मेवाड़ की खबरें


बीएसएनएल उदयपुर सम्भाग में 10 हज़ार नये मोबाइल टाॅवर स्थापित करेगा

उदयपुर। सरकार ने अपनी नीति में परिवर्तन करते हुए आत्म-निर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेश निर्मित तकनीक के साथ दूरसंचार सेवाओं के विस्तार को प्रोत्साहन प्रदान किया है। दूरसंचार के साधन हेतु स्वदेशी तकनीक विकसित किये जाने की सरकार की नीति पूर्णतया सफल हुई है। बीएसएनएल द्वारा उदयपुर सम्भाग में लगभग दस हजार नये मोबाइल टाॅवर स्थापित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही 4जी मोबाईल एवं इन्टरनेट सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है।
उपरोक्त बात भारत संचार निगम लिमिटेड एवम् उदयपुर चेम्बर आफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर भवन के पीपी सिंघल आडिटोरियम में दूरसंचार से सम्बन्धित मुद्दों पर एक संगोष्ठी में भारत संचार निगम लिमिटेड के उप-महाप्रबन्धक सुमीत दोशी मुख्य अतिथि एवं सहायक महाप्रबन्धक एम.के.शर्मा विशिष्ट अतिथि ने कही। यू सी सी आई अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने मुख्य अतिथि सुमीत दोशीे, विशिष्ट अतिथि एम.के.शर्मा, बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यू.सी.सी.आई. द्वारा समय-समय पर विभिन्न सरकारी विभागों एवं उद्यमियों के मध्य खुली परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन इस उद्देश्य से किया जाता है कि उद्यमियों को अपनी समस्याएं एवं सुझाव सीधे विभाग के अधिकारियों के सामने रखकर उनके समाधान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके तथा विभाग को भी अपनी कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त हो सके। फिर चाहे वह निजी क्षेत्र का संगठन हो अथवा सरकारी प्रतिष्ठान, आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में सभी को उपभोक्ता की संतुष्टी को सर्वोपरी रखते हुए अपनी सेवाओं में निरन्तर सुधार करते रहना आवश्यक हो गया है। इसलिए यह जरुरी है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को भी अमल में लाया जाए। श्री लूणावत ने कहा कि मोबाईल फोन एवं इन्टरनेट आज के दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। अन्य निजी टैलिकाॅम कम्पनियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को विकल्प तो मिले ही हैं, सुविधाएं एवं लाभ भी बढे हैं। औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी मोबाईल फोन एवं इन्टरनेट का उपयोग लगातार बढता जा रहा है । भारत संचार निगम लि. को यूसीसीआई की ओर से बधाई देते हुए उद्योग एवं व्यापारिक जगत को तथा आमजन को निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही गुणवत्तापूर्ण बेहतर दूरसंचार सेवाओं की प्रशन्सा की। बी.एस.एन.एल. ने अपनी स्थापना से अब तक की अवधि में अपने उपभोक्ताओं को नवीनतम सूचना- तन्त्र सुविधाएं प्रदान की है तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में टेलिफोन सेवाओं का विस्तार कर देश के विकास को नया आयाम दिया है। यही कारण है कि भारत दूर संचार निगम लि. देश की सबसे बडी आधारभूत सुविधाओं वाली दूरसंचार कम्पनी है। उदयपुर में इन्टरनेट का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की तेजी से बढ रही संख्या को देखते हुए निगम के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इन्टरनेट सेवाओं को और बेहतर बनाए जाने का श्री लूणावत ने सुझाव दिया। लूणावत ने बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों से निगम की संचार सेवाओं को उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप और अधिक बेहतर बनाए जाने का सुझाव दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बी.एस.एन.एल. के उप-महाप्रबन्धक सुमीत दोशी अपने सम्बोधन में बताया कि देश में दूरसंचार सेवाओं का घनत्व बढने से बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या में भी वृद्धी हुई है। सरकार की यह अवधारणा है कि मूलभूत सुविधाओं में दूरसंचार सेवाएं आवश्यक हैं। सरकार ने अपनी नीति में परिवर्तन करते हुए आत्म-निर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेश निर्मित तकनीक के साथ दूरसंचार सेवाओं के विस्तार को प्रोत्साहन प्रदान किया है।
दूरसंचार के साधन हेतु स्वदेशी तकनीक विकसित किये जाने की सरकार की नीति पूर्णतया सफल हुई है। बीएसएनएल द्वारा उदयपुर सम्भाग में लगभग दस हजार नये मोबाइल टाॅवर स्थापित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही 4जी मोबाईल एवं इन्टरनेट सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है। 5जी मोबाईल एवं इन्टरनेट सेवा भी शीघ्र ही प्रारम्भ की जायेगी। यथाषीघ्र ही दूरसंचार की सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा दिए जाने का आष्वासन दिया। दोशी ने बताया कि निगम के द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर इन्टरनेट सेवा उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं व्यवसायों से जुडे लगभग 100 उद्यमियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन बीएसएनएल के गिरीराज पालीवाल ने किया ।

By : Meena Bapna



एसपीएसयू ने क्यूएस आई-गेज के साथ शुरू की वैश्विक उत्कृष्टता की शुरूआत

ऐसी पहल करने वाला उदयपुर का पहला विश्वविद्यालय

05/12/2024 - उदयपुर। सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) की ओर से अकादमिक और संस्थागत प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त एजेंसी ‘क्यूएस आई-गेज’ के साथ समझौता हुआ।
क्यूएस आई-गेज के मेनेजिंग डायरेक्टर रविन नायर ने कहा कि शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में अंतरराष्ट्रीय मानकों को प्राप्त क्यूएस आई-गेज की साक्ष्य-आधारित कार्यप्रणाली शिक्षण, शोध, नवाचार और छात्र सहायता जैसे क्षेत्रों में 100 से अधिक संकेतकों से विश्लेषण करने की क्षमता का उपयोग एसपीएसयू अपनी ताकत की पहचान करने और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों को उजागर करने में करेगा।
एसपीएसयू अध्यक्ष और कुलपति प्रो. पृथ्वी यादव ने कहा कि एसपीएसयू उदयपुर का पहला विश्वविद्यालय है जिसने यह पहल की है। एसपीएसयू अध्यक्ष और कुलपति प्रो. पृथ्वी यादव ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्यूए रेटिंग में शामिल होना भविष्य के लीडर्स को सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना है। एसपीएसयू को शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाने के हमारे दृष्टिकोण का यह स्वाभाविक विस्तार भी है। मूल्यांकन से जो अंतर्दृष्टि प्राप्त होगी उससे हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक संस्थागत सुधार व समग्र प्रगति को गति मिल सकेगी। छात्रों के लिए, क्यूएस आई-गेज रेटिंग एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेगी।
क्यूएस आई-गेज के एसोसिएट डायरेक्टर सिरिल बेंज और क्लाइंट रिलेशंस की एसोसिएट डायरेक्टर सेजल एस जोधावत ने कहा कि क्यूएस आई-गेज एक अग्रणी रेटिंग एजेंसी पूरे भारत में शैक्षणिक संस्थानों के मूल्यांकन और बेंच मार्किंग के लिए समर्पित है।

By : Meena Bapna



136 करोड़ की लागत से 2.75 किमी की टू लेन एलिवेटेड रोड़ का होगा निर्माण

सिटी रेलवे स्टेशन से कलक्टर निवास तक एलिवेटेड रोड़ की रखी आधारशिला

20/11/2024 - उदयपुर। उदयपुर शहर में विकास की कड़ी में सुचारू परिवहन के लिए बन रही सड़कें और एलिवेटेड रोड़ तथा देवास परियोजना के फेज तृतीय व चतुर्थ के माध्यम से उदयपुर में आने वाले वर्षों में विकास की गंगा बहेगी। यह बात पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार शाम को नगर निगम परिसर में बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड़ के भूमि पूजन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। सिटी रेलवे स्टेशन से कलक्टर निवास तक 2.75 किलोमीटर लम्बी टू लेन एलिवेटेड रोड़ का निर्माण करीब 2 वर्ष में पूर्ण होगा तथा इस पर 136.89 करोड़ रूपए की लागत आएगी। भूमि पूजन समारोह में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविन्द सिंह टांक, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्तसिंह चैहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कटारिया ने विधिपूर्वक पूजन कर तथा डिजिटल शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर एलिवेटेड रोड़ के अति महत्वांकाक्षी प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने कहा कि उदयपुर को प्रकृति और पूर्वजों ने बहुत कुछ दिया है। उसे संभालने और आगे बढ़ाने का दायित्व सभी उदयपुरवासियों का है। उन्होंने कहा कि अरब सागर में बह कर जाने वाले पानी को उदयपुर लाने का बरसों पूर्व देखा गया सपना देवास परियोजना के रूप में पूरा हो रहा है। एलिवेटेड रोड वर्तमान में शहर की बड़ी आवश्यकता है। लंबे संघर्ष के बाद यह सपना भी अब पूरा होने जा रहा है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के काम भी प्रस्तावित हैं। आने वाले समय में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए हो रहे यह काम और देवास परियोजना उदयपुर के विकास का आधार बनेंगी। उन्होंने एलिवेटेड रोड़ निर्माण का कार्य करने वाले एजेंसी तथा अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हुए पीढ़ियों के लिए उपयोगी सड़क बनाने का आह्वान किया। प्रारंभ में नगर निगम के महापौर गोविन्दसिंह टांक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एलिवेटेड रोड निर्माण के संबंध में पूर्ण जानकारी दी। महापौर सहित सभी पार्षदगणों ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर, पगड़ी पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। समारोह में जिला कलक्टर श्री अरविन्द पोसवाल, युडीए आयुक्त श्री राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एसपी योगेश गोयल सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, पार्षदगण तथा शहरवासी उपस्थित रहे।

By : Meena Bapna



मेडिकल कॉलेज में विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया

09/11/2024 - उदयपुर। विश्व रेडियोलॉजी दिवस , रेडियो डायग्नोसिस विभाग, र ना टे मेडिकल कॉलेज उदयपुर में समारोहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. विपिन माथुर ने सर विलियम रोजन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया, विभागअध्यक्ष रेडियोडाग्नोसिस डॉ. नरेंद्र कदम ने सर विल्हेम् कोरेड रोहेंजन के जीवन पर प्रकाश डाला एवं एक्स रे की खोज से लगाकर मॉडर्न इमेजिंग में इसकी महत्ता पर अभिभाषण दिया। अतिरिक्त प्रधानाचार्य एवं रेडियो डायग्नोसिस विभाग के प्रोफेसर डॉ. कुशल गहलोत ने एक्स-रे की आधुनिक चिकित्सा में उपयोगिता के साथ साथ अत्यधिक उपयोग के कारण होने वाले दुष्प्रभावों पर व्याख्यान दिया। इस समारोह में कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागअध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों एवं वरिष्ठ रेडियोग्राफ़र्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में विभाग में श्रेष्ठ कार्य करने वाले फैकल्टी एवं रेडियोग्राफ़र को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन प्रभारी रेडियोग्राफ़र राहुल देव एवं मितली चतुर्वेदी ने किया तथा अंत में सीनियर रेडियोग्राफ़र ललित अग्रवाल एवं कृष्ण चंद सेनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

By : Meena Bapna



भट्ट ने ग्रहण किया विद्या भवन सीईओ का पदभार

31/10/2024 - उदयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने मंगलवार को विद्या भवन सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। वे सोसायटी के 11 संस्थानों के कार्यकलाप एवं गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे। समिति अध्यक्ष जेके तायलिया, उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल शाह ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर सदस्य रेखा अग्रवाल, अरुण चतुर्वेदी, हरीश माथुर सहित सोसायटी स्टाफ मौजूद था। कुशल प्रशासक के रूप में ख्याति प्राप्त राजेंद्र भट्ट ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान डूंगरपुर एवं भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के रूप में बेहतरीन कार्य किया है। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी के उत्कृष्ट प्रबंधन का भीलवाड़ा मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुआ जिसे कोरोना जैसी महामारी पर प्रभावी नियंत्रण का सफल मॉडल माना गया। भट्ट के इस कार्यकाल ने सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में उनकी प्रसिद्धि को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया। तत्पश्चात देवस्थान आयुक्त, आरएसएमएमएल के प्रबंध निदेशक, टी ए डी आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देकर हाल ही में उदयपुर संभागीय आयुक्त पद से सेवानिवृत हुए हैं। वे उदयपुर विकास प्राधिकरण के पहले चेयरमैन भी रहे हैं। सोसायटी के अध्यक्ष तायलिया ने इस अवसर पर कहा कि विद्या भवन जैसी प्रतिष्ठित एवं काफी पुरानी समाज सेवी संस्था को भट्ट के लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ मिलेगा।

By : Meena Bapna



महिंद्रा एंड महिंदा ने उदयपुर में डीजल जेनरेटर की नई रेंज की लॉन्च

15/10/2024 - उदयपुर। महिंद्रा पावरोल अधिकृत जीओईएम तंवर इंडस्ट्रीज और डीलर राजस्थान डीजल्स सेल्स एवं सर्विस ने मंगलवार को उदयपुर के होटल द फर्म रेजीडेंसी में अपना बिल्कुल नया सीपीसीबी 4 डीजल जैनसेट लॉन्च किया। इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार मौर्य, एरिया मैनेजर राजस्थान गौरव कुमार राय, एरिया मैनेजर एचकेवीए बिजनेस तारिक एम खान, तंबर इंडस्ट्रीज, जयपुर के एमडी मोहम्मद ताहिर बीड़ीएम सेल्स राजवीर सिंह तथा अधिकृत विक्रेता राजस्थान डीजल सेल्या एवं सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट विजय बागरेचा उपस्थित थे।
आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि सीपीसीबी 4 जेनमेंट 10 किलोवाट में 320 किलोवाट तक तवर इंडस्ट्रीज के मांडा, जयपुर स्थित अत्याधुनिक प्लांट में निर्मित किए जाते हैं। इन इंजनों को चेन्नई में महिदा रिसर्च वैली में इसके अनुसंधान एवं विकास केंद्र में डिजाइन किया गया है और पुणे और नागपुर में इसके संयंत्र में निर्मित किया गया है। सीपीसीबी 40 (10 किलोवार-320 किलोवाट) की यह नई रेंज महिंदा पावरोल का नवीनतम संयोजन है जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा घोषित नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है। ये जेनसेट तकनीकी रूप से सीआरआई इंजन से सुसज्जित है।
मोर्य ने बताया कि सीपीसीबी 4 मानदंडों का लक्ष्य नाइट्रोजन अबिसाइड, पार्टिकुलेट मैटर और हाइड्रोकार्बन जैसे प्रदूषकों के उत्सर्जन को 90 प्रतिशत तक कम काना है। यह पर्यावरण के अनुकूल और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, उत प्रौद्योगिकी है, इधर कुशल है और ग्राहकों के लिए बचत है। हिंद पावरील डीजी सेट भारत में सबसे व्यापक संपा नेटवर्क द्वारा समर्थित है। ग्राहक को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नेटवर्क बहुत अच्छी तरह से सुसज्जित है।

By : Meena Bapna



एसपीएसयू में इस सत्र से न्यू एज पाठ्यक्रम शुरू

11वां दीक्षांत समारोह 8 नवंबर 2024 को

12/10/2024 - उदयपुर। सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने अकादमिक उत्कृष्टता और छात्रों की सफलता के लिए नए कदमों की घोषणा की। रजिस्ट्रार डॉ. उदय प्रकाश सिंह, एडमिशन डायरेक्टर संजीव कुमार, और फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के डीन डॉ. सदानंदा पुष्टी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
2024 में 800 नए नामांकन
इस वर्ष विश्वविद्यालय में 800 से अधिक छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय छात्रों की प्रवेश वृद्धि भी शामिल है। यह विश्वविद्यालय की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
उद्योग भागीदारी के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाना
प्रो. यादव ने बताया कि सभी विभागों में उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों की शुरुआत हुई है, जो छात्रों को व्यावहारिक कौशल प्रदान करते हैं। विश्वविद्यालय ने विभिन्न उद्योगों के साथ साझेदारी की है, जैसे ज़ेबिया, लार्सन एंड टुब्रो, एसएएस तथा जेके सीमेंट।
नए युग के अनुरूप पाठ्यक्रमों की शुरुआत
2025-26 के शैक्षणिक वर्ष के लिए कई नए पाठ्यक्रमों की घोषणा की गई है, जैसे बी. डिज़ाइन (फैशन डिज़ाइन), बीबीए इन लिबरल आर्ट्स, और बीबीए स्पोट्र्स मैनेजमेंट।
उत्कृष्टता के केंद्र
विश्वविद्यालय ने अनेक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए हैं, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और रोबोटिक्स, जो छात्रों को तेजी से विकसित होते क्षेत्रों में श्रेष्ठता प्रदान करते हैं।
11वां दीक्षांत समारोह
एसपीएसयू का 11वां दीक्षांत समारोह 8 नवंबर 2024 को आयोजित होगा, जिसमें यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह स्नातक छात्रों की सफलताओं का सम्मान करेगा।
एसपीएसयू लगातार नवाचार, समग्र विकास और उद्योग एकीकरण पर जोर देते हुए छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा है।

By : Meena Bapna



बीएसएनएल उदयपुर सम्भाग में 10 हज़ार नये मोबाइल टाॅवर स्थापित करेगा

10/10/2024 - उदयपुर। सरकार ने अपनी नीति में परिवर्तन करते हुए आत्म-निर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेश निर्मित तकनीक के साथ दूरसंचार सेवाओं के विस्तार को प्रोत्साहन प्रदान किया है। दूरसंचार के साधन हेतु स्वदेशी तकनीक विकसित किये जाने की सरकार की नीति पूर्णतया सफल हुई है। बीएसएनएल द्वारा उदयपुर सम्भाग में लगभग दस हजार नये मोबाइल टाॅवर स्थापित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही 4जी मोबाईल एवं इन्टरनेट सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है।
उपरोक्त बात भारत संचार निगम लिमिटेड एवम् उदयपुर चेम्बर आफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर भवन के पीपी सिंघल आडिटोरियम में दूरसंचार से सम्बन्धित मुद्दों पर एक संगोष्ठी में भारत संचार निगम लिमिटेड के उप-महाप्रबन्धक सुमीत दोशी मुख्य अतिथि एवं सहायक महाप्रबन्धक एम.के.शर्मा विशिष्ट अतिथि ने कही। यू सी सी आई अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने मुख्य अतिथि सुमीत दोशीे, विशिष्ट अतिथि एम.के.शर्मा, बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यू.सी.सी.आई. द्वारा समय-समय पर विभिन्न सरकारी विभागों एवं उद्यमियों के मध्य खुली परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन इस उद्देश्य से किया जाता है कि उद्यमियों को अपनी समस्याएं एवं सुझाव सीधे विभाग के अधिकारियों के सामने रखकर उनके समाधान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके तथा विभाग को भी अपनी कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त हो सके। फिर चाहे वह निजी क्षेत्र का संगठन हो अथवा सरकारी प्रतिष्ठान, आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में सभी को उपभोक्ता की संतुष्टी को सर्वोपरी रखते हुए अपनी सेवाओं में निरन्तर सुधार करते रहना आवश्यक हो गया है। इसलिए यह जरुरी है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को भी अमल में लाया जाए। श्री लूणावत ने कहा कि मोबाईल फोन एवं इन्टरनेट आज के दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। अन्य निजी टैलिकाॅम कम्पनियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को विकल्प तो मिले ही हैं, सुविधाएं एवं लाभ भी बढे हैं। औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी मोबाईल फोन एवं इन्टरनेट का उपयोग लगातार बढता जा रहा है । भारत संचार निगम लि. को यूसीसीआई की ओर से बधाई देते हुए उद्योग एवं व्यापारिक जगत को तथा आमजन को निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही गुणवत्तापूर्ण बेहतर दूरसंचार सेवाओं की प्रशन्सा की। बी.एस.एन.एल. ने अपनी स्थापना से अब तक की अवधि में अपने उपभोक्ताओं को नवीनतम सूचना- तन्त्र सुविधाएं प्रदान की है तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में टेलिफोन सेवाओं का विस्तार कर देश के विकास को नया आयाम दिया है। यही कारण है कि भारत दूर संचार निगम लि. देश की सबसे बडी आधारभूत सुविधाओं वाली दूरसंचार कम्पनी है। उदयपुर में इन्टरनेट का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की तेजी से बढ रही संख्या को देखते हुए निगम के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इन्टरनेट सेवाओं को और बेहतर बनाए जाने का श्री लूणावत ने सुझाव दिया। लूणावत ने बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों से निगम की संचार सेवाओं को उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप और अधिक बेहतर बनाए जाने का सुझाव दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बी.एस.एन.एल. के उप-महाप्रबन्धक सुमीत दोशी अपने सम्बोधन में बताया कि देश में दूरसंचार सेवाओं का घनत्व बढने से बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या में भी वृद्धी हुई है। सरकार की यह अवधारणा है कि मूलभूत सुविधाओं में दूरसंचार सेवाएं आवश्यक हैं। सरकार ने अपनी नीति में परिवर्तन करते हुए आत्म-निर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेश निर्मित तकनीक के साथ दूरसंचार सेवाओं के विस्तार को प्रोत्साहन प्रदान किया है।
दूरसंचार के साधन हेतु स्वदेशी तकनीक विकसित किये जाने की सरकार की नीति पूर्णतया सफल हुई है। बीएसएनएल द्वारा उदयपुर सम्भाग में लगभग दस हजार नये मोबाइल टाॅवर स्थापित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही 4जी मोबाईल एवं इन्टरनेट सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है। 5जी मोबाईल एवं इन्टरनेट सेवा भी शीघ्र ही प्रारम्भ की जायेगी। यथाषीघ्र ही दूरसंचार की सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा दिए जाने का आष्वासन दिया। दोशी ने बताया कि निगम के द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर इन्टरनेट सेवा उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं व्यवसायों से जुडे लगभग 100 उद्यमियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन बीएसएनएल के गिरीराज पालीवाल ने किया ।

By : Meena Bapna



आर्टिफिशल इन्टेलिजेंस पर संगोष्ठी आयोजित

29/09/2024 - उदयपुर। सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में पिम्स इंस्टिट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईसेंस द्वारा आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस पर फेकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा फेकल्टी ने भाग लिया। मुख्य व्यक्ता डॉ. अवनीश खरे ने चिकित्सा एवं पैरामेडिक़ल क्षेत्र में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस की संभावना, उपयोगिता, महत्व, प्रभाव, फायदे तथा चुनौतियों पर व्याख्यान दिया। कुलपति प्रो. डॉ. प्रशान्त नाहर ने विश्वविद्यालय की समस्त फेकल्टी को चिकित्सा विज्ञान तथा इससे जुडे फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिक़ल, फिजीओथेरपी आदि क्षेत्रों मे तेजी से हो रहे विकास तथा ए.आई. जैसी नवीन तकनीकों को अपनाते हुए रोगों की जाँच, निदान व उपचार को और अधिक सुगम व सटीक बनाने का आह्वान किया। प्रारंभ मे अतिथियों यथा डॉ. चन्द्रा माथुर, डॉ. सुरेश गोयल, डॉ. खेमचन्द गुप्ता, डॉ. विजयसिंह रावत, डॉ. मोहम्मद यूनुस ने दीप प्रज्वलन किया। पिम्स की डायरेक्टर डॉ. रिमझिम गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा देवर्षि मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन ज्योति कटारिया व दीपक सिंदल ने किया।

By : Meena Bapna



शिल्पग्राम में सफाई अभियान एवं स्वच्छता की ली शपथ

20/09/2024 - उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गुरूवार को शिल्पग्राम परिसर में साफ-सफाई की गई। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इसमें केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शिल्पग्राम परिसर में साफ-सफाई की गई। साथ ही कलाकारों द्वारा स्वच्छता के संदेश देते हेतु प्रस्तुतियां दी। सर्वप्रथम लंगा मांगणियार मीठू खां ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु अपनी प्रस्तुति दी। उसके बाद भपंग वादन द्वारा जुम्मे खां ने स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उसके बाद संगीता कालबेलिया द्वारा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई अंत में गुजरात के प्रसिद्ध डांग नृत्य कमलेश एवं दल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
दुर्गेश चांदवानी ने बताया कि शुरूआत में उपस्थित सभी कलाकारों, पर्यटकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वच्छता के प्रति शपथ ली गई।

By : Meena Bapna



राज्य के खनिज क्षेत्र में आने वाला समय होगा स्वर्णिम काल: कलाल

14/09/2024 - उदयपुर। राजस्थान में खनन क्षेत्र के लिए विपणन, निर्यात और वित्तपोषण में नए रास्ते" विषय पर पीएचडीसीसीआई-राजस्थान चैप्टर और माइंस एंड मिनरल्स कमेटी द्वारा "2nd राजस्थान माइनिंग समिट" का सफल आयोजन उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में 12 सितंबर को किया गया। समिट में पूरे भारत से आए प्रख्यात वक्ताओं ने अपने ज्ञान और दृष्टिकोण को साझा किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए, राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया की राज्य सरकार माइनिंग सेक्टर के सतत विकास के लिए कटिबद्ध है, इस सन्दर्भ में राजस्थान मिनरल पॉलिसी का ड्राफ्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है एवं क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों एवं जन प्रतिनिधियों की राय पॉलिसी में उचित समायोजन के लिए आमंत्रित की जा रही है। सरकार ने विगत वर्ष में रिकॉर्ड मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी के लिए राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों से प्रस्ताव मांगे एवं आवंटित खनिज ब्लॉकों के दोहन को गति प्रदान करने हेतु जयपुर में एक फेसिलिटेशन सेन्टर की स्थापना की है। कलाल ने राज्य में पाए जाने वाले खनिजों के राज्य में ही प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन करने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे राज्य में नए निवेश, औद्योगिकीकरण, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे एवं राजस्व में भी वृद्धि होगी। माइनिंग वेस्ट के लाभकारी उपयोग को बढ़ाने हेतु सरकार उद्यमियों को सभी सुविधाएं प्रदान करेगी, उन्होंने बताया। श्री कलाल ने आगे बताया की राजस्थान में लगभग 17 प्रकार के दुर्लभ पृथ्वी तत्व एवं क्रिटिकल मिनरल्स उपलब्ध हैं जिनके दोहन में व्यापार की प्रचुर संभावनाएं हैं। कलाल ने बताया की राजस्थान में आने वाला समय माइनिंग क्षेत्र के लिए स्वर्णिम काल है एवं उन्होंने उद्यमियों से आवाहन किया की वे इस क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश लाएं एवं पर्यावरण को संरक्षित करते हुए इस क्षेत्र के सतत विकास में योगदान दें ताकि राजस्थान वर्तमान तीसरी पायदान से देश में इस क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सके।
उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष एम एल लुनावत ने अपने संबोधन में खनन क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए सरकार से आग्रह किया की इन पर उचित कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निराकरण करे ताकि उद्यमियों के लिए खनन क्षेत्र करने का और अधिक अनुकूल वातावरण बन सके। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन इंडिया -उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष ने जीरो वेस्ट माइनिंग पर जोर देते हुए राज्य से खनिज उत्पादों के निर्यात बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
राजेंद्र हरलालका, उपाध्यक्ष (उदयपुर क्षेत्र), फेडरेशन ऑफ माइनिंग एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (FMAR) ने सरकार से खनन क्षेत्र में व्यापार सुगमता बढ़ाने एवं प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन राज्य में विकसित करने हेतु उपयुक्त नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। अभय अग्रवाल, खान नियंत्रक (NZ), भारतीय खान ब्यूरो ने केंद्र सरकार द्वारा खनन क्षेत्र में नीति नवाचारों के बारे में जानकारी दी। पी आर आमेटा, अतिरिक्त खान निदेशक, राजस्थान सरकार ने ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस बढ़ाने हेतु विभाग द्वारा की गई पहल एवं नवाचारों की जानकारी दी। शिखर सम्मेलन के दौरान पीएचडीसीसीआई और एलएसआई इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंट्स द्वारा राजस्थान माइनिंग सेक्टर पर नॉलेज रिपोर्ट जारी की गई।
कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए पीएचडीसीसीआई-राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक आर के गुप्ता ने आश्वाशन दिया की चैम्बर राज्य के खनन क्षेत्र के विकास के लिए भविष्य में भी विभिन्न विषयों पर राज्य सरकार एवं खनिज उद्योग के साथ मिलकर नए नवाचारों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा एवं राज्य में निवेश आकर्षित करने हेतु खनिज विभाग के साथ अपनी भागीदारी निभाएगा।

By : Meena Bapna



बीएसए ने लक्ष्यराज मेवाड़ को सौंपी गोल्ड स्टार 650 बाइक की चाबी

13/09/2024 - उदयपुर। प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड बीएसए मोटरसाइकिल ने राजस्थान में पहली बीएसए गोल्ड स्टार 650 उदयपुर के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को सौंपी। क्रिस्टल और एंटीक कारों सहित विरासत कलाकृतियों के एक बड़े संग्रहकर्ता, राजकुमार लक्ष्यराज ने अब अपने उल्लेखनीय संग्रह में प्रसिद्ध गोल्ड स्टार 650 को भी शामिल कर लिया है। उदयपुर में उनके निवास पर एक निजी समारोह में मोटरसाइकिल को सौंपा गया, जिसमें शहर के प्रसिद्ध महल में अन्य कीमती वाहनों के साथ मोटरसाइकिल को रखा गया, जो जनता के लिए खुला है। भारत में 15 अगस्त, 2024 को लॉन्च हुई बीएसए गोल्ड स्टार 650 क्लासिक ब्रिटिश डिज़ाइन और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मिश्रण है। 1903 से चली आ रही विरासत के साथ, बीएसए मार्क मोटरसाइकिलिंग उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है और ब्रिटिश इंजीनियरिंग इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है- अब उदयपुर के प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव कलेक्शन में इसका गर्व से स्वागत किया गया है।

By : Meena Bapna



रीढ़ की असामान्य वक्रता स्कोलियोसिस की जांच व उपचार जरूरी

13/09/2024 - उदयपुर। स्कोलियोसिस जागरूकता एक चिकित्सीय स्थिति पर प्रकाश डालती है जिसमें रीढ़ की असामान्य पार्श्व वक्रता होती है, जो अक्सर एस या सी आकार बनाती है। यह मुख्य रूप से शरीर विकास के दौरान बच्चों और किशोरों को प्रभावित करता है, लेकिन यह सभी उम्र के व्यक्तियों में भी हो सकता है।
श्री राम स्पाइन अस्पताल, उदयपुर में ऑर्थोस्पाइन सलाहकार डॉ. चिरायु पामेचा के अनुसार स्कोलियोसिस के बारे में जागरूकता बढ़ाना शीघ्र पता लगाने, प्रभावी उपचार और स्थिति के बेहतर प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है बच्चों में स्कोलियोसिस का पता लगाना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चे के विकास के दौरान रीढ़ की हड्डी तेजी से आकार बदलती है। अगर इसकी समय रहते पहचान कर ली जाए तो इसे आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है, जिससे बच्चे के विकास, शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव को रोका जा सकता है। प्रारंभिक जांच से शीघ्र पता लगाने में मदद मिल सकती है। स्कोलियोसिस के सामान्य संकेतों और लक्षणों में असमान कंधे या कमर, एक कूल्हा दूसरे से ऊंचा होना, एक तरफ उभरी हुई पसलियाँ, रीढ़ की हड्डी में एक दृश्य वक्र और वयस्कों में, पीठ दर्द भी मौजूद हो सकता है।

By : Meena Bapna



पारस हेल्थ उदयपुर में हुई सफल स्पाइन सर्जरी

10/09/2024 - उदयपुर। पारस हेल्थ हॉस्पिटल में एक दुर्लभ हेमरेजिक सिनोवियल सिस्ट की सफल सर्जरी की गई, जो दुनिया में केवल 50 मामलों में से एक है। मरीज एक डॉक्टर था जो लंबे समय से पीठ के निचले हिस्से में गंभीर दर्द और पैर की कमजोरी से पीड़ित थे। MRI स्कैन में इस दुर्लभ स्थिति का पता चला, जिसमें नसों पर दबाव बनने के कारण उनकी गतिशीलता प्रभावित हुई थी। पारस हेल्थ के वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि चार घंटे तक चली इस सर्जरी के दौरान सिस्ट के आंतरिक रक्तस्राव की जटिलताओं के कारण स्थिति कठिन हो गई थी। चिकित्सा टीम ने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए आसपास की नसों को सुरक्षित रखते हुए सिस्ट को सफलतापूर्वक हटा दिया, जिससे मरीज की रीढ़ पर दबाव कम हुआ और स्थायी तंत्रिका चोट या पैरालिसिस का खतरा घटा।
सर्जरी के एक दिन बाद मरीज बिना किसी मदद के चलने में सक्षम हो गए और उनके पैरों की कमजोरी के लक्षण भी कम हो गए। उन्होंने पारस हेल्थ की टीम की विशेषज्ञता के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसने उनकी बिगड़ती स्थिति में समय पर प्रभावी किया। यह मामला जटिल चिकित्सा स्थितियों के उचित निदान और उपचार की महत्ता को दर्शाता है, जिससे मरीजों को बेहतर जीवन जीने में मदद मिल रही है।

By : Meena Bapna



भारती एयरटेल फाउण्डेशन को शिक्षा भूषण पुरस्कार

09/09/2024 - उदयपुर। भारती एयरटेल फाउण्डेशन द्वारा राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि फाउण्डेशन क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के माध्यम से राजस्थान राजकीय विद्यालयों में विभिन्न नवाचारों के बेहतर क्रियान्वयन कर शैक्षिक उत्कृष्टता निर्मित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
28वां भामाशाह सम्मान 2024, राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा और पंचायती राज विभाग के मंत्री मदन दिलावर और राज्य सरकार के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में उदयपुर, राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित किया गया, जिसमें भारती एयरटेल फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रमुख संदीप सारडा ने अपनी टीम के साथ से पुरस्कार प्राप्त किया। भारती एयरटेल फ ाउण्डेशन राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान, राजस्थान के साथ हाल ही में किये गये नवीन एमओयू के तहत् राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रभाव को और बढ़ाने हेतु संकल्पित है। इस नवीन एमओयू के तहत् फ ाउंडेशन द्वारा राज्य में शैक्षिक परिदृश्य को और ऊंचा उठाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अंतर्गत फ ाउण्डेशन द्वारा शिक्षकों के साथ जुड़ाव व संस्था प्रधान के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में जीवंत वातावरण निर्मित करने हेतु सहयोग किया जाना, साथ ही विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन को बढ़ावा देना, विद्यालय की विभिन्न प्रक्रियाओं संस्थागत करने एवं समुदाय की प्रभावशाली भागीदारी सुनिश्चित किया जाना शामिल है।

By : Meena Bapna



गीतांजली यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 6 को

05/09/2024 - उदयपुर। गीतांजली यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 6 सितंबर 2024 को स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इस समारोह में 844 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को डिग्री प्रदान की जाएगी, और 43 गोल्ड मेडल्स उन विद्यार्थियों को दिए जाएंगे जिन्होंने फाइनल परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। यह कार्यक्रम गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री, संस्कृति और पर्यटन, भारत सरकार की मुख्य आतिथ्य एवं गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
गीतांजली के निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह के अवसर पर स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक और डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, डॉ. एफ.एस. मेहता और डॉ. ए.ए. सैफी को उनके चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए Honoris Causa से Emeritus Professors की उपाधि दी जाएगी। समारोह में गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. एस.के. लुहाडिया और अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। रजिस्ट्रार मयूर रावल ने बताया कि सभी इंस्टिट्यूट संबंधित वैधानिक निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

By : Meena Bapna


1