Views of MewarTimes

खबर






भारती के बांसुरी वादन ने मन मोहा

सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए मनीष मेघवाल पुरूस्कृत
अर्बुदा कला मन्दिर का मासिक संगीत उत्सव आयोजन

26/12/2017 - भारती के बांसुरी वादन ने मोहा उदयपुर। स्थानीय अर्बुदा कला मन्दिर संगीत एवं योग प्रशिक्षण संस्थान में मासिक संगीत उत्सव व क्रिसमस पर्व एक साथ मनाया गया। समारोह में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रही उभरती बांसुरी वादिका भारती सिसोदिया ने राग वृंदावनी सारंग की प्रस्तुति दी। उन्होनें राग की शुरूआत आलाप जोड़,झाला से कर तिहाई से समापन किया। इनके साथ तबला संगत देवनंदन ने की। मुख्य अतिथि शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेन्द्र कुमार वर्मा एवं अध्यापिका आशा चतुर्वेदी थी। अध्यक्षता समाजसेवी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. राजीव अग्रवाल ने की। इस अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के बारे में बताया गया और उनकी प्रेरणास्पद डाक्यूमेन्टरी दिखाई गई। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए मनीष मेघवाल को पुरूस्कृत किया। मासिक सर्वाधिक उपस्थिति का उपहार पल्लवी सुमेरिया को दिया गया। कार्यक्रम में राहुल पंवार ने हनुमान भजन संगीत विद्यार्थी पर्व कटारिया ने ताल दादरा, मनीष परमार,मनीष मेघवाल ने भजन एवं हारमोनियम,सत्यनारायण बैरागी ने भजन,बंशीलाल पटेल ने कृष्णा दुबे,शुभम छीपा,पल्लवी सुमेरिया ने बालीवुड गीत, रूबीना बानो ने स्पेनिश गिटार पर राग यमन की प्रस्तुति दी। यह जानकारी संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने दी।


By : Suresh Lakhan

विज्ञापन