Views
बजट में हुई घोषणा से माइंस सेक्टर होगा बूस्टअप: रविकान्त
उदयपुर। प्रमुख शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम श्री टी. रविकान्त ने कहा है कि राज्य सरकार ने बजट में जयपुर में एक्सीलेंस सेंटर, उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस और जोधपुर में एमबीएम यूनिवर्सिटी में पेट्रो केम्पस की स्थापना के साथ ही राजस्थान मिनरल एक्सप्लोरेशन लि. के गठन की घोषणा से प्रदेश के माइंस सेक्टर को नई दिषा, एक्सप्लोरेशन को गति और नई पीढ़ी को खनन क्षेत्र के नवीनतम शोध-अध्ययन के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि माइंस विभाग ने बजट घोषणाओं की समयवद्ध क्रियान्विति के लिए रोड़मेप तैयार करने और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करना शुरु कर दिया है।
प्रमुख सचिव माइंस एवं प्रभारी सचिव उदयपुर श्री टी. रविकान्त को उदयपुर में निदेशक माइंस श्री दीपक तंवर व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में माइंस सेक्टर में तेजी से सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। राज्य में नई खनिज नीति, एम सेण्ड नीति के साथ ही नियमों व प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है। माइनिंग ब्लॉकों व प्लॉटों की नीलामी में आज राजस्थान देश में शीर्ष पर आ गया है और पिछले दिनों उडीसा के कोणार्क में आयोजित देश के खान मंत्रियों के सम्मेलन में राजस्थान की उत्कृष्ट उपलब्धि पर सम्मानित किया गया है।
रविकान्त ने अधिकारियों से रेवेन्यू लक्ष्यों की शतप्रतिशत अर्जित करने के निर्देश देते हुए रेवेन्यू छीजत पर प्रभावी रोक और राजस्व अर्जन का नया रेकार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैध खनन को बढ़ावा देकर ही अवैध खनन पर कारगर रोक संभव है। इसके लिए एक्सप्लोरेशन, डेलिनियेशन, ब्लॉक तैयार करने और योजनावद्ध ई नीलामी की रणनीति बनानी होगी।
निदेशक माइंस श्री दीपक तंवर ने बताया कि विभाग द्वारा 23 प्रतिशत विकास दर के साथ रेकार्ड राजस्व अर्जन कर लिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजस्व लक्ष्यों की शतप्रतिशत उपलब्धि के साथ ही राजस्व अर्जन का नया इतिहास बनाया जाएगा।
अतिरिक्त निदेशक माइंस श्री महेश माथुर ने बताया कि माइनर और मेजर ब्लॉकों व प्लॉटों की नीलामी जारी है वहीं अवैध खनन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी है।
मुख्यकार्यकारी आरएसएमईटी श्री एनके सिंह ने एक्सप्लोरेशन और खनिज ब्लॉकों की तैयारी की जानकारी दी।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री टी. रविकान्त ने विधानसभा प्रश्नों का समय पर उत्तर भिजवाने, नीलाम खानों को परिचालन में लाने, ऑक्शन की तैयारी, क्लोजिंग एरर, आईटी सिस्टम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक श्री पीआर आमेटा, मुख्य कार्यकारी आरएसएमईटी श्री एनपी सिंह, एडीजी श्री गोपालाराम, एसएमई श्री धर्मेन्द्र लोहार, श्री कमलेश्वर बारेगामा, श्री एसपी शर्मा, टीए श्री सतीष आर्य, एमई उदयपुर श्री आसिफ अंसारी सहित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
एयरटेल ने फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन किया लॉन्च
15/05/2025 - उदयपुर। स्पैम के खिलाफ अपनी लगातार लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए, एयरटेल ने एक अत्याधुनिक समाधान लॉन्च किया है, जो सभी कम्युनिकेशन ओवर द टॉप (ओटीटी) ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स जैसे ईमेल, ब्राउजूर, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एसएमएस आदि, पर फ्रॉड और मैलिशियस वेबसाइट्स को रियल टाइम में पहचान कर ब्लॉक कर देगा। यह सुरक्षित सेवा सभी एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के स्वचालित रूप से सक्रिय कर दी जायेगा। जब कोई ग्राहक ऐसी वेवसाइट खोलने की कोशिश करता है, जिसे एयरटेल की सिक्योरिटी सिस्टम ने मैलिशियस के रूप में पुलैग किया है, तो उस वेबसाइट का पेज लोड नहीं होता, इसके बजाय, ग्राहक को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाता है, जहां ब्लॉक किए जाने का कारण स्पष्ट रूप से बताया जाता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के देशभर में तेजी से विस्तार के चलते ऑनलाइन फ्रेंड का खतरा हर दिन बढ़ रहा है, जिससे उपभोक्ताओं पर गंभीर जोखिम मंडरा रहा है। हाल के दिनों में ऐसे खतरों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। फ्रॉड स्कीमें अब केवल ओटीपी या फर्जी कॉल तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि हालिया रिपोर्ट्स बताती है कि लाखों लोग अब मैलिशियस ऑनलाइन स्कैम्स का शिकार हो रहे हैं। इस पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डाइरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा पिछले कुछ वर्षों में हमने कई ऐसे मामले देखे, जहां खतरे से अंजान ग्राहकों को चतुर अपराधियों ने उनकी मेहनत की कमाई को ठगा। हमारे इंजीनियरों ने इस समस्या का हल खोजने के लिए फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन तैयार किया है। हमें विश्वास है कि यह समाधान हमारे ग्राहकों को इंटरनेट ब्राउज़ करते समय सुरक्षा का पूरा भरोसा देगा और स्कैम का डर खत्म करेगा।
विकास कार्यों हेतु 669 करोड़ रुपयों का बजट तय
16/04/2025 - उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा का आयोजन संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता व यूडीए आयुक्त राहुल जैन की उपस्थिति में यूडीए सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान साधारण सभा में प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का अनुमोदन किया गया तथा विभिन्न एजेंडों पर चर्चा लेते हुए निर्णय लिए गए। इस अवसर पर यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर, ओएसडी जितेंद्र ओझा सहित यूडीए एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल राशि रू. 931.66 करोड़ आय मद में तथा राशि रु. 931.66 करोड़ का व्यय मद में प्रावधान रखा गया है। व्यय मद में विकास कार्यों के लिए कुल राशि रु. 669.42 करोड़ का प्रावधान लिया गया है। विकास कार्यों हेतु उक्त राशि में से राशि रु. 316.94 करोड़ रू. गत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्य जो कि वर्तमान में प्रगतिरत होकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्ण होंगे हेतु बजट प्रावधान लिया गया है तथा इस वित्तीय वर्ष में नवीन प्रस्तावित कार्यों हेतु राशि रु. 352.48 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है। यातायात सुगमता एवं आधारभूत संरचना विकास कार्य के लिए बजट का किया प्रावधान यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात के साथ ही आधारभूत संरचना से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बडगांव से कविता, सीसारमा से नान्देश्वर एवं जड़ाव नर्सरी से एकलिंगपुरा तक सड़क विस्तारीकरण तथा पारस तिराहे पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम में अहमदाबाद से शहर में प्रवेश करने पर स्थित बलीचा तिराहे पर ग्रेट सेपरेटर निर्माण के लिए बजट घोषणा की पालना में डी.पी.आर. तैयार करवाई जाकर अनुमोदित डी.पी. आर. अनुसार कार्य को इसी वित्तीय वर्ष मे प्रारम्भ किये जाने के के लिए दस करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। प्रतापनगर से बलीचा के मध्य स्टेट हाईवे 32 के नीचे स्थित 2-लेन रोड व अण्डरब्रिज के 4 लेन विस्तारीकरण के लिए 6 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 की पालना में नवरत्न कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सीवरेज लाईन नेटवर्क के कार्य के लिए अनुमोदित डी.पी.आर. तैयार करवाई जाकर कार्य प्रारम्भ किये जाने के लिए 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रतापनगर से बलीचा मुख्य मार्ग के मध्य स्थित मौजूदा आयड़ ब्रिज के विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण के कार्य हेतु साढ़े सात करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। उदयपुर शहर, नोखा एवं उमरड़ा में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये, रामगिरी पहाड़ी, बडगांव उदयपुर को ऑक्सीजन हब बनाते हुए पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किये जाने के लिए दो करोड़ रुपये, फतहसागर झील परिधीय क्षेत्र के विकास के तहत् रानी रोड़ के पाथ-वे निर्माण, सड़क सुदृढीकरण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। प्राधिकरण की ओर से राजस्व ग्राम कलड़वास एवं नोहरा में अनुमोदित नवीन आवासीय योजना में सड़क, ड्रेनेज, विद्युतिकरण, पेयजल लाईन के लिए दस करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। सड़कों पर होंगे 63 करोड़ 21 लाख रुपये खर्च बजट में दक्षिण विस्तार योजना के श्बीश् एवं श्सीश् ब्लॉक की आन्तरिक सड़कों का निर्माण कार्य, मादड़ी अण्डरपास से काला भाटा तक सड़क विस्तारिकरण का कार्य, मेगा आवास योजना से एन.एच. 27 तक मास्टर प्लान की 100 फीट सड़क का निर्माण, माली कॉलोनी जे.सी. बॉस सड़क पर स्थित आर.सी.ए. वाणिज्यिक योजना श्बीश् ब्लॉक में टेकरी से राड़ाजी तक की 60 फीट सड़क का निर्माण, एफ.सी.आई. गोदाम से हिरण मगरी सेक्टर 3 से 5 मुख्य मार्ग होते हुए बंजारा बस्ती से प्रतापनगर बलीचा जंक्शन तक सड़क के दोनों तरफ इन्टरलॉकिंग का कार्य, माली कॉलोनी 100 फीट मुख्य मार्ग के दोनों तरफ परफोरेटेड टाईल्स लगाने का कार्य, पुराना आर.टी.ओ. ढीकली तक मास्टर प्लान की 60 फीट सड़क का सुदृढीकरण समेत कुल 20 सड़क निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए कुल 63 करोड़ 21 लाख रुपयों का प्रावधान किया गया है। साथ ही ड्रेनेज निर्माण के 9 कार्यों हेतु बजट में 23 करोड़ 70 लाख रुपयों का प्रावधान किया गया है। प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में स्थित चौराहों व जंक्शन का विकास व सौन्दर्यकरण एवं प्रमुख मार्गों पर आवश्यकतानुसार लैण्ड स्केपिंग का कार्य के लिए 6 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। शहर में प्रवेश करने पर प्रमुख मार्गों पर स्वागत द्वार बनेंगे उदयपुर शहर में विभिन्न दिशाओं से प्रवेश मार्गों पर सुनियोजित स्वागत द्वार का निर्माण करवाया जायेगा ताकि शहरी सौन्दर्यकरण को बढावे के साथ ही वर्ष पर्यन्त आने वाले पर्यटकों पर भी अनुकुल प्रभाव पड़े। इस हेतु उपरोक्त प्रस्तावित कार्य के अन्तर्गत गोगुन्दा से आने पर बडगांव से कविता मार्ग, नाथद्वारा से प्रवेश करने पर अम्बेरी पर, चितौड़ की तरफ से प्रवेश करने पर देबारी पर तथा अहमदाबाद की तरफ से प्रवेश करने पर बलीचा पर स्वागत द्वार निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में राशि रु. 4.00 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। प्रमुख मार्गों पर चित्रकारी करवाई जाएगी शहर में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार चित्रकारी का कार्य करवाये जाने हेतु एक करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इसके तहत स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि स्थानीय कलाशैली से शहर की अलग पहचान बन सके। झीलों की साफ-सफाई, तालाबों का विकास एवं सौन्दर्यकरण फतहसागर झील की सफाई कार्य की निविदा आमंत्रित कर संवेदक के माध्यम से श्रमिक नियोजित कर उनके द्वारा झीलों की सफाई निरन्तर की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में 3 करोड़ का बजट रखा गया है। खेल सुविधाओं का विकास एवं सुदृढीकरण के तहत महाराणा प्रताप खेलगाँव में खेल सुविधाओं के विस्तार कार्यों पर 10 करोड़ खर्च किए जाएंगे। शहर में विभिन्न मार्गों पर विद्युतीकरण सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए 8.95 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार कॉलोनियों में पार्क विकसित करने के लिए 4 करोड़, पहाडि़यों के संरक्षण व हरीतिमा बढ़ाने के लिए 2, पेयजल सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए 10 करोड़, श्मशानों में विकास कार्य के लिए 3 करोड़, परिसीमा के गांवों में विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ एवं घर-घर कचरा संग्रहण के लिए बजट में 11 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान
04/04/2025 - उदयपुर। प्रदेशभर में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की गई है। उदयपुर जिले में भी प्रशासन और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सख्त कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाए हैं।
जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं और अभियान के तहत सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को खान विभाग और पुलिस के सहयोग से संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतत गश्त रखकर अवैध खनन और परिवहन पर निगरानी रखने के आदेश दिए। बैठक में खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने स्पष्ट किया कि वैध खनन का बिना रवन्ना का परिवहन भी अवैध माना जाएगा।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले के कुराबड़ क्षेत्र का दौरा कर खनन क्षेत्रों का अवलोकन किया। साथ ही अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन पर पूर्ण तया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही के निर्देष दिए। उन्होंने डांगियों की भागल एवं जगत, वसु क्षेत्र में खनन कार्यों का भी निरीक्षण किया। खनन पट्टाधारकों से संवाद कर राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए नियमानुसार ही खनन एवं परिवहन कार्य करने, अवैध खनन गतिविधियों की सूचना प्रशासन और पुलिस को देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों ने आवश्यकतानुसार नाके लगाने, लगातार गश्त करने, अवैध खनन एवं परिवहन के संभावित स्थलों और मार्गों पर विशेष चौकसी बरतने की हिदायत भी दी।
फिजिक्सवाला का उदयपुर में पहला विद्यापीठ सेंटर शुरू
12/03/2025 - उदयपुर। फिजिक्सवाला (पीडब्लू) का टेक इनेबल्ड पीडब्लू विद्यापीठ सेंटर का उद्घाटन उदयपुर मे हुआ। पीडब्लू के राजस्थान के अन्य शहरों जैसे जयपुर, कोटा, सीकर और जोधपुर में भी कई केंद्र है। उदयपुर विद्यापीठ केंद्र का उद्घाटन पीडब्लू के सीईओ ऑफलाइन अंकित गुप्ता द्वारा किया गया। इसमें 12 टेक इनेबल्ड कक्षाएं है।
पीडब्लू विद्यापीठ टेक इनेबल्ड ऑफलाइन केंद्र हैं, जहां छात्र अनुभवी शिक्षकों NEET और फाउंडेशन के लिए एक व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं और साथ ही सभी शैक्षणिक परीक्षाओं एवं ओलपियाह पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। इन केंद्रों में छात्रों के लिए रिकॉर्डेड लेक्चर, NCERT सामग्री में सहायता, ऑफलाइन डाउट, सॉल्विंग, डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लमा (DPPs). विशेष मडियूल एक्टिविटी, बेस्ड त्तर्निंग किट्स, पिछले वर्षों के प्रश्न (PYQs) और PW-AITS (पाक्षिक टेस्ट) जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है। इसके अलावा, केंद्रों में स्टूडेंट सक्सेस टीम (SST) के लिए एक समर्पित डेस्क और माता, पिता एवं शिक्षकों के लिए एक डैशबोर्ड सिस्टम भी है जो छात्रों की प्रगति पर रियल टाइम अपडेट प्रदान करता है।
अंकित गुप्ता, सीईओ ऑफलाइन, फिजिक्सवाला (पीडब्लू), ने कहा पीडब्लू में हम हमेशा छात्रों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के नए तरीके खोजने का प्रयास करते है। हमारा मानना है कि छात्रो की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तलाश में अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होनी बाहिए क्योंकि यह उनके लिए भावनात्मक और अधिक रूप से कठिन हो सकता है। उदयपुर में अपना पहला पीडब्लू विद्यापीठ केंद्र खोलकर हमारा लक्ष्य टेक इनेबल्ड गुणक्तापूर्ण शिक्षा को उनके घरों के करीब लाना है और देशभर में और अधिक शैक्षिक हब, स्पॉट विकसित करना है।
वर्तमान में पीडब्ल्यू के पास भारत के 20 राज्यों में 150 से अधिक विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर है। इसके अलावा PWSAT के लिए रजिस्ट्रेशन भी जारी है, जिसमें हिस्सा लेकर विद्यार्थी 50% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों में होगी। इसमें कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी बैठ सकेंगे। JEE था NEET के लिए ड्रॉप लेने वाले विद्यार्थी भी इसमें बैठ सकेंगे।
उदयपुर डेयरी में फूड लाइसेंस के लिए पंजीयन शिविर आयोजित
06/03/2025 - उदयपुर। उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत फूड लाइसेन्स हेतु सरस डेयरी परिसर मे पंजीयन शिविर आयोजित हुआ।
संघ के अध्यक्ष डालचंद डांगी ने बताया कि सरस डेयरी परिसर मे संघ से जुड़ी बल्क मिल्क कूलर दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के एफएसएसएआई अधिनियम के तहत फूड लाइसेन्स बनाने हेतु आयोजित इस शिविर मे 50 बीएमसी दुग्ध समितियों का पंजीकरण किया गया। संघ के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि एफएसएसएआई. अधिनियम के तहत सभी बीएमसी दुग्ध समितियों को फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके फलस्वरूप सरस उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस तरह के शिविर आगे भी आयोजित होंगे। यह पंजीयन शिविर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश सैनी एवं प्रभारी पीएंडआई वीणा खंडेलवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वी किश्त का हस्तांतरण कार्यक्रम 24 को
23/02/2025 - उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त का हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 24 फरवरी को दोपहर 1 बजे विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव में होगा। इस कार्यक्रम में उदयपुर जिले के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत एवं विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार तायलिया बतौर अतिथि भाग लेंगे।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संस्था प्रमुख डॉ. पी.सी. भटनागर ने बताया कि 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 19वी किश्त के रूप में 22,500 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। अब तक 18 किश्तों के माध्यम से 11 करोड़ किसानों को 3.46 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके है। इस अवसर पर 5 प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित भी किया जायेगा।
बजट में हुई घोषणा से माइंस सेक्टर होगा बूस्टअप: रविकान्त
23/02/2025 -
उदयपुर। प्रमुख शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम श्री टी. रविकान्त ने कहा है कि राज्य सरकार ने बजट में जयपुर में एक्सीलेंस सेंटर, उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस और जोधपुर में एमबीएम यूनिवर्सिटी में पेट्रो केम्पस की स्थापना के साथ ही राजस्थान मिनरल एक्सप्लोरेशन लि. के गठन की घोषणा से प्रदेश के माइंस सेक्टर को नई दिषा, एक्सप्लोरेशन को गति और नई पीढ़ी को खनन क्षेत्र के नवीनतम शोध-अध्ययन के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि माइंस विभाग ने बजट घोषणाओं की समयवद्ध क्रियान्विति के लिए रोड़मेप तैयार करने और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करना शुरु कर दिया है।
प्रमुख सचिव माइंस एवं प्रभारी सचिव उदयपुर श्री टी. रविकान्त को उदयपुर में निदेशक माइंस श्री दीपक तंवर व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में माइंस सेक्टर में तेजी से सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। राज्य में नई खनिज नीति, एम सेण्ड नीति के साथ ही नियमों व प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है। माइनिंग ब्लॉकों व प्लॉटों की नीलामी में आज राजस्थान देश में शीर्ष पर आ गया है और पिछले दिनों उडीसा के कोणार्क में आयोजित देश के खान मंत्रियों के सम्मेलन में राजस्थान की उत्कृष्ट उपलब्धि पर सम्मानित किया गया है।
रविकान्त ने अधिकारियों से रेवेन्यू लक्ष्यों की शतप्रतिशत अर्जित करने के निर्देश देते हुए रेवेन्यू छीजत पर प्रभावी रोक और राजस्व अर्जन का नया रेकार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैध खनन को बढ़ावा देकर ही अवैध खनन पर कारगर रोक संभव है। इसके लिए एक्सप्लोरेशन, डेलिनियेशन, ब्लॉक तैयार करने और योजनावद्ध ई नीलामी की रणनीति बनानी होगी।
निदेशक माइंस श्री दीपक तंवर ने बताया कि विभाग द्वारा 23 प्रतिशत विकास दर के साथ रेकार्ड राजस्व अर्जन कर लिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजस्व लक्ष्यों की शतप्रतिशत उपलब्धि के साथ ही राजस्व अर्जन का नया इतिहास बनाया जाएगा।
अतिरिक्त निदेशक माइंस श्री महेश माथुर ने बताया कि माइनर और मेजर ब्लॉकों व प्लॉटों की नीलामी जारी है वहीं अवैध खनन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी है।
मुख्यकार्यकारी आरएसएमईटी श्री एनके सिंह ने एक्सप्लोरेशन और खनिज ब्लॉकों की तैयारी की जानकारी दी।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री टी. रविकान्त ने विधानसभा प्रश्नों का समय पर उत्तर भिजवाने, नीलाम खानों को परिचालन में लाने, ऑक्शन की तैयारी, क्लोजिंग एरर, आईटी सिस्टम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक श्री पीआर आमेटा, मुख्य कार्यकारी आरएसएमईटी श्री एनपी सिंह, एडीजी श्री गोपालाराम, एसएमई श्री धर्मेन्द्र लोहार, श्री कमलेश्वर बारेगामा, श्री एसपी शर्मा, टीए श्री सतीष आर्य, एमई उदयपुर श्री आसिफ अंसारी सहित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
एसपीएसयू ने क्यूएस आई-गेज के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की शुरूआत
05/12/2024 - उदयपुर। सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) की ओर से अकादमिक और संस्थागत प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त एजेंसी ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ समझौता हुआ।
क्यूएस आई-गेज के मेनेजिंग डायरेक्टर रविन नायर ने कहा कि शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में अंतरराष्ट्रीय मानकों को प्राप्त क्यूएस आई-गेज की साक्ष्य-आधारित कार्यप्रणाली शिक्षण, शोध, नवाचार और छात्र सहायता जैसे क्षेत्रों में 100 से अधिक संकेतकों से विश्लेषण करने की क्षमता का उपयोग एसपीएसयू अपनी ताकत की पहचान करने और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों को उजागर करने में करेगा।
एसपीएसयू अध्यक्ष और कुलपति प्रो. पृथ्वी यादव ने कहा कि एसपीएसयू उदयपुर का पहला विश्वविद्यालय है जिसने यह पहल की है। एसपीएसयू अध्यक्ष और कुलपति प्रो. पृथ्वी यादव ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्यूए रेटिंग में शामिल होना भविष्य के लीडर्स को सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना है। एसपीएसयू को शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाने के हमारे दृष्टिकोण का यह स्वाभाविक विस्तार भी है। मूल्यांकन से जो अंतर्दृष्टि प्राप्त होगी उससे हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक संस्थागत सुधार व समग्र प्रगति को गति मिल सकेगी। छात्रों के लिए, क्यूएस आई-गेज रेटिंग एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेगी।
क्यूएस आई-गेज के एसोसिएट डायरेक्टर सिरिल बेंज और क्लाइंट रिलेशंस की एसोसिएट डायरेक्टर सेजल एस जोधावत ने कहा कि क्यूएस आई-गेज एक अग्रणी रेटिंग एजेंसी पूरे भारत में शैक्षणिक संस्थानों के मूल्यांकन और बेंच मार्किंग के लिए समर्पित है।
136 करोड़ की लागत से 2.75 किमी की टू लेन एलिवेटेड रोड़ का होगा निर्माण
20/11/2024 - उदयपुर। उदयपुर शहर में विकास की कड़ी में सुचारू परिवहन के लिए बन रही सड़कें और एलिवेटेड रोड़ तथा देवास परियोजना के फेज तृतीय व चतुर्थ के माध्यम से उदयपुर में आने वाले वर्षों में विकास की गंगा बहेगी। यह बात पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार शाम को नगर निगम परिसर में बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड़ के भूमि पूजन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। सिटी रेलवे स्टेशन से कलक्टर निवास तक 2.75 किलोमीटर लम्बी टू लेन एलिवेटेड रोड़ का निर्माण करीब 2 वर्ष में पूर्ण होगा तथा इस पर 136.89 करोड़ रूपए की लागत आएगी। भूमि पूजन समारोह में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविन्द सिंह टांक, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्तसिंह चैहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कटारिया ने विधिपूर्वक पूजन कर तथा डिजिटल शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर एलिवेटेड रोड़ के अति महत्वांकाक्षी प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने कहा कि उदयपुर को प्रकृति और पूर्वजों ने बहुत कुछ दिया है। उसे संभालने और आगे बढ़ाने का दायित्व सभी उदयपुरवासियों का है। उन्होंने कहा कि अरब सागर में बह कर जाने वाले पानी को उदयपुर लाने का बरसों पूर्व देखा गया सपना देवास परियोजना के रूप में पूरा हो रहा है। एलिवेटेड रोड वर्तमान में शहर की बड़ी आवश्यकता है। लंबे संघर्ष के बाद यह सपना भी अब पूरा होने जा रहा है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के काम भी प्रस्तावित हैं। आने वाले समय में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए हो रहे यह काम और देवास परियोजना उदयपुर के विकास का आधार बनेंगी। उन्होंने एलिवेटेड रोड़ निर्माण का कार्य करने वाले एजेंसी तथा अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हुए पीढ़ियों के लिए उपयोगी सड़क बनाने का आह्वान किया। प्रारंभ में नगर निगम के महापौर गोविन्दसिंह टांक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एलिवेटेड रोड निर्माण के संबंध में पूर्ण जानकारी दी। महापौर सहित सभी पार्षदगणों ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर, पगड़ी पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। समारोह में जिला कलक्टर श्री अरविन्द पोसवाल, युडीए आयुक्त श्री राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एसपी योगेश गोयल सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, पार्षदगण तथा शहरवासी उपस्थित रहे।
मेडिकल कॉलेज में विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया
09/11/2024 - उदयपुर। विश्व रेडियोलॉजी दिवस , रेडियो डायग्नोसिस विभाग, र ना टे मेडिकल कॉलेज उदयपुर में समारोहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. विपिन माथुर ने सर विलियम रोजन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया, विभागअध्यक्ष रेडियोडाग्नोसिस डॉ. नरेंद्र कदम ने सर विल्हेम् कोरेड रोहेंजन के जीवन पर प्रकाश डाला एवं एक्स रे की खोज से लगाकर मॉडर्न इमेजिंग में इसकी महत्ता पर अभिभाषण दिया। अतिरिक्त प्रधानाचार्य एवं रेडियो डायग्नोसिस विभाग के प्रोफेसर डॉ. कुशल गहलोत ने एक्स-रे की आधुनिक चिकित्सा में उपयोगिता के साथ साथ अत्यधिक उपयोग के कारण होने वाले दुष्प्रभावों पर व्याख्यान दिया। इस समारोह में कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागअध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों एवं वरिष्ठ रेडियोग्राफ़र्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में विभाग में श्रेष्ठ कार्य करने वाले फैकल्टी एवं रेडियोग्राफ़र को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन प्रभारी रेडियोग्राफ़र राहुल देव एवं मितली चतुर्वेदी ने किया तथा अंत में सीनियर रेडियोग्राफ़र ललित अग्रवाल एवं कृष्ण चंद सेनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
भट्ट ने ग्रहण किया विद्या भवन सीईओ का पदभार
31/10/2024 - उदयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने मंगलवार को विद्या भवन सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। वे सोसायटी के 11 संस्थानों के कार्यकलाप एवं गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे। समिति अध्यक्ष जेके तायलिया, उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल शाह ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर सदस्य रेखा अग्रवाल, अरुण चतुर्वेदी, हरीश माथुर सहित सोसायटी स्टाफ मौजूद था। कुशल प्रशासक के रूप में ख्याति प्राप्त राजेंद्र भट्ट ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान डूंगरपुर एवं भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के रूप में बेहतरीन कार्य किया है। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी के उत्कृष्ट प्रबंधन का भीलवाड़ा मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुआ जिसे कोरोना जैसी महामारी पर प्रभावी नियंत्रण का सफल मॉडल माना गया। भट्ट के इस कार्यकाल ने सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में उनकी प्रसिद्धि को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया। तत्पश्चात देवस्थान आयुक्त, आरएसएमएमएल के प्रबंध निदेशक, टी ए डी आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देकर हाल ही में उदयपुर संभागीय आयुक्त पद से सेवानिवृत हुए हैं। वे उदयपुर विकास प्राधिकरण के पहले चेयरमैन भी रहे हैं। सोसायटी के अध्यक्ष तायलिया ने इस अवसर पर कहा कि विद्या भवन जैसी प्रतिष्ठित एवं काफी पुरानी समाज सेवी संस्था को भट्ट के लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ मिलेगा।
महिंद्रा एंड महिंदा ने उदयपुर में डीजल जेनरेटर की नई रेंज की लॉन्च
15/10/2024 - उदयपुर। महिंद्रा पावरोल अधिकृत जीओईएम तंवर इंडस्ट्रीज और डीलर राजस्थान डीजल्स सेल्स एवं सर्विस ने मंगलवार को उदयपुर के होटल द फर्म रेजीडेंसी में अपना बिल्कुल नया सीपीसीबी 4 डीजल जैनसेट लॉन्च किया। इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार मौर्य, एरिया मैनेजर राजस्थान गौरव कुमार राय, एरिया मैनेजर एचकेवीए बिजनेस तारिक एम खान, तंबर इंडस्ट्रीज, जयपुर के एमडी मोहम्मद ताहिर बीड़ीएम सेल्स राजवीर सिंह तथा अधिकृत विक्रेता राजस्थान डीजल सेल्या एवं सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट विजय बागरेचा उपस्थित थे।
आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि सीपीसीबी 4 जेनमेंट 10 किलोवाट में 320 किलोवाट तक तवर इंडस्ट्रीज के मांडा, जयपुर स्थित अत्याधुनिक प्लांट में निर्मित किए जाते हैं। इन इंजनों को चेन्नई में महिदा रिसर्च वैली में इसके अनुसंधान एवं विकास केंद्र में डिजाइन किया गया है और पुणे और नागपुर में इसके संयंत्र में निर्मित किया गया है। सीपीसीबी 40 (10 किलोवार-320 किलोवाट) की यह नई रेंज महिंदा पावरोल का नवीनतम संयोजन है जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा घोषित नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है। ये जेनसेट तकनीकी रूप से सीआरआई इंजन से सुसज्जित है।
मोर्य ने बताया कि सीपीसीबी 4 मानदंडों का लक्ष्य नाइट्रोजन अबिसाइड, पार्टिकुलेट मैटर और हाइड्रोकार्बन जैसे प्रदूषकों के उत्सर्जन को 90 प्रतिशत तक कम काना है। यह पर्यावरण के अनुकूल और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, उत प्रौद्योगिकी है, इधर कुशल है और ग्राहकों के लिए बचत है। हिंद पावरील डीजी सेट भारत में सबसे व्यापक संपा नेटवर्क द्वारा समर्थित है। ग्राहक को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नेटवर्क बहुत अच्छी तरह से सुसज्जित है।
एसपीएसयू में इस सत्र से न्यू एज पाठ्यक्रम शुरू
12/10/2024 - उदयपुर। सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने अकादमिक उत्कृष्टता और छात्रों की सफलता के लिए नए कदमों की घोषणा की। रजिस्ट्रार डॉ. उदय प्रकाश सिंह, एडमिशन डायरेक्टर संजीव कुमार, और फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के डीन डॉ. सदानंदा पुष्टी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
2024 में 800 नए नामांकन
इस वर्ष विश्वविद्यालय में 800 से अधिक छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय छात्रों की प्रवेश वृद्धि भी शामिल है। यह विश्वविद्यालय की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
उद्योग भागीदारी के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाना
प्रो. यादव ने बताया कि सभी विभागों में उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों की शुरुआत हुई है, जो छात्रों को व्यावहारिक कौशल प्रदान करते हैं। विश्वविद्यालय ने विभिन्न उद्योगों के साथ साझेदारी की है, जैसे ज़ेबिया, लार्सन एंड टुब्रो, एसएएस तथा जेके सीमेंट।
नए युग के अनुरूप पाठ्यक्रमों की शुरुआत
2025-26 के शैक्षणिक वर्ष के लिए कई नए पाठ्यक्रमों की घोषणा की गई है, जैसे बी. डिज़ाइन (फैशन डिज़ाइन), बीबीए इन लिबरल आर्ट्स, और बीबीए स्पोट्र्स मैनेजमेंट।
उत्कृष्टता के केंद्र
विश्वविद्यालय ने अनेक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए हैं, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और रोबोटिक्स, जो छात्रों को तेजी से विकसित होते क्षेत्रों में श्रेष्ठता प्रदान करते हैं।
11वां दीक्षांत समारोह
एसपीएसयू का 11वां दीक्षांत समारोह 8 नवंबर 2024 को आयोजित होगा, जिसमें यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह स्नातक छात्रों की सफलताओं का सम्मान करेगा।
एसपीएसयू लगातार नवाचार, समग्र विकास और उद्योग एकीकरण पर जोर देते हुए छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा है।
बीएसएनएल उदयपुर सम्भाग में 10 हज़ार नये मोबाइल टाॅवर स्थापित करेगा
10/10/2024 - उदयपुर। सरकार ने अपनी नीति में परिवर्तन करते हुए आत्म-निर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेश निर्मित तकनीक के साथ दूरसंचार सेवाओं के विस्तार को प्रोत्साहन प्रदान किया है। दूरसंचार के साधन हेतु स्वदेशी तकनीक विकसित किये जाने की सरकार की नीति पूर्णतया सफल हुई है। बीएसएनएल द्वारा उदयपुर सम्भाग में लगभग दस हजार नये मोबाइल टाॅवर स्थापित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही 4जी मोबाईल एवं इन्टरनेट सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है।
उपरोक्त बात भारत संचार निगम लिमिटेड एवम् उदयपुर चेम्बर आफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर भवन के पीपी सिंघल आडिटोरियम में दूरसंचार से सम्बन्धित मुद्दों पर एक संगोष्ठी में भारत संचार निगम लिमिटेड के उप-महाप्रबन्धक सुमीत दोशी मुख्य अतिथि एवं सहायक महाप्रबन्धक एम.के.शर्मा विशिष्ट अतिथि ने कही।
यू सी सी आई अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने मुख्य अतिथि सुमीत दोशीे, विशिष्ट अतिथि एम.के.शर्मा, बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यू.सी.सी.आई. द्वारा समय-समय पर विभिन्न सरकारी विभागों एवं उद्यमियों के मध्य खुली परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन इस उद्देश्य से किया जाता है कि उद्यमियों को अपनी समस्याएं एवं सुझाव सीधे विभाग के अधिकारियों के सामने रखकर उनके समाधान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके तथा विभाग को भी अपनी कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त हो सके। फिर चाहे वह निजी क्षेत्र का संगठन हो अथवा सरकारी प्रतिष्ठान, आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में सभी को उपभोक्ता की संतुष्टी को सर्वोपरी रखते हुए अपनी सेवाओं में निरन्तर सुधार करते रहना आवश्यक हो गया है। इसलिए यह जरुरी है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को भी अमल में लाया जाए। श्री लूणावत ने कहा कि मोबाईल फोन एवं इन्टरनेट आज के दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। अन्य निजी टैलिकाॅम कम्पनियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को विकल्प तो मिले ही हैं, सुविधाएं एवं लाभ भी बढे हैं। औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी मोबाईल फोन एवं इन्टरनेट का उपयोग लगातार बढता जा रहा है । भारत संचार निगम लि. को यूसीसीआई की ओर से बधाई देते हुए उद्योग एवं व्यापारिक जगत को तथा आमजन को निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही गुणवत्तापूर्ण बेहतर दूरसंचार सेवाओं की प्रशन्सा की। बी.एस.एन.एल. ने अपनी स्थापना से अब तक की अवधि में अपने उपभोक्ताओं को नवीनतम सूचना- तन्त्र सुविधाएं प्रदान की है तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में टेलिफोन सेवाओं का विस्तार कर देश के विकास को नया आयाम दिया है। यही कारण है कि भारत दूर संचार निगम लि. देश की सबसे बडी आधारभूत सुविधाओं वाली दूरसंचार कम्पनी है।
उदयपुर में इन्टरनेट का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की तेजी से बढ रही संख्या को देखते हुए निगम के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इन्टरनेट सेवाओं को और बेहतर बनाए जाने का श्री लूणावत ने सुझाव दिया। लूणावत ने बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों से निगम की संचार सेवाओं को उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप और अधिक बेहतर बनाए जाने का सुझाव दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बी.एस.एन.एल. के उप-महाप्रबन्धक सुमीत दोशी अपने सम्बोधन में बताया कि देश में दूरसंचार सेवाओं का घनत्व बढने से बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या में भी वृद्धी हुई है। सरकार की यह अवधारणा है कि मूलभूत सुविधाओं में दूरसंचार सेवाएं आवश्यक हैं। सरकार ने अपनी नीति में परिवर्तन करते हुए आत्म-निर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेश निर्मित तकनीक के साथ दूरसंचार सेवाओं के विस्तार को प्रोत्साहन प्रदान किया है।
दूरसंचार के साधन हेतु स्वदेशी तकनीक विकसित किये जाने की सरकार की नीति पूर्णतया सफल हुई है। बीएसएनएल द्वारा उदयपुर सम्भाग में लगभग दस हजार नये मोबाइल टाॅवर स्थापित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही 4जी मोबाईल एवं इन्टरनेट सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है। 5जी मोबाईल एवं इन्टरनेट सेवा भी शीघ्र ही प्रारम्भ की जायेगी। यथाषीघ्र ही दूरसंचार की सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा दिए जाने का आष्वासन दिया। दोशी ने बताया कि निगम के द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर इन्टरनेट सेवा उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं व्यवसायों से जुडे लगभग 100 उद्यमियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन बीएसएनएल के गिरीराज पालीवाल ने किया ।
आर्टिफिशल इन्टेलिजेंस पर संगोष्ठी आयोजित
29/09/2024 - उदयपुर। सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में पिम्स इंस्टिट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईसेंस द्वारा आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस पर फेकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा फेकल्टी ने भाग लिया। मुख्य व्यक्ता डॉ. अवनीश खरे ने चिकित्सा एवं पैरामेडिक़ल क्षेत्र में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस की संभावना, उपयोगिता, महत्व, प्रभाव, फायदे तथा चुनौतियों पर व्याख्यान दिया। कुलपति प्रो. डॉ. प्रशान्त नाहर ने विश्वविद्यालय की समस्त फेकल्टी को चिकित्सा विज्ञान तथा इससे जुडे फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिक़ल, फिजीओथेरपी आदि क्षेत्रों मे तेजी से हो रहे विकास तथा ए.आई. जैसी नवीन तकनीकों को अपनाते हुए रोगों की जाँच, निदान व उपचार को और अधिक सुगम व सटीक बनाने का आह्वान किया। प्रारंभ मे अतिथियों यथा डॉ. चन्द्रा माथुर, डॉ. सुरेश गोयल, डॉ. खेमचन्द गुप्ता, डॉ. विजयसिंह रावत, डॉ. मोहम्मद यूनुस ने दीप प्रज्वलन किया। पिम्स की डायरेक्टर डॉ. रिमझिम गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा देवर्षि मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन ज्योति कटारिया व दीपक सिंदल ने किया।