Views of MewarTimes

खबर






स्मार्ट सिटी को शुद्ध शाकाहारी फ़ूड की एक और सौगात

ऑनलाइन फ़ूड ऐप "पंजाबी लजीज" लॉंच
घर बैठे शुद्ध शाकाहारी खाना ऑर्डर करे
बच्चों के लिए किड्स कॉर्नर अलग से

26/12/2017 - उदयपुर। खाने के शौकीन शहर वासियों के लिए स्मार्ट सिटी उदयपुर मे "पंजाबी लजीज" www.punjabilaziz.com नाम से एक ऑनलाइन फ़ूड ऐप की गुलाब बाग स्थित ग्रीन चिल्ली पर रीको के पूर्व उपप्रबंधक बी.एल. कोठारी के द्वारा लॉन्चिंग हुई। "पंजाबी लजीज" के नीलेश पाटीदार ने बताया कि प्ले स्टोर और एप स्टोर से इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लिकेशन के द्वारा आप घर बैठे शुद्ध शाकाहारी खाना ऑर्डर कर सकते है साथ ही खाना गिफ्ट या डोनेट करना चाहे तो भी कर सकते हे। समाज सेवा के निमित ऑर्डर पर स्पेशल डिस्काउंट उपलब्ध है। उदयपुर के आस पास स्तिथ पिकनिक स्पोर्ट पर भी खाने की डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बच्चों की पसंद का ध्यान रखते हुए किड्स कॉर्नर अलग से बनाया गया है। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए खाना समय पर उपलब्ध करवाने की अच्छी सुविधा है। इस अवसर पर उद्दमी रमेश चन्द्र पाटीदार, भावना पंड्या, गोपाल शर्मा, हितेंद्र कोठारी, मगन पटेल, प्रभु शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल सिंह राठौड़, नरेश शर्मा सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पाटीदार ने बताया कि क्वालिटी फ़ूड और टाइम पर डिलीवरी पर हमारा पूरा फोकस रहेगा।


By : Hitendra Kothari

विज्ञापन