रक्षा क्षेत्र की तरह माइनिंग उपकरण निर्माण में भी आत्मनिर्भर बनें: रावत
उदयपुर। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत एक विशेष प्रकार का विषय रखते हुए देश में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की भांति माइनिंग उपकरणों के निर्माण में भी देश को आत्मनिर्भर बनाने का आग्रह किया।
सांसद डॉ. रावत ने कहा कि वर्तमान में भारत में खनन कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनरी तथा उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है, जिनमें प्रमुख रूप से भारत में निर्मित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड तथा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के उत्पाद सम्मिलित हैं, जो अपनी गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं। साथ ही जानकारी में आया है कि यू.एस.ए. आधारित कैटरपिलर इंक (सीएटी) जैसी कई विदेशी कंपनियों से खनन मशीनरी आयात की जा रही है। ऐसे समय में जब देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है, यह आवश्यक है कि खनन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में भी मेक इन इंडिया की पहल को प्रोत्साहन दिया जाए एवं स्वदेशी उपकरणों का निर्माण व उपयोग बढ़ाया जाए।
सांसद डॉ. रावत ने बताया कि राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (एनएमईटी), जो खनन क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के वित्तीय सहयोग का कार्य करता है, उसके पास वर्तमान में ₹3500 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध है, जिसका प्रभावी उपयोग हो सकता है। सांसद डॉ रावत ने से आग्रह किया कि सरकार एनएमईटी के कार्यों के विस्तार पर विचार करे एवं भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड तथा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित स्वदेशी कंपनियों को भी सशक्त वित्तीय सहायता प्रदान करें। इससे कई विदेशी उपकरणों के आयात पर निर्भरता कम होकर, आत्मनिर्भर भारत को समर्थन मिल सकेगा।
एआई बेहतर, लेकिन मानवीय भावनाओं का विकल्प नहीं
24/08/2025 - उदयपुर। नागपुर में आईआईएम द्वारा आयोजित वार्षिक एचआर सम्मेलन उत्कर्ष 7.0 का आयोजन पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की मुख्य उपस्थिति में हुआ। इसमें देशभर से 21 से अधिक एचआर विशेषज्ञ, उद्योग जगत की हस्तियां और शिक्षाविद शामिल हुए। सम्मेलन में “एआई और ऑटोमेशन के युग में सीमाओं से परे एचआर” विषय पर चर्चा हुई, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्वचालन के मानव संसाधन क्षेत्र पर बढ़ते प्रभाव का विश्लेषण किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि तकनीक भले ही कार्यप्रणालियों को सशक्त बना दे, लेकिन नेतृत्व की नींव हमेशा मानवता और विनम्रता पर ही टिकी रहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रक्रियाओं को बेहतर बना सकता है, परंतु मानवीय संवेदनाओं, करुणा और आत्मीयता का कोई विकल्प नहीं हो सकता। उनके अनुसार, सहानुभूति और भावनात्मक जुड़ाव ही सामाजिक और पेशेवर संबंधों को सार्थक बनाते हैं।
सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया कि एआई केवल एक तकनीकी बदलाव नहीं बल्कि सांस्कृतिक परिवर्तन भी है, जो कार्यस्थलों की संरचना और कर्मचारियों की क्षमताओं को नई दिशा दे रहा है। कार्यक्रम में आईआईएम नागपुर के निदेशक भीमराय मेट्री, बिरला समूह के संयुक्त अध्यक्ष अशोक तिवारी, सुज़ुकी आरएंडडी के एचआर प्रमुख मुशर्रत हुसैन सहित संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर भी मौजूद रहे।
राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ की दो दिवसीय बैठक कल
22/08/2025 - उदयपुर। राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक कल उदयपुर में किसान भवन में आयोजित होगी।
जिसमें राजस्थान के समस्त जिलों से श्रमिक प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे एवं विभिन्न श्रमिक समस्याओं पर चिंतन करेंगे ।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम गुप्ता ने बताया की राजस्थान सरकार एवं विद्युत प्रशासन, विद्युत श्रमिकों की वाजिब मांगों पर कोई सकारात्मक ध्यान नहीं दे रहा है जिससे श्रमिकों में आक्रोश व्याप्त है ।
बैठक में ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा कर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।
पीआईबी की मीडिया कार्यशाला में जनकल्याणकारी योजनाओं पर जोर
22/08/2025 - उदयपुर। सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), जयपुर द्वारा "वार्तालाप" नामक एक क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान सरकार के जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री, बाबूलाल खराडी और उदयपुर शहर के विधायक ताराचंद जैन ने किया। इस अवसर पर केंद्र सरकार की पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी भी शुरू की गई। कार्यशाला में उदयपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से 100 से अधिक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि, मंत्री बाबूलाल खराडी ने मीडिया से तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग करने का आग्रह किया ताकि समाज में उनकी विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने पत्रकारों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की, जिससे पात्र व्यक्ति उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति पर प्रकाश डाला। वहीं, विधायक ताराचंद जैन ने सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की आवश्यकता पर बल दिया और पिछले ग्यारह वर्षों में भारत की आर्थिक मजबूती को रेखांकित किया।
पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की अपर महानिदेशक, ऋतु शुक्ला ने "वार्तालाप" के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य जिला-स्तरीय पत्रकारों को केंद्र सरकार की योजनाओं और समसामयिक विषयों से अवगत कराना है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को प्रेस सेवा पोर्टल, विज्ञापन हेतु टोकन प्रणाली और पत्रकार कल्याण कोष जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने डिजिटल मीडिया संस्थानों के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ पंजीकरण की अनिवार्यता पर भी जोर दिया।
कार्यशाला के तकनीकी सत्र के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने कई प्रमुख योजनाओं पर जानकारी साझा की। इनमें प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत रोजगार सृजन, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा उपभोक्ता सशक्तिकरण, और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने वित्तीय लेन-देन में होने वाली धोखाधड़ी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया, ताकि एक सुरक्षित डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण हो सके।
बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉ. सैयदना और डॉ. लक्ष्यराज सिंह की शिष्टाचार भेंट
20/08/2025 - उदयपुर। शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन बुधवार को सिटी पैलेस पहुंचें। डॉ. सैयदना साहब के सिटी पैलेस आगमन पर मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के श्रीजी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गर्मजोशी के साथ अगवानी कर मेवाड़ी परम्परा का निर्वहन किया। डॉ. सैयदना को सिटी पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दरबार हॉल, फतह प्रकाश में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और डॉ. सैयदना साहब के बीच करीब आधे घंटे तक शिष्टाचार भेंट हुई। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु को मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास से सम्बन्धित पुस्तकें भेंट कर उन्हें मेवाड़ के प्राचीन रिकॉर्ड के फोटो व बहिड़ों को दिखाया।
मेवाड़ के महाराणा ओं और शिया दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरुओं के ऐतिहासिक संबंधों पर सारगर्भित चर्चा की। डॉ. सैयदना का सिटी पैलेस आगमन उनके मेवाड़ राजपरिवार के प्रति अथाह लगाव को प्रदर्शित करता है।
डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दी से पहले साल 1866 में शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के 47वें धर्मगुरु अब्दुल कादिर नजमुद्दीन बिन सैयदना तैय्यब ज़ैनुद्दीन ने सिटी पैलेस पहुचंकर महाराणा शम्भू सिंह मेवाड़ से भेंट वार्ता की थी।
साल 1954 में 51वें आध्यात्मिक गुरु सैयदना ताहिर सैफुद्दीन ने भी सिटी पैलेस में महाराणा भूपाल सिंह से भेंट वार्ता की थी। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने साल 2015 से 2022 के बीच तीन बार सैयदना साहब से भेंट वार्ता कर मेवाड़ी परम्परा का निर्वहन किया।
डा. पुष्पा खमेसरा का नाम एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
20/08/2025 - उदयपुर। डाक टिकट संग्रह के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बना चुकी डा. पुष्पा खमेसरा ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। पाँच लाख से अधिक डाक टिकटों के विशाल संग्रह में से पक्षियों पर आधारित विभिन्न देशों के लगभग 14,900 डाक टिकटों का अनोखा संग्रह कर उन्होंने एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
इससे पहले भी डा. खमेसरा का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में शामिल हो चुका है।
डा. खमेसरा का कहना है कि “डाक टिकट केवल डाक भेजने का साधन नहीं, बल्कि यह विश्व की संस्कृति, प्रकृति और इतिहास का आईना है। मेरा उद्देश्य इस शौक को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और जैव विविधता विशेषकर पक्षियों के महत्व को उजागर करना है।”
उनकी इस उपलब्धि ने न केवल फिलाटेली (डाक टिकट संग्रह) के क्षेत्र को गौरवान्वित किया है बल्कि उदयपुर और भारत का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
स्तनपान जागरूकता बढ़ाने के लिए सत्र आयोजित
20/08/2025 - उदयपुर। पारस हेल्थ उदयपुर में एक हेल्थ टॉक का आयोजन हुआ, जिसमें स्तनपान के महत्व के बारे में बताया गया और माताओं व बच्चों की सेहत को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी ने सेशन का नेतृत्व किया और 70 से ज्यादा महिलाओं से बात की। उन्होंने बताया कि स्तनपान शिशु और मां दोनों के लिए कितना फायदेमंद होता है। सेशन में स्तनपान से संबंधित गलत जानकारियों को दूर किया गया, पहले छह महीने सिर्फ स्तनपान कराने की सलाह दी गई और नई माताओं के सामने आने वाली चुनौतियों के आसान हल बताए गए।
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार भारत में सिर्फ स्तनपान कराने की दर 2015 से 16 में 54.9% से बढ़कर 2019 से 21 में 63.7% हो गई है। यह दिखाता है कि जागरूकता अभियान और सामुदायिक सहयोग संबंधी पहलें अभी भी बहुत जरूरी हैं क्योंकि इसका असर सकारात्मक देखने को मिल रहा है। डॉ आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया, “स्तनपान शिशु और मां दोनों के स्वास्थ्य के लिए सबसे असरदार एवं फायदेमंद तरीकों में से एक है। बच्चों के लिए स्तनपान से जरूरी पोषण मिलता है, इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और इंफेक्शन, एलर्जी व लंबे समय की बीमारियों का खतरा कम होता है। माताओं के लिए स्तनपान डिलीवरी के बाद शरीर को जल्दी ठीक होने में मदद करता है, यह कुछ कैंसर के खतरे को घटाता है और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। इन फायदों के बावजूद कई माताओं को जानकारी की कमी, सामाजिक गलतफहमियों और कम सहयोग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारा उद्देश्य है कि हर मां को सही जानकारी, व्यावहारिक मदद और आत्मविश्वास से स्तनपान कराने के लिए प्रोत्साहन मिले। शिक्षा, हेल्थकेयर और सामुदायिक सहयोग मिलकर माताओं को ऐसे फैसले लेने में मदद कर सकते हैं, जो लंबे समय तक बच्चों और खुद उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर डालें।”
यह कार्यक्रम कम्युनिटी इंटरेक्शन (सामुदायिक बातचीत) और आपसी सीख का मंच भी बना। कई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए, सवाल पूछे और डॉक्टरों से सलाह ली। सेशन के मुख्य संदेशों को याद रखने के लिए सूचना पत्रक और घर ले जाने योग्य सामग्री भी बांटी गई।
एयरटेल की ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
13/06/2025 - उदयपुर। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ अपने मिशन में उल्लेखनीय प्रगति की घोषणा की है। देशभर में एआई-आधारित फॉड डिटेक्शन सिस्टम के लॉन्च के तहत एयरटेल ने राजस्थान में मात्र 27 दिनों के भीतर 27 लाख से अधिक यूजर्स को सफलतापूर्वक ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाया है। यह अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली सभी एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए ऑटोमैटिक रूप से एक्टिवेट होती है। यह एसएमएस, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल और अन्य ब्राउज़र्स पर भेजे गए लिंक को स्कैन और फ़िल्टर करती है। यह तकनीक रियल टाइम थ्रेट इंटेलिजेंस (साइबर खतरों की तात्कालिक जानकारी) का इस्तेमाल करती है और रोज़ाना 1 अरब से ज्यादा यूआरएल का विश्लेषण करती है। किसी भी खतरनाक साइट पर पहुंचने से पहले यह सिस्टम महज 100 मिलीसेकंड में उसे ब्लॉक कर देता है। इस पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, भारती एयरटेल राजस्थान के सीईओ मारुत दिलावरी ने कहा- एयरटेल अपने ग्राहकों को हर प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने एक ऐसा फ्रॉड डिटेक्शन समाधान लॉन्च किया है जो हर प्लेटफॉर्म पर हमारे सभी ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। हमारा यह प्रयास सभी के लिए इंटरनेट को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमें विश्वास है कि यह समाधान राजस्थान में साइबर खतरों से मुकाबले के लिए संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगा। एयरटेल की इस पहल पर टिप्पणी करते हुए शांतनु कुमार सिंह, आईपीएस (एसपी - साइबर क्राइम, राजस्थान पुलिस) ने कहा- राजस्थान में साइबर सुरक्षा अभियान अब धोखाधड़ी के खिलाफ अपनी कोशिशों को और तेज कर रहा है।
लेकसिटी वाइल्डलाइफ टूरिज्म बनेगा करोड़ों की कमाई का केंद्र
05/06/2025 - उदयपुर। लेकसिटी अब सिर्फ झीलों और महलों के लिए नहीं, बल्कि वाइल्डलाइफ टूरिज्म के लिए भी जाना जाएगा। जंतुआलय विकास ट्रस्ट की साधारण सभा की बैठक में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने यह स्पष्ट संकेत दिए कि वाइल्डलाइफ को उदयपुर के पर्यटन का प्रमुख आकर्षण बनाया जाएगा। बैठक में केवलरमानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और वन्यजीव अभ्यारण्य में तकनीकी नवाचारों के माध्यम से पर्यटकों को बेहतर अनुभव मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वहां सुविधाएं विकसित की जाएं। तकनीक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का समावेश भी होगा। उन्होंने लॉयन सफारी को जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए, जिससे पर्यटन में एक नई ऊर्जा और राजस्व का स्रोत जुड़ सके। प्रमोशन पर होगा फोकस: साइनेज और पेम्फलेट्स से बढ़ेगा फुटफॉल बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सुझाव दिया कि पर्यटकों को वाइल्डलाइफ स्थलों तक पहुंचाने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर स्पष्ट साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। इसके अलावा, प्रमुख स्थलों पर ब्रोशर और पेम्फलेट्स भी वितरित किए जाएंगे, जिनमें उदयपुर के वाइल्डलाइफ स्थलों की पूरी जानकारी होगी। वर्ष 2024-25: 11 करोड़ की आय, 2025-26 के लिए 2.85 करोड़ के प्रोजेक्ट्स मंजूर वन विभाग के मुताबिक, वर्ष 2024-25 में सज्जनगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में 5 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे जिससे ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपये की आय हुई। वहीं बायोलॉजिकल पार्क में 2.59 लाख पर्यटकों से 68 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। बैठक में वर्ष 2025-26 हेतु कुल ₹2.85 करोड़ लागत के 27 विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। बागदड़ा रिजर्व के संरक्षण पर भी जोर बैठक में बागदड़ा क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिजर्व के 1 किमी दायरे में हो रही औद्योगिक गतिविधियों से पर्यावरण पर हो रहे दुष्प्रभावों को लेकर चर्चा हुई। ट्रस्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने की बात कही। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एस.आर. यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सी.आर. देवासी, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, उपवन संरक्षक यादवेंद्र सिंह चूंडावत सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
एयरटेल ने फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन किया लॉन्च
15/05/2025 - उदयपुर। स्पैम के खिलाफ अपनी लगातार लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए, एयरटेल ने एक अत्याधुनिक समाधान लॉन्च किया है, जो सभी कम्युनिकेशन ओवर द टॉप (ओटीटी) ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स जैसे ईमेल, ब्राउजूर, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एसएमएस आदि, पर फ्रॉड और मैलिशियस वेबसाइट्स को रियल टाइम में पहचान कर ब्लॉक कर देगा। यह सुरक्षित सेवा सभी एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के स्वचालित रूप से सक्रिय कर दी जायेगा। जब कोई ग्राहक ऐसी वेवसाइट खोलने की कोशिश करता है, जिसे एयरटेल की सिक्योरिटी सिस्टम ने मैलिशियस के रूप में पुलैग किया है, तो उस वेबसाइट का पेज लोड नहीं होता, इसके बजाय, ग्राहक को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाता है, जहां ब्लॉक किए जाने का कारण स्पष्ट रूप से बताया जाता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के देशभर में तेजी से विस्तार के चलते ऑनलाइन फ्रेंड का खतरा हर दिन बढ़ रहा है, जिससे उपभोक्ताओं पर गंभीर जोखिम मंडरा रहा है। हाल के दिनों में ऐसे खतरों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। फ्रॉड स्कीमें अब केवल ओटीपी या फर्जी कॉल तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि हालिया रिपोर्ट्स बताती है कि लाखों लोग अब मैलिशियस ऑनलाइन स्कैम्स का शिकार हो रहे हैं। इस पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डाइरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा पिछले कुछ वर्षों में हमने कई ऐसे मामले देखे, जहां खतरे से अंजान ग्राहकों को चतुर अपराधियों ने उनकी मेहनत की कमाई को ठगा। हमारे इंजीनियरों ने इस समस्या का हल खोजने के लिए फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन तैयार किया है। हमें विश्वास है कि यह समाधान हमारे ग्राहकों को इंटरनेट ब्राउज़ करते समय सुरक्षा का पूरा भरोसा देगा और स्कैम का डर खत्म करेगा।
विकास कार्यों हेतु 669 करोड़ रुपयों का बजट तय
16/04/2025 - उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा का आयोजन संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता व यूडीए आयुक्त राहुल जैन की उपस्थिति में यूडीए सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान साधारण सभा में प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का अनुमोदन किया गया तथा विभिन्न एजेंडों पर चर्चा लेते हुए निर्णय लिए गए। इस अवसर पर यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर, ओएसडी जितेंद्र ओझा सहित यूडीए एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल राशि रू. 931.66 करोड़ आय मद में तथा राशि रु. 931.66 करोड़ का व्यय मद में प्रावधान रखा गया है। व्यय मद में विकास कार्यों के लिए कुल राशि रु. 669.42 करोड़ का प्रावधान लिया गया है। विकास कार्यों हेतु उक्त राशि में से राशि रु. 316.94 करोड़ रू. गत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्य जो कि वर्तमान में प्रगतिरत होकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्ण होंगे हेतु बजट प्रावधान लिया गया है तथा इस वित्तीय वर्ष में नवीन प्रस्तावित कार्यों हेतु राशि रु. 352.48 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है। यातायात सुगमता एवं आधारभूत संरचना विकास कार्य के लिए बजट का किया प्रावधान यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात के साथ ही आधारभूत संरचना से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बडगांव से कविता, सीसारमा से नान्देश्वर एवं जड़ाव नर्सरी से एकलिंगपुरा तक सड़क विस्तारीकरण तथा पारस तिराहे पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम में अहमदाबाद से शहर में प्रवेश करने पर स्थित बलीचा तिराहे पर ग्रेट सेपरेटर निर्माण के लिए बजट घोषणा की पालना में डी.पी.आर. तैयार करवाई जाकर अनुमोदित डी.पी. आर. अनुसार कार्य को इसी वित्तीय वर्ष मे प्रारम्भ किये जाने के के लिए दस करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। प्रतापनगर से बलीचा के मध्य स्टेट हाईवे 32 के नीचे स्थित 2-लेन रोड व अण्डरब्रिज के 4 लेन विस्तारीकरण के लिए 6 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 की पालना में नवरत्न कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सीवरेज लाईन नेटवर्क के कार्य के लिए अनुमोदित डी.पी.आर. तैयार करवाई जाकर कार्य प्रारम्भ किये जाने के लिए 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रतापनगर से बलीचा मुख्य मार्ग के मध्य स्थित मौजूदा आयड़ ब्रिज के विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण के कार्य हेतु साढ़े सात करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। उदयपुर शहर, नोखा एवं उमरड़ा में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये, रामगिरी पहाड़ी, बडगांव उदयपुर को ऑक्सीजन हब बनाते हुए पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किये जाने के लिए दो करोड़ रुपये, फतहसागर झील परिधीय क्षेत्र के विकास के तहत् रानी रोड़ के पाथ-वे निर्माण, सड़क सुदृढीकरण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। प्राधिकरण की ओर से राजस्व ग्राम कलड़वास एवं नोहरा में अनुमोदित नवीन आवासीय योजना में सड़क, ड्रेनेज, विद्युतिकरण, पेयजल लाईन के लिए दस करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। सड़कों पर होंगे 63 करोड़ 21 लाख रुपये खर्च बजट में दक्षिण विस्तार योजना के श्बीश् एवं श्सीश् ब्लॉक की आन्तरिक सड़कों का निर्माण कार्य, मादड़ी अण्डरपास से काला भाटा तक सड़क विस्तारिकरण का कार्य, मेगा आवास योजना से एन.एच. 27 तक मास्टर प्लान की 100 फीट सड़क का निर्माण, माली कॉलोनी जे.सी. बॉस सड़क पर स्थित आर.सी.ए. वाणिज्यिक योजना श्बीश् ब्लॉक में टेकरी से राड़ाजी तक की 60 फीट सड़क का निर्माण, एफ.सी.आई. गोदाम से हिरण मगरी सेक्टर 3 से 5 मुख्य मार्ग होते हुए बंजारा बस्ती से प्रतापनगर बलीचा जंक्शन तक सड़क के दोनों तरफ इन्टरलॉकिंग का कार्य, माली कॉलोनी 100 फीट मुख्य मार्ग के दोनों तरफ परफोरेटेड टाईल्स लगाने का कार्य, पुराना आर.टी.ओ. ढीकली तक मास्टर प्लान की 60 फीट सड़क का सुदृढीकरण समेत कुल 20 सड़क निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए कुल 63 करोड़ 21 लाख रुपयों का प्रावधान किया गया है। साथ ही ड्रेनेज निर्माण के 9 कार्यों हेतु बजट में 23 करोड़ 70 लाख रुपयों का प्रावधान किया गया है। प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में स्थित चौराहों व जंक्शन का विकास व सौन्दर्यकरण एवं प्रमुख मार्गों पर आवश्यकतानुसार लैण्ड स्केपिंग का कार्य के लिए 6 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। शहर में प्रवेश करने पर प्रमुख मार्गों पर स्वागत द्वार बनेंगे उदयपुर शहर में विभिन्न दिशाओं से प्रवेश मार्गों पर सुनियोजित स्वागत द्वार का निर्माण करवाया जायेगा ताकि शहरी सौन्दर्यकरण को बढावे के साथ ही वर्ष पर्यन्त आने वाले पर्यटकों पर भी अनुकुल प्रभाव पड़े। इस हेतु उपरोक्त प्रस्तावित कार्य के अन्तर्गत गोगुन्दा से आने पर बडगांव से कविता मार्ग, नाथद्वारा से प्रवेश करने पर अम्बेरी पर, चितौड़ की तरफ से प्रवेश करने पर देबारी पर तथा अहमदाबाद की तरफ से प्रवेश करने पर बलीचा पर स्वागत द्वार निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि रु. 4.00 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। प्रमुख मार्गों पर चित्रकारी करवाई जाएगी शहर में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार चित्रकारी का कार्य करवाये जाने हेतु एक करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इसके तहत स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि स्थानीय कलाशैली से शहर की अलग पहचान बन सके। झीलों की साफ-सफाई, तालाबों का विकास एवं सौन्दर्यकरण फतहसागर झील की सफाई कार्य की निविदा आमंत्रित कर संवेदक के माध्यम से श्रमिक नियोजित कर उनके द्वारा झीलों की सफाई निरन्तर की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में 3 करोड़ का बजट रखा गया है। खेल सुविधाओं का विकास एवं सुदृढीकरण के तहत महाराणा प्रताप खेलगाँव में खेल सुविधाओं के विस्तार कार्यों पर 10 करोड़ खर्च किए जाएंगे। शहर में विभिन्न मार्गों पर विद्युतीकरण सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए 8.95 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार कॉलोनियों में पार्क विकसित करने के लिए 4 करोड़, पहाडि़यों के संरक्षण व हरीतिमा बढ़ाने के लिए 2, पेयजल सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए 10 करोड़, श्मशानों में विकास कार्य के लिए 3 करोड़, परिसीमा के गांवों में विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ एवं घर-घर कचरा संग्रहण के लिए बजट में 11 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान
04/04/2025 - उदयपुर। प्रदेशभर में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की गई है। उदयपुर जिले में भी प्रशासन और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सख्त कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाए हैं।
जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं और अभियान के तहत सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को खान विभाग और पुलिस के सहयोग से संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतत गश्त रखकर अवैध खनन और परिवहन पर निगरानी रखने के आदेश दिए। बैठक में खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने स्पष्ट किया कि वैध खनन का बिना रवन्ना का परिवहन भी अवैध माना जाएगा।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले के कुराबड़ क्षेत्र का दौरा कर खनन क्षेत्रों का अवलोकन किया। साथ ही अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन पर पूर्ण तया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही के निर्देष दिए। उन्होंने डांगियों की भागल एवं जगत, वसु क्षेत्र में खनन कार्यों का भी निरीक्षण किया। खनन पट्टाधारकों से संवाद कर राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए नियमानुसार ही खनन एवं परिवहन कार्य करने, अवैध खनन गतिविधियों की सूचना प्रशासन और पुलिस को देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों ने आवश्यकतानुसार नाके लगाने, लगातार गश्त करने, अवैध खनन एवं परिवहन के संभावित स्थलों और मार्गों पर विशेष चौकसी बरतने की हिदायत भी दी।
फिजिक्सवाला का उदयपुर में पहला विद्यापीठ सेंटर शुरू
12/03/2025 - उदयपुर। फिजिक्सवाला (पीडब्लू) का टेक इनेबल्ड पीडब्लू विद्यापीठ सेंटर का उद्घाटन उदयपुर मे हुआ। पीडब्लू के राजस्थान के अन्य शहरों जैसे जयपुर, कोटा, सीकर और जोधपुर में भी कई केंद्र है। उदयपुर विद्यापीठ केंद्र का उद्घाटन पीडब्लू के सीईओ ऑफलाइन अंकित गुप्ता द्वारा किया गया। इसमें 12 टेक इनेबल्ड कक्षाएं है।
पीडब्लू विद्यापीठ टेक इनेबल्ड ऑफलाइन केंद्र हैं, जहां छात्र अनुभवी शिक्षकों NEET और फाउंडेशन के लिए एक व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं और साथ ही सभी शैक्षणिक परीक्षाओं एवं ओलपियाह पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। इन केंद्रों में छात्रों के लिए रिकॉर्डेड लेक्चर, NCERT सामग्री में सहायता, ऑफलाइन डाउट, सॉल्विंग, डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लमा (DPPs). विशेष मडियूल एक्टिविटी, बेस्ड त्तर्निंग किट्स, पिछले वर्षों के प्रश्न (PYQs) और PW-AITS (पाक्षिक टेस्ट) जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है। इसके अलावा, केंद्रों में स्टूडेंट सक्सेस टीम (SST) के लिए एक समर्पित डेस्क और माता, पिता एवं शिक्षकों के लिए एक डैशबोर्ड सिस्टम भी है जो छात्रों की प्रगति पर रियल टाइम अपडेट प्रदान करता है।
अंकित गुप्ता, सीईओ ऑफलाइन, फिजिक्सवाला (पीडब्लू), ने कहा पीडब्लू में हम हमेशा छात्रों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के नए तरीके खोजने का प्रयास करते है। हमारा मानना है कि छात्रो की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तलाश में अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होनी बाहिए क्योंकि यह उनके लिए भावनात्मक और अधिक रूप से कठिन हो सकता है। उदयपुर में अपना पहला पीडब्लू विद्यापीठ केंद्र खोलकर हमारा लक्ष्य टेक इनेबल्ड गुणक्तापूर्ण शिक्षा को उनके घरों के करीब लाना है और देशभर में और अधिक शैक्षिक हब, स्पॉट विकसित करना है।
वर्तमान में पीडब्ल्यू के पास भारत के 20 राज्यों में 150 से अधिक विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर है। इसके अलावा PWSAT के लिए रजिस्ट्रेशन भी जारी है, जिसमें हिस्सा लेकर विद्यार्थी 50% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों में होगी। इसमें कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी बैठ सकेंगे। JEE था NEET के लिए ड्रॉप लेने वाले विद्यार्थी भी इसमें बैठ सकेंगे।
उदयपुर डेयरी में फूड लाइसेंस के लिए पंजीयन शिविर आयोजित
06/03/2025 - उदयपुर। उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत फूड लाइसेन्स हेतु सरस डेयरी परिसर मे पंजीयन शिविर आयोजित हुआ।
संघ के अध्यक्ष डालचंद डांगी ने बताया कि सरस डेयरी परिसर मे संघ से जुड़ी बल्क मिल्क कूलर दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के एफएसएसएआई अधिनियम के तहत फूड लाइसेन्स बनाने हेतु आयोजित इस शिविर मे 50 बीएमसी दुग्ध समितियों का पंजीकरण किया गया। संघ के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि एफएसएसएआई. अधिनियम के तहत सभी बीएमसी दुग्ध समितियों को फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके फलस्वरूप सरस उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस तरह के शिविर आगे भी आयोजित होंगे। यह पंजीयन शिविर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश सैनी एवं प्रभारी पीएंडआई वीणा खंडेलवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वी किश्त का हस्तांतरण कार्यक्रम 24 को
23/02/2025 - उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त का हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 24 फरवरी को दोपहर 1 बजे विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव में होगा। इस कार्यक्रम में उदयपुर जिले के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत एवं विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार तायलिया बतौर अतिथि भाग लेंगे।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संस्था प्रमुख डॉ. पी.सी. भटनागर ने बताया कि 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 19वी किश्त के रूप में 22,500 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। अब तक 18 किश्तों के माध्यम से 11 करोड़ किसानों को 3.46 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके है। इस अवसर पर 5 प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित भी किया जायेगा।