेंस हाॅल होटल लेंडमार्क पक्षी पर्व पर आधारित वर्कशाॅप एवं सेमिनार होगा। 24 को बर्ड वाॅचिंग हेतु टीमें 1. मेनार, बड़वई, किशन करेरी 2. मंगलवाड़ नगावली 3. जवाई डैम के लिए प्रस्थान करेंगीं । अगले दिन 25 को कांर्फेंस हाॅल होटल लेंडमार्क में अनुभव साझा करना, प्रमाण पत्र वितरण एवं समापन समारोह होगा । आयोजन के दौरान बर्ड टैटू भी करेंगें


By : Sameer Banerjee

विज्ञापन